Follow palashbiswaskl on Twitter

ArundhatiRay speaks

PalahBiswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity No2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Jyoti basu is dead

Dr.B.R.Ambedkar

Sunday, January 18, 2015

अच्छे दिन रिलायंस के डीजल विनियंत्रित और सब्सिडी रफूचक्कर तो खुल रहे हैं बंद पंप एक्सकैलिबर स्टीवेंस विश्वास

अच्छे दिन रिलायंस के

डीजल विनियंत्रित और सब्सिडी रफूचक्कर तो खुल रहे हैं बंद पंप

एक्सकैलिबर स्टीवेंस विश्वास


जैसे अडानी ने मोदी के चुनाव अभियान के पुष्पक रथ का इंतजाम करके भारत के सारे बंदरहगाह अपने नाम लिखा लिये हैं और बेदखली की बारी है।वैसे ही अच्छे दिन बहुरे हैं रिलायंस के जिननके मालिक मुकेस अंबानी और उनके बाई ने सबसे पहले वायब्रेंट गुजरात के मौके से अमेरिका के खारिज करने से पहले मनमोहन को खारिज करके नरेंद्र भाई मोदी की ताजपोशी की शुरुआत की थी।रिलायंस नें गुजरात के अबकी दफा वायब्रेंट महफिल में डेढ़ करोड़ के निवेस का एलान किया है।डालरों की बरसात होने लगी है।तो भागवत भारत सरकार को इजराइल की राह चलने का सबक पढ़ा रहे हैं।शत प्रतिशत हिंदुत्व के एजंडे का अनुमोदन करते हुए शाही राजकाज की शपथ लेकर भ्रष्टाचार विरोधी किरण बेदी दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने को तैयार हैं।

कैश सब्सिडी से जो बांसो उछल रहे हैं कि खाते में आ गयी रे नकदी,उनकी जानकारी के लिए सब्सिडी की वजह से जो रिलायंस समूहे के पेट्टोल पंप देश भर में बंद पड़े पड़े जंग खाने लगे थे वे वैश्विक बाजारों में तल की कीमतें घटने के बहना अपने सारे पंप खोल रहे हैं।बीस फीसद खुल भी गये हैं।डीजल कीमतों को नियंत्रणमुक्त किए जाने से उत्साहित रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने बंद पेट्रोल पंपों को फिर खोलना शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपने 1,400 बंद पेट्रोल पंपों में से 20 प्रतिशत शुरू कर दिए है, शेष को भी वह एक साल के भीतर चालू करेगी। इसी के मध्य उच्चतम न्यायालय ने मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की अंतिम रिपोर्ट पर जवाब देने के लिए छह सप्ताह का समय दिया है। कैग ने कृष्णा गोदावरी बेसिन में डी 6 कुओं की खुदाई के लिए कॉन्ट्रैक्टरों को किए गए भुगतान में अनियमितताएं पाई हैं। शीर्ष अदालत ने इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख 20 मार्च तय की है। इस दौरान न्यायालय कैग की रिपोर्ट पर रिलायंस के जवाब की समीक्षा करेगा। कैग ने अपनी रिपोर्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज को कुओं की खुदाई व केजी-डी 6 में कॉन्ट्रैक्टरों को किए गए भुगतान के 35.71 करोड़ डॉलर यानी लगभग 2,179 करोड़ रुपये के अनियमितताें पायी हैं।

पेट्रोल पंप नये सिरे से रिलायंस तब खोल रहा है जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का संचयी शुद्घ मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 4.5 फीसदी घटकर 5256 करोड़ रुपये रहा। पिछली तिमाही में कंपनी को 5,502 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। एकल आधार पर कंपनी का शुद्घ मुनाफा 7.72 फीसदी घटकर 5085 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मुनाफे में तिमाही और सालाना दोनों आधार पर गिरावट आई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुख्य वित्त अधिकारी आलोक अग्रवाल ने कहा, 'यह कठिन तिमाही रही। जिंस कारोबार में इस तरह का उतार-चढ़ाव काफी चुनौतीपूर्ण होता है और मार्जिन पर दबाव बनता है। बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है लेकिन हमारा रुख सतर्कता के साथ आशावादी है।' तेल कीमतों में सालाना आधार पर 40 फीसदी की गिरावट से कंपनी की आय पर व्यापक असर पड़ा है।

मोदी के एकल चुनाव प्रचार में सात सौ करोड़ खपाने की खबर आयी है,तो खर्च जाहिर है कई गुणा ज्यादा है क्योंकि मोदी निरंतर प्रचार अभियान पर है और पूरा भारत जीते बिना उनका प्रचार खत्म नहीं होने जा रहा है।जूत लेंगे तो हिंदुत्व का राजकाज कायम रखने के लिए फिर होगा लगातार प्रचार।

कारपोरेट वकील जेटली ने कह ही दिया है निवेशकों से कि सारे फैसले बजट में गहो कोी जरुरी नहीं है।धूम धड़ाके से रेलवे में सुधार की बात हो रही है।बैंकों को होल्डिंग कंपनियां बनाने की बात हो रही है।कोल इंडिया के विभाजन और विनिवेश की तैयारी है और दावा भी किया जा रहा है कि निजीकरण नहीं होगा। रेलवे का निर्माण में शत प्रतिशत एफडीआई है।

इंपास्ट्राक्चर में रिलायंस इंफ्रा का हिस्सा कितना होगा क्योकि अर्थव्यवस्था फिर बीस ट्रिलियन डालर की होनी है और डालरों के बेताज बादशाह बिना शक दरअसल मुकेश अंबानी हैं जो कल्कि अइवतारके राजसूययज्ञ में मुख्य पुरोहित हैं।गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आगामी एक से डेढ़ साल में अपने विभिन्न प्रकार के कारोबार में एक लाख करोड़ रुपये के नए निवेश की रविवार को घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। रिलायंस अपने इस निवेश से पेट्रोरसायन कारोबार की उत्पादन क्षमता का विस्तार करने के साथ-साथ चिर प्रतीक्षित 4-जी ब्राडबैंड नेटवर्क सेवा शुरू करेगा और सरकार के 'मेक इन इडिया' और 'डिजिटल इंडिया पहल' में योगदान करेगा।


गौरतलब है कि डीजल कीमतों को नियंत्रणमुक्त किए जाने से उत्साहित रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने बंद पेट्रोल पंपों को फिर खोलना शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपने 1,400  बंद पेट्रोल पंपों में से 20  प्रतिशत शुरू कर दिए है,  शेष को भी वह एक साल के भीतर चालू करेगी। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा भारी सब्सिडी वाला ईंधन बेचे जाने की वजह से निजी क्षेत्र की कंपनी को अपने ईंधन स्टेशनों को बंद करना पड़ा था।


देश में निजी क्षेत्र की रिफाइनरी कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा एस्सार आयल लि शामिल है। 2006  तक इन कंपनियों ने डीजल के 17  प्रतिशत व पेट्रोल के 10 प्रतिशत घरेलू खुदरा बाजार पर कब्जा कर लिया था। लेकिन इसके बाद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा भारी सब्सिडी वाला ईंधन बेचे जाने की वजह से निजी क्षेत्र की कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।


रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद निवेशक प्रस्तुतीकरण में कहा,  230  पेट्रोल पंप पहले ही खोले जा चुके हैं। हमारी योजना एक साल में पूरे नेटवर्क को चालू करने की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मार्च,  2008  के आसपास भारी नुकसान की वजह से अपने 1,432  पेट्रोल पंप बंद कर दिए थे। सरकार ने जून,  2010  में पेट्रोल कीमतों को नियंत्रणमुक्त किया था। उसके बाद एस्सार खुदरा क्षेत्र में फिर उतर गई थी। वह अपने 1,400  आउटलेट्स से मुख्य रूप से पेट्रोल की बिक्री कर रही है। देश में सबसे ज्यादा खपत वाले ईंधन डीजल को पिछले साल नियंत्रणमुक्त किया गया था। उसके बाद से निजी क्षेत्र की कंपनियां एक बार फिर खुदरा बाजार में उतरने लगी हैं।


No comments: