Follow palashbiswaskl on Twitter

ArundhatiRay speaks

PalahBiswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity No2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Jyoti basu is dead

Dr.B.R.Ambedkar

Monday, September 17, 2012

Fwd: press note on preparation of 19 sept convention against Congress, SP & IB in Lucknow



---------- Forwarded message ----------
From: rajiv yadav <rajeev.pucl@gmail.com>
Date: 2012/9/16
Subject: press note on preparation of 19 sept convention against Congress, SP & IB in Lucknow
To: Shah Nawaz <shahnawaz.media@gmail.com>


आतंकवाद के नाम पर कैद निर्दोषों का रिहाई मंच
सम्पर्क- लाटूश रोड लखनऊ
---------------------------------------------------

लखनऊ 16 सितम्बर/ आतंकवाद के नाम पर कैद निर्दोषों का रिहाई मंच 19
सितम्बर को बाटला हाउस फर्जी मुठभेड के चाथी बरसी पर कांग्रेस, सपा और
खुफिया एंजेसियों की साम्प्रदायिकता के खिलाफ सम्मेलन करेगा। रिहाई मंच
के मोहम्मद शुएब, शाहनवाज आलम और राजीव यादव ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में
बताया कि यूपी पे्रेस क्लब में होने वाले इस सम्मेलन में वरिष्ठ वामपंथी
नेता अतुल कुमार अंजान, वरिष्ठ पत्रकार अनिल चमडिया, इंडियन नेशनल लीग के
राष्टीय अध्यक्ष मो सुलेमान, पीयूसीएल झारखंड के महासचिव शशिभूषण पाठक,
वरिष्ठ समाजवादी नेता और मध्य प्रदेश रिहाई मंच से जुडे एडवोकेट नूर
मोहम्मद, प्रशांत राही, सउदी अरब से भारतीय खुफिया एजेंसियों द्वारा गायब
कर दिये गये दरभंगा के इंजीनियर फसीह महमूद की पत्नी निकहत परवीन समेत कई
पीडि़त परिवारों के लोग और सामाजिक कार्यकर्ता रहेंगे।

  रिहाई मंच के नेताओं ने कहा कि बाटला हाउस फर्जी एंकाउंटर अब सिर्फ
मानवाधिकार उत्पीड़न का मामला भर नहीं रह गया है बल्कि यह एक राजनीतिक
हत्या का मामला है जो भारतीय लोकतंत्र और उससे प्राप्त जीने के मूल भूत
अधिकारों पर कांग्रेस और खुफिया एजेंसियों के साम्प्रदायिक हमले को
दर्शाता है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुये कहा कि बाटला
हाउस फर्जी मुठभेड पर संसद में अपनी चुप्पी से उसने अपने असली
साम्प्रदायिक चेहरे को उजागर तो किया ही है आतंकवाद के नाम पर जेलों में
कैद निर्दोष मुस्लिम नौजवानों को छोडने के अपने चुनावी वादे से मुकर कर
मुसलमानों को ठगने का भी काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि इसीलिये रिहाई
मंच बाटला हाउस फर्जी मुठभेड की चैथी बरसी पर तमाम सेक्यूलर राजनीतिक
धाराओं के साथ कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और खुफिया एजंेसियों की
साम्प्रदायिकता के खिलाफ आम राय बनाते हुये सम्मेलन में राजनीतिक
प्रस्ताव पास करेगा।

 रिहाई मंच द्वारा 13 सितम्बर से 19 सितम्बर तक चलाया जा रहा खुफिया
एजेंसियों की साम्प्रदायिकता के खिलाफ जन जागरण अभियान फूलबाग, अमीनाबाद
और मौलवीगंज में भी जारी रहा। जिसमें गुफरान सिद्दीकी, तारिक शफीक,
शाहनवाज खान आदि शामिल रहे।

द्वारी जारी- शाहनवाज आलम, राजीव यादव
09415254919, 09452800752

No comments: