मेले में बिछुड़े हमारे सगे भाई राजीव नयन बहुगुणा का ऋतु आराधन
Senior journalist Rajiv Nayan Bahuguna singing holi song ...
song by rajiv nayan bahuguna and team - YouTube
Narendra singh Negi and Rajiv Nayan Bahuguna, Gairsain ...
Rajeev Nayan - YouTube
Pauri Journey (2) : पहाड़ की गोद में आराम - YouTube
GAIRSAIN : DREAM CAPITAL OF UTTARAKHAND - YouTube
Himanshu bahuguna - YouTube
Nayan singing - YouTube
Team Nayan!!! - YouTube
Nayan Singing - YouTube
ऋतु आराधन
----------------
सात अश्वों वाले स्यंदन के स्वामी ओ अति रथी देव ! बर्फ और तुषार वृष्टि होने दो , पर कोहरे की यह उलझन दूर करो दिन मणि । ठण्ड से भय नहीं , धुंध से समस्या है । ओ ऊष्मा के महा सागर , हिमालय की सम्पूर्ण बर्फ तुम्हारे मुकुट की ही मणि है । गेहूं और जौ के प्रौढ़ होते पौधों को अच्छे स्वास्थ्य का वरदान दो । दिल्ली में बैठ कर 20 हज़ार रूपये के लैपटॉप का 16 सहस्र किराया प्रति दिन दर्शाने वाले फ्राडे - आज़म को गठिया के प्रकोप से त्रस्त करो । शेष प्रजा के लिए रात के अलाव की लकड़ी दिन भर खूब सुखा तपा कर रखो सूर्य देव । जिनके पास कपड़े कम हैं , उनकी शाश्वत शरण इन दिनों तुम्ही हो । तुम समतावादी देवता को मुझ नास्तिक का अवनत नमन ।
मैंने वर्षों से कोई फ़िल्म नहीं देखी । भविष्य में देखने का भी कोई इरादा नहीं है । फ़िल्म देखना मैंने तब छोड़ा जब मुझे यह भान हुआ कि मैं तीन घण्टे तक एक अँधेरे हाल में मूर्खों , जेबकतरों और काम कुंठितों से घिरा हुआ बैठ कर स्वयं को उल्लू बनाता हूँ । इसी तरह मुझे क्रिकेट खेलना तो क्या , देखना भी नहीं आता । उससे भी मुक्त हूँ । जब मैं किसी को क्रिकेट देखते हुए चीखते , उछलते और सर पीटते पाता हूँ , तो उसे मनो चिकित्सक के पास जाने की सलाह देता हूँ । जब मैं भुत प्रेत में यकीन रखता था , तो मुझे पक्का विश्वास होता था कि क्रिकेट के दीवाने पर किसी प्रेत की छाया पड़ चुकी है ।इस तरह स्वयं को देश भक्त साबित करने का मेरे पास कोई ज़रिया नहीं है ।
No comments:
Post a Comment