From: reyaz-ul-haque <beingred@gmail.com>
Date: 2013/12/16
Subject: दलित आंदोलन के बुनियादी सिद्धांत - एक नजरिया
To: alok putul <alokputul@gmail.com>
जरूरत है एक ऐसे मजबूत दलित आंदोलन की जो ब्राह्मणवाद के अवशेषों से लड़ते हुए दूसरी सभी जातियों के मेहनतकश और शोषित वर्गों को भी साथ ले सके। दूसरी तरफ जरूरत है एक ऐसे कम्युनिस्ट आंदोलन की जो वर्गीय संघर्ष में सामाजिक व सांस्कृतिक भेदभाव के खिलाफ संघर्ष को शामिल करे। शोषण की दोनों ही धुरियों के खिलाफ एक साथ संघर्ष की आवश्यकता है। सबसे ज्यादा शोषित होने के कारण दलितों को इन दोनों तरह के संघर्षों में अगुवा होना पड़ेगा।
आनंद तेलतुंबड़े का एक जरूरी लेख
No comments:
Post a Comment