Wednesday, 10 July 2013 15:30 |
बहराइच। गरीबी और तंगहाली के दौर से गुजर रहे गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त दो बार के विधायक भगौती प्रसाद का अस्पताल में जिंदगी के लिये संघर्ष आखिरकार कल सांसें थमने के साथ खत्म हो गया। वह करीब 78 वर्ष के थे। परिजनों के मुताबिक दलित बिरादरी के भगौती प्रसाद ने अपना पूरा जीवन ईमानदारी से जनता की सेवा में लगा दिया। वर्ष 1967 और 1969 में इकौना सुरक्षित सीट से भारतीय जनसंघ के टिकट पर विधायक चुने गये प्रसाद को बेहद मुफलिसी भरी जिंदगी गुजारनी पड़ी। प्रसाद ने वर्ष 2003 में अपने परिवार का खर्च चलाने के लिये गांव में एक नुक्कड़ पर चाय तथा चने की दुकान खोलनी पड़ी। पूर्व विधायक के पास सम्पत्ति के नाम पर करीब तीन एकड़ कृषि भूमि थी तथा पहले वह अपने गांव में एक झोपड़ी में रहते थे। कुछ साल पहले ग्राम पंचायत ने उनके बेटे को गरीबों को मिलने वाला इंदिरा आवास आवंटित कर दिया था, जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहते थे। |
Wednesday, July 10, 2013
पूर्व विधायक का निधन: कफन तक के लाले पड़े
पूर्व विधायक का निधन: कफन तक के लाले पड़े
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment