Follow palashbiswaskl on Twitter

ArundhatiRay speaks

PalahBiswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity No2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Jyoti basu is dead

Dr.B.R.Ambedkar

Friday, April 12, 2013

कहां गए देश के वो नौजवान जो दिल्ली रेप कांड पे मोमबत्तियां लेकर घुमा करते थे ??

कहां गए देश के वो नौजवान जो दिल्ली रेप कांड पे मोमबत्तियां लेकर घुमा करते थे ??



कहा गयी देश
की वो मीडिया जो दिनों रात सारे
चैनेलो पे एक ही न्यूज़ दिखाते
नहीं थकती थी ??
कहा गए देश के वो नौजवान जो दिल्ली रेप
कांड पे मोमबत्तिया लेकर घुमा करते थे ??
कहा गया देश का वो प्रसाशन
जो दामिनी के हत्यारों को सजा दिलाने
की बड़ी बड़ी कसमे खायी थी ??
कहा गए देश के वो नेता जो पीडिता के
परिवार की मदद में अपने आप को सबसे आगे
दिखाते थे ??
कहाँ गए ...............
........कहाँ गए ............... ........??
क्या राजधानी दिल्ली में हुआ बलात्कार
ही बलात्कार है ?? क्या ये सारे
मीडिया कर्मियों और नेताओ
की सवेदना सिर्फ दिल्ली तक ही सिमित
है ...........और बाकि देश के छोटे शहरो और
कस्बो मुहल्लों के गरीब परिवार
की लडकियों का बलात्कार उनकी नजर में
कोई अहमियत नहीं रखती क्युकी वहां उन्हें
फोकस होने का ज्यादा स्कोप
नहीं है ........??
राजस्थान के बाड़मेर के छोटे से कसबे,
रडवा गावं में हुयी एक गरीब BPL
परिवार की नाबालिक लड़की के साथ हुए
गैंग रेप के बाद हत्या की घटना से तो कम
से कम यही प्रतीत होता है !
31 मार्च को हुए इस गैंग रेप के बाद
पुलिस ने ना तो अब तक सारे
अपराधियों की गिरफ्तारी की है ,
ना ही पीड़ित परिवार
की सुरक्षा की कोई व्यवस्था की है !!
1. ना ही प्रसाशन ने गरीब परिवार
की कोई सहायता की है ना ही इसकी कोई
घोषणा की है
2. ना ही सरकार या अन्य
किसी पार्टी का कोई नेता पीड़ित
परिवार का हाल चाल पूछने गया और
3. ना ही मीडिया वालो ने इस खबर
को कोई तवज्जो दी ......
ऐसे में पीड़ित परिवार और गांव की इस
गरीब दामिनी को न्याय मिलने पर
सवालिया निशान है ??
आईये हम सब मिलकर इस सोये हुए प्रसाशन
कौर मीडिया को जगाये और पीड़ित
परिवार को न्याय दिलाने में मदद
करे ............... ....
<<...पीडित परिवार को न्याय दिलाने
के लिए कृपया अधिक से अधिक शेयर
करे ...>>
Like ·  · Share

No comments: