Uday Prakash
भाजपा मंत्री ने रोहित वेमुला को 'एंटी-नेशनलिस्ट' और 'कास्टिस्ट' कहा था।
प्रधानमंत्री ने रोहित की आत्महत्या पर भावुकता के साथ कहा ' माँ भारती ने अपना लाल खो दिया। '
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने मुस्कुराते हुए बयान दिया, ' रोहित वेमुला तो दलित था ही नहीं। '
राहुल गांधी ने रोहित की माँ के हाथ से जूस पीकर अपना एक दिन का अनशन तोड़ा और छात्रों के साथ रोहित के जन्मदिन पर आयोजित कैंडल मार्च में हिस्सा लिया।
भाजपा प्रवक्ता गड़करी ने कहा, 'राहुल गांधी संसद में राजनीति करें, विश्वविद्यालयों को राजनीति का अड्डा न बनायें।'
भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा, 'चुनाव आने दीजिये, जनता इनको ख़ाक में मिला देगी। '
दिल्ली में भाजपा शासित नगरनिगम ने सड़कों पर कूड़ा फैला कर 'स्वच्छता अभियान' के पीछे की असली राजनीति को उजागर किया।
बाक़ी सब आप जानते ही हैं।
No comments:
Post a Comment