---------- Forwarded message ----------
From: rajiv yadav <rajeev.pucl@gmail.com>
Date: 2012/9/18
Subject: press note on candle march protest on batla house fake encounter lucknow gpo
To: rajiv yadav <rajeev.pucl@gmail.com>
आतंकवाद के नाम पर कैद निर्दोषों का रिहाई मंच
सम्पर्क- लाटूश रोड लखनऊ
---------------------------------------------------
बाटला हाउस फर्जी मुठभेड़ की चैथी बरसी की पूर्व संध्या पर प्रदर्शन
कल होगा कांग्रेस, सपा और खुफिया एजेंसियों की सांप्रदायिकता के खिलाफ सम्मेलन
लखनऊ 18 सितम्बर/ बाटला हाउस फर्जी मुठभेड़ को राजनीतिक हत्या मानते हुए उसकी न्यायिक जांच और आतंकवाद के नाम पर निर्दोषों की गिरफ्तारी के खिलाफ जीपीओ हजरतंगंज में आज सैकड़ों की संख्या में शहर के बुद्धिजीवियों ने कैंडिल मार्च प्रोटेस्ट किया। बाटला हाउस फर्जी मुठभेड़ पर जांच क्यों नहीं कांग्रेस सरकार जवाब दे, बाटला मसले पर संसद में खामोशी क्यों सपा जवाब दे, आतंकवाद के नाम पर कैद निर्दोषों की रिहाई क्यों नहीं सपा जवाब दे, खुफिया एजेंसियों की साम्प्रदायिकता मुर्दाबाद की तख्तियां लिए हुए प्रदर्शनकारियों ने प्रर्दर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जीपीओ से मोमबत्ती जुलूस निकाला जिसका समापन गांधी प्रतिमा पर हुआ। इस दौरान पर्चा वितरित करते हुए 19 सितम्बर को बाटला हाउस मुठभेड़ की चैथी बरसी पर प्रेस क्लब में आयोजित होने वाले कांग्रेस, सपा और खुफिया एंजेसियों की साम्प्रदायिकता के खिलाफ सम्मेलन में लोागों को आमंत्रित किया।
बाटला हाउस मुठभेड़ की चैथी बरसी की पूर्व संध्या पर आयोजित इस प्रदर्शन में संदीप पाण्डेय, प्रो0 रमेश दिक्षित, मुहम्मद शुएब, सिद्धार्थ कलहंस, ताहिरा हसन, अजय सिंह, राजेश कुमार , रणधीर सिंह सुमन, राकेश, केके वत्स, महेन्द्र सिंह, रेनू मिश्रा, किरन सिंह, हमीदा, डा0 सुव्रत गुप्ता, सुधा, सीमा रिजवी, अपूर्वा, गजाला, तारिक शफीक, मीना, हिना कौसर, डा0 नीरज, अंजनी गोपाल, डा0 प्रतीक, रस्तोगी, अजहरुद्ीन अंसारी, गुफरान सिद्किी, भन्ते करुणाशील, शैला, लक्ष्मण प्रसाद, शाहनवाज आलम, अविनाश चंचल, राजीव यादव आदि शामिल थे।
द्वारा जारी- संदीप पाण्डेय, मुहम्द शुएब
आतंकवाद के नाम पर कैद निर्दोषों का रिहाई मंच
सम्पर्क- 09415012666, 09415254919, 09452800752, 09415164845आतंकवाद के नाम पर कैद निर्दोषों का रिहाई मंच
सम्पर्क- लाटूश रोड लखनऊ
---------------------------------------------------
बाटला हाउस फर्जी मुठभेड़ की चैथी बरसी की पूर्व संध्या पर प्रदर्शन
कल होगा कांग्रेस, सपा और खुफिया एजेंसियों की सांप्रदायिकता के खिलाफ सम्मेलन
लखनऊ 18 सितम्बर/ बाटला हाउस फर्जी मुठभेड़ को राजनीतिक हत्या मानते हुए उसकी न्यायिक जांच और आतंकवाद के नाम पर निर्दोषों की गिरफ्तारी के खिलाफ जीपीओ हजरतंगंज में आज सैकड़ों की संख्या में शहर के बुद्धिजीवियों ने कैंडिल मार्च प्रोटेस्ट किया। बाटला हाउस फर्जी मुठभेड़ पर जांच क्यों नहीं कांग्रेस सरकार जवाब दे, बाटला मसले पर संसद में खामोशी क्यों सपा जवाब दे, आतंकवाद के नाम पर कैद निर्दोषों की रिहाई क्यों नहीं सपा जवाब दे, खुफिया एजेंसियों की साम्प्रदायिकता मुर्दाबाद की तख्तियां लिए हुए प्रदर्शनकारियों ने प्रर्दर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जीपीओ से मोमबत्ती जुलूस निकाला जिसका समापन गांधी प्रतिमा पर हुआ। इस दौरान पर्चा वितरित करते हुए 19 सितम्बर को बाटला हाउस मुठभेड़ की चैथी बरसी पर प्रेस क्लब में आयोजित होने वाले कांग्रेस, सपा और खुफिया एंजेसियों की साम्प्रदायिकता के खिलाफ सम्मेलन में लोागों को आमंत्रित किया।
बाटला हाउस मुठभेड़ की चैथी बरसी की पूर्व संध्या पर आयोजित इस प्रदर्शन में संदीप पाण्डेय, प्रो0 रमेश दिक्षित, मुहम्मद शुएब, सिद्धार्थ कलहंस, ताहिरा हसन, अजय सिंह, राजेश कुमार , रणधीर सिंह सुमन, राकेश, केके वत्स, महेन्द्र सिंह, रेनू मिश्रा, किरन सिंह, हमीदा, डा0 सुव्रत गुप्ता, सुधा, सीमा रिजवी, अपूर्वा, गजाला, तारिक शफीक, मीना, हिना कौसर, डा0 नीरज, अंजनी गोपाल, डा0 प्रतीक, रस्तोगी, अजहरुद्ीन अंसारी, गुफरान सिद्किी, भन्ते करुणाशील, शैला, लक्ष्मण प्रसाद, शाहनवाज आलम, अविनाश चंचल, राजीव यादव आदि शामिल थे।
द्वारा जारी- संदीप पाण्डेय, मुहम्द शुएब
आतंकवाद के नाम पर कैद निर्दोषों का रिहाई मंच
सम्पर्क- 09415012666, 09415254919, 09452800752, 09415164845
From: rajiv yadav <rajeev.pucl@gmail.com>
Date: 2012/9/18
Subject: press note on candle march protest on batla house fake encounter lucknow gpo
To: rajiv yadav <rajeev.pucl@gmail.com>
आतंकवाद के नाम पर कैद निर्दोषों का रिहाई मंच
सम्पर्क- लाटूश रोड लखनऊ
---------------------------------------------------
बाटला हाउस फर्जी मुठभेड़ की चैथी बरसी की पूर्व संध्या पर प्रदर्शन
कल होगा कांग्रेस, सपा और खुफिया एजेंसियों की सांप्रदायिकता के खिलाफ सम्मेलन
लखनऊ 18 सितम्बर/ बाटला हाउस फर्जी मुठभेड़ को राजनीतिक हत्या मानते हुए उसकी न्यायिक जांच और आतंकवाद के नाम पर निर्दोषों की गिरफ्तारी के खिलाफ जीपीओ हजरतंगंज में आज सैकड़ों की संख्या में शहर के बुद्धिजीवियों ने कैंडिल मार्च प्रोटेस्ट किया। बाटला हाउस फर्जी मुठभेड़ पर जांच क्यों नहीं कांग्रेस सरकार जवाब दे, बाटला मसले पर संसद में खामोशी क्यों सपा जवाब दे, आतंकवाद के नाम पर कैद निर्दोषों की रिहाई क्यों नहीं सपा जवाब दे, खुफिया एजेंसियों की साम्प्रदायिकता मुर्दाबाद की तख्तियां लिए हुए प्रदर्शनकारियों ने प्रर्दर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जीपीओ से मोमबत्ती जुलूस निकाला जिसका समापन गांधी प्रतिमा पर हुआ। इस दौरान पर्चा वितरित करते हुए 19 सितम्बर को बाटला हाउस मुठभेड़ की चैथी बरसी पर प्रेस क्लब में आयोजित होने वाले कांग्रेस, सपा और खुफिया एंजेसियों की साम्प्रदायिकता के खिलाफ सम्मेलन में लोागों को आमंत्रित किया।
बाटला हाउस मुठभेड़ की चैथी बरसी की पूर्व संध्या पर आयोजित इस प्रदर्शन में संदीप पाण्डेय, प्रो0 रमेश दिक्षित, मुहम्मद शुएब, सिद्धार्थ कलहंस, ताहिरा हसन, अजय सिंह, राजेश कुमार , रणधीर सिंह सुमन, राकेश, केके वत्स, महेन्द्र सिंह, रेनू मिश्रा, किरन सिंह, हमीदा, डा0 सुव्रत गुप्ता, सुधा, सीमा रिजवी, अपूर्वा, गजाला, तारिक शफीक, मीना, हिना कौसर, डा0 नीरज, अंजनी गोपाल, डा0 प्रतीक, रस्तोगी, अजहरुद्ीन अंसारी, गुफरान सिद्किी, भन्ते करुणाशील, शैला, लक्ष्मण प्रसाद, शाहनवाज आलम, अविनाश चंचल, राजीव यादव आदि शामिल थे।
द्वारा जारी- संदीप पाण्डेय, मुहम्द शुएब
आतंकवाद के नाम पर कैद निर्दोषों का रिहाई मंच
सम्पर्क- 09415012666, 09415254919, 09452800752, 09415164845आतंकवाद के नाम पर कैद निर्दोषों का रिहाई मंच
सम्पर्क- लाटूश रोड लखनऊ
---------------------------------------------------
बाटला हाउस फर्जी मुठभेड़ की चैथी बरसी की पूर्व संध्या पर प्रदर्शन
कल होगा कांग्रेस, सपा और खुफिया एजेंसियों की सांप्रदायिकता के खिलाफ सम्मेलन
लखनऊ 18 सितम्बर/ बाटला हाउस फर्जी मुठभेड़ को राजनीतिक हत्या मानते हुए उसकी न्यायिक जांच और आतंकवाद के नाम पर निर्दोषों की गिरफ्तारी के खिलाफ जीपीओ हजरतंगंज में आज सैकड़ों की संख्या में शहर के बुद्धिजीवियों ने कैंडिल मार्च प्रोटेस्ट किया। बाटला हाउस फर्जी मुठभेड़ पर जांच क्यों नहीं कांग्रेस सरकार जवाब दे, बाटला मसले पर संसद में खामोशी क्यों सपा जवाब दे, आतंकवाद के नाम पर कैद निर्दोषों की रिहाई क्यों नहीं सपा जवाब दे, खुफिया एजेंसियों की साम्प्रदायिकता मुर्दाबाद की तख्तियां लिए हुए प्रदर्शनकारियों ने प्रर्दर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जीपीओ से मोमबत्ती जुलूस निकाला जिसका समापन गांधी प्रतिमा पर हुआ। इस दौरान पर्चा वितरित करते हुए 19 सितम्बर को बाटला हाउस मुठभेड़ की चैथी बरसी पर प्रेस क्लब में आयोजित होने वाले कांग्रेस, सपा और खुफिया एंजेसियों की साम्प्रदायिकता के खिलाफ सम्मेलन में लोागों को आमंत्रित किया।
बाटला हाउस मुठभेड़ की चैथी बरसी की पूर्व संध्या पर आयोजित इस प्रदर्शन में संदीप पाण्डेय, प्रो0 रमेश दिक्षित, मुहम्मद शुएब, सिद्धार्थ कलहंस, ताहिरा हसन, अजय सिंह, राजेश कुमार , रणधीर सिंह सुमन, राकेश, केके वत्स, महेन्द्र सिंह, रेनू मिश्रा, किरन सिंह, हमीदा, डा0 सुव्रत गुप्ता, सुधा, सीमा रिजवी, अपूर्वा, गजाला, तारिक शफीक, मीना, हिना कौसर, डा0 नीरज, अंजनी गोपाल, डा0 प्रतीक, रस्तोगी, अजहरुद्ीन अंसारी, गुफरान सिद्किी, भन्ते करुणाशील, शैला, लक्ष्मण प्रसाद, शाहनवाज आलम, अविनाश चंचल, राजीव यादव आदि शामिल थे।
द्वारा जारी- संदीप पाण्डेय, मुहम्द शुएब
आतंकवाद के नाम पर कैद निर्दोषों का रिहाई मंच
सम्पर्क- 09415012666, 09415254919, 09452800752, 09415164845
No comments:
Post a Comment