Follow palashbiswaskl on Twitter

ArundhatiRay speaks

PalahBiswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity No2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Jyoti basu is dead

Dr.B.R.Ambedkar

Monday, April 30, 2012

राहुल ने कार्यकर्ताओं को निराशा से उठकर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा

राहुल ने कार्यकर्ताओं को निराशा से उठकर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा

Monday, 30 April 2012 17:38

अमेठी, 30 अप्रैल (एजेंसी) कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की निराशा से उच्च्पर उठकर वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लक्ष्य में रखकर पूरे मनोयोग से काम करने की नसीहत दी है। 
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के गढ अमेठी और रायबरेली सहित पूरे प्रदेश में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर आज यहां पहुंचे राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान को सुरक्षित रखने और संगठन को मजबूत करने के वादे के साथ उनसे वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसकर अभी से जुटने की अपील की।
दौरे के पहले दिन समरौता में तिलोई विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के साथ तीन दौर की बातचीत के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं की बाते सुनी और विधानसभा चुनाव की निराशा से उच्च्पर उठकर आगे बढने के लिए ललकारा और कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं और शिकायतों पर पूरा ध्यान दिया जायेगा तथा उन्हें पूरा सम्मान भी मिलेगा। 
बैठक में शामिल रहे कई वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि आम तौर पर सौम्य दिखने वाले राहुल के तेवर सख्त दिखे और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओ की बात गंभीरता से सुनने के बाद नसीहत दी कि गांव में जनता के पास जाये और उन्हें केन््रद सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पूरी तरह अवगत करायें।   सूत्रों के अनुसार, कार्यकर्ताओं ने बैठक में जब राहुल का ध्यान पानी बिजली जैसी रोज की समस्याओं के बारे में खींचा गया तो उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार के विषय है और विधानसभा चुनाव में प्रदेश में पार्टी की सरकार बनाने के लिए बहुत मेहनत की थी, लेकिन वैसा नहीं हो पाया। 

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता राहुल से शिकायत की कि उनके आवेदन रद्दी की टोकरी में डाल दिये जाते है और पार्टी में 'दलालों' की तुती बोल रही है तथा कार्यकर्ता उपेक्षित है। 
सूत्रों के अनुसार, बैठक में सख्त दिखे राहुल ने स्थानीय स्तर पर पार्टी संगठन में व्यापक फेरबदल के भी संकेत दिये है। 
आज से शुरु हुए तीन दिवसीय अपने प्रवास के दौरान राहुल अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाले सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों तिलोई, सलोन, अमेठी, गौरीगंज और जगदीशपुर के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करके विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के कारणों की समीक्षा के साथ नगर निकाय और आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने वाले है।

No comments: