Follow palashbiswaskl on Twitter

ArundhatiRay speaks

PalahBiswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity No2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Jyoti basu is dead

Dr.B.R.Ambedkar

Friday, November 20, 2009

शीर्ष कहानियां

शीर्ष कहानियां

..जब प्रियंका ने संभाली ड्राइविंग सीट

याहू! भारत - ‎46 मिनट पहले‎
अमेठी। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी शुक्रवार को अपनी बहन प्रियंका वाड्रा के साथ अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे। फुर्सतगंज हवाई अड्डे से प्रियंका ने खुद कार की स्टेयरिंग संभाल ली। कार में राहुल भी थे। कार्यक्रमों में राहुल ने कहा कि विकास का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। इसी मकसद से वह काम कर रहे हैं। शुक्रवार पूर्वान्ह 11 बजे सुल्तानपुर जिले के फुर्सतगंज हवाई अड्डे पर राहुल और प्रियंका का ...

मनु शर्मा के पैरोल पर सरकार की खिंचाई

याहू! भारत - ‎3 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। जेसिका लाल हत्याकांड में दोषी मनु शर्मा को पैरोल दिए जाने के तरीके पर आपत्ति जताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने उच्चस्तरीय संपर्क वाले दोषियों को खास तवज्जो देने पर शुक्रवार को दिल्ली सरकार की खिंचाई की। न्यायमूर्ति कैलाश गंभीर ने कहा कि सामान्य मामलों में सरकार किसी दोषी के पैरोल आवेदन पर फैसला करने में तीन से छह महीने लेती है लेकिन मनु शर्मा के मामले में सरकार ने 20 दिन के भीतर याचिका को स्वीकार कर लिया। ...

झारखंड में सामान्य हुआ रेल यातायात

याहू! भारत - ‎46 मिनट पहले‎
चक्रधरपुर, जागरण संवाददाता। झारखंड में नक्सलियों द्वारा यात्री ट्रेन उड़ाए जाने से रुका रेल यातायात शुक्रवार शाम को सामान्य हो गया। रेलवे परिचालन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक डाउन लाइन पर तीन बजकर पैंतीस मिनट पर आएचई तार जोड़े जाने के बाद एक मालगाड़ी चलाई गई। इसके बाद दक्षिण बिहार एक्सप्रेस को रवाना किया गया। तत्पश्चात शाम करीब सात बजे अप लाइन को भी चालू कर दिया गया। इससे पहले रेल मंत्री ममता बनर्जी ने नई दिल्ली से ...

ताज़ा समाचार

याहू! जागरण -
 ‎36 मिनट पहले‎ - In English
नवभारत टाइम्स -
 ‎2 घंटे पहले‎ - In English
That's Hindi -
 ‎1 घंटा पहले‎ - In English
नवभारत टाइम्स -
 ‎2 घंटे पहले‎ -
याहू! भारत -
 ‎57 मिनट पहले‎ - In English
वेबदुनिया हिंदी -
 ‎1 घंटा पहले‎ -
प्रभात खबर -
 ‎2 घंटे पहले‎ - In English
याहू! भारत -
 ‎46 मिनट पहले‎ - In English

कराची में है तालिबान प्रमुख मुल्ला उमर !

That's Hindi - ‎1 घंटा पहले‎
मुल्ला उमर ने ओसामा बिन लादेन और अलकायदा के अन्य नेताओं को उस समय पनाह दी थी, जब उन्होंने अमेरिका में 9/11 के हमले की साजिश रची थी। मुल्ला उमर अफगानिस्तान के क्वे टा में रह रहा था। अफगानी तालिबान शूरा (परिषद) का मुख्यालय वहीं पर स्थित था। लेकिन अमेरिका ने जब वर्ष 2001 में अफगानिस्तान पर हमला किया तो वह कंधार को छोड़कर अन्यत्र चला गया। अमेरिकी खुफिया विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों और सीआईए के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ने द ...

अफगानिस्तान में बम हमले में 23 लोगों की मौत

नवभारत टाइम्स - ‎2 घंटे पहले‎
हेरात।। अमेरिका के नेतृत्व में युद्ध के नौ वर्ष बाद हामिद करजई के राष्ट्रपति पद पर दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही अफगानिस्तान में आज हुए बम हमलों में 23 लोगों की मौत हो गई। करजई के शपथ लेने के बाद हुए हमलों में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण पश्चिमी प्रांत फराह की राजधानी में मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें 15 व्यक्तियों की मौत हो गई। इससे पहले सड़क किनारे हुए एक अन्य विस्फोट ...

वीजा नत्थी नहीं हो तो मीरवाइज की चीन यात्रा पर ऐतराज नहीं (लीड-2)

That's Hindi - ‎1 घंटा पहले‎
हाल के दिनों में चीनी दूतावास ने चीन यात्रा करने वाले कश्मीरवासियों के पासपोर्ट के साथ नत्थी किया हुआ वीजा जारी किया है। एक स्वयंसेवी संगठन के निमंत्रण पर मीरवाइज की 28 नवंबर को ईद के बाद चीन और पाकिस्तान जाने की योजना है। विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने संसद भवन के बाहर पत्रकारों से कहा, "वह जहां कहीं भी जाना चाहते हैं, वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं।" इसके कुछ समय बाद विदेश सचिव निरूपमा राव ने मंत्रालय की ओर से स्थिति स्पष्ट ...

गóो के मूल्य पर सरकार झुकी, विपक्ष संतुष्ट (लीड-2)

That's Hindi - ‎1 घंटा पहले‎
संसद भवन में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के घटक दलों की बैठक में सरकार ने गन्ना मूल्य (नियंत्रण) अध्यादेश से विवादित अंश को हटाने का फैसला किया, जिसके तहत राज्य सलाहकार मूल्य (एसएपी) और फेयर एंड रिम्युनेरेटिव प्राइस (एफआरपी) के बीच के अंतर का भुगतान राज्य सरकारों से करने को कहा गया था, लेकिन राज्य सरकारें इसके लिए बाध्य नहीं थी। इस बैठक के बाद फैसले के बारे में अन्य दलों के नेताओं को सूचित किया गया। ...

बातचीत से ही हल होगी नक्सल समस्या

याहू! भारत - ‎57 मिनट पहले‎
धनबाद, जागरण संवाददाता। झारखंड के चुनावी दौरे पर पहुंची कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कहा कि बातचीत से ही नक्सलवाद की समस्या का समाधान निकल सकता है। हिंसा का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है। इसलिए पहले शांति का वातावरण बनाना होगा, जिसमें समस्याओं पर बातचीत की शुरुआत हो सके। सोनिया शुक्रवार को स्थानीय गोल्फ ग्राउंड पर चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं। इसके बाद उन्होंने दुमका में भी चुनावी सभा को संबोधित ...

इंदिरा की देशभक्ति सदैव स्मरणीय

दैनिक भास्कर - ‎51 मिनट पहले‎
गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी की ओर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष महावीर शर्मा ने कहा कि श्रीमती गांधी को उनकी पराक्रमता, प्रतिबद्धता और देशभक्ति के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। क्योंकि उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए हमेशा काम किया और अपनी कुर्बानी दी। वे त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति थीं। ...

सिर्फ 19 रुपये में पुराना नंबर रखना संभव

याहू! जागरण - ‎36 मिनट पहले‎
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। अगर आप एक मोबाइल कंपनी की सेवाएं छोड़ कर किसी दूसरी कंपनी का कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आपको केवल एक मुश्त 19 रुपये खर्च करने होंगे। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण [ट्राई] ने शुक्रवार को इस बारे में साफ निर्देश दूरसंचार कंपनियों को दे दिए। इस निर्देश के मुताबिक नंबर पोर्टबिलिटी की सुविधा लेने वाले ग्राहकों को पुराने नंबर जारी रखने के लिए 19 रुपये का भुगतान करना होगा। महानगरों सहित 'ए' श्रेणी के ...

एसएमएस शुल्क कम करें कंपनियाँ-राजा

वेबदुनिया हिंदी - ‎1 घंटा पहले‎
दूरसंचार मंत्री ए. राजा ने मोबाइल ऑपरेटर्स से कहा है कि प्रति सेकंड एक पैसा कॉल दर करने के बाद वे एसएमएस शुल्क में भी कटौती करें। दूरसंचार उपभोक्ताओं का आँकड़ा 50 करोड़ होने पर आयोजित एक समारोह में राजा ने कहा नई कंपनियों की ओर से बढ़ती प्रतिस्पर्धा और बेहतर तकनीक आने से कॉल चार्ज में काफी कटौती हुई है। मेरा मानना है कि एसएमएस शुल्क में भी ऐसा हो सकता है। (भाषा)

जांच के बाद हेडली को लाया जा सकता है भारत

दैनिक भास्कर - ‎12 घंटे पहले‎
नई दिल्ली. लश्करे तैयबा के अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली और तहव्वुर हुसैन राणा को जांच के बाद भारत लाया जा सकता है। इस मुद्दे पर केंद्रीय विदेशी मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा है कि जांच के बाद प्रत्यर्पण के बाद बातचीत शुरु की जाएगी। इसी के साथ विदेश मंत्री ने कहा कि मुंबई हमलों में इन दोनों का हाथ संकेत मिल रहे हैं। दूसरी ओर, शिकागो में इन दोनों से जुड़े पाक सेना के एक पूर्व अधिकारी को वहां गिरफ्तार कर लिया गया है। ...

शिवसैनिकों का मराठी टीवी चैनल के दफ्तर पर हमला

नवभारत टाइम्स - ‎2 घंटे पहले‎
शिवसैनिकों ने शुक्रवार को मराठी न्यूज चैनल 'आईबीएन-लोकमत' के मुंबई और पुणे के ऑफिसों पर हमला करके मारपीट की और तोड़फोड़ की। चैनल की एक ओबी वैन पर भी पथराव किए जाने की खबर है। दोनों जगहों से करीब 17 शिवसैनिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिवसेना नेता संजय राऊत ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए आरोप लगाया है कि चैनल शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल रहा था। इसे सहन नहीं किया जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री ...

आतंक की राह पर कुर्बान

प्रभात खबर - ‎2 घंटे पहले‎
आमिर -काजोल की फना और जॉन-कैटरीना की न्यूयॉर्क की तरह सैफ-करीना की कुर्बान भी आतंकवाद के बैकग्राउंड पर बनी फिल्म है. 9/11 के बाद अमेरिका में मुसलमानों की स्थिति और अमेरिका के खिलाफ मुसलमानों के गुस्से को इस फिल्म में अच्छी प्रकार दिखाया गया हैं. कहानी पुरानी होते हुए भी कलाकारों के दमदार एक्िटंग और उम्दा स्क्रीनप्ले से फिल्म देखने योग्य बन पड़ी है. फिल्म थोड़ी लंबी है और कई स्थानों पर काफी स्लो. फिल्म को ऐडट की काफी आवश्यकता ...

विंदु को घूंसा मारना है और राजू को तमाचा: कमाल खान

नवभारत टाइम्स - ‎१९-११-२००९‎
अपने गलत व्यवहार की वजह से बिग बॉस के घर से बाहर हुए कमाल खान एक बार फिर से बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड से एंट्री करने जा रहे हैं। कमाल की यह एंट्री भले ही लोगों के लिए चौंकाने वाली हो, लेकिन खुद कमाल को इस बात का पूरा भरोसा था कि वह एक न एक दिन बिग बॉस के घर में वापस जाएंगे। वह कहते हैं, 'इस शो को जो लोग देख रहे हैं, वह जानते हैं कि मैं गलत नहीं था। मेरी गलती नहीं थी, इसलिए मैं वापस जा रहा हूं।' तो क्या शो में कमाल की वापसी उनकी ...

अब तेंदुलकर को है 13 हजार टेस्ट रनों का इंतजार

That's Hindi - ‎1 घंटा पहले‎
क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में शुमार तेंदुलकर ने शुक्रवार को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 30000 रनों का आंकड़ा छूने के साथ-साथ अपना 43वां टेस्ट शतक भी पूरा किया। 15 नवंबर, 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय करियर के 21वें वर्ष में अपने प्रवेश का धूमधाम से आगाज किया। तेंदुलकर 211 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से 100 रन बनाकर नाबाद लौटे। ...

खली पंजाब पुलिस से करेंगे दो-दो हाथ

याहू! भारत - ‎46 मिनट पहले‎
जालंधर। वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट [डब्ल्यूडब्ल्यूई] में अपनी फौलादी ताकत से दुनिया भर में धूम मचाने वाले दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली अपनी नौकरी बचाने के लिए पंजाब पुलिस के साथ दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। खली का कहना है कि वह पंजाब पुलिस के साथ अपनी लड़ाई में पहला दौर बेशक हार गए है, लेकिन उनकी लड़ाई जारी रहेगी। आखिरकार जीत उन्हीं की होगी। खली ने अपनी लड़ाई जारी रखने का ऐलान करते हुए कहा, 'देखते जाइए आगे-आगे होता है क्या। ...

रोचक होगी टेस्ट श्रृंखला : धौनी

That's Hindi - ‎1 घंटा पहले‎
दोनों टीमों के बीच सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच बेनतीजा समाप्त हुआ। भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर ने शानदार शतक लगाकर श्रीलंका की पारी की जीत हासिल करने की हसरतों पर पानी फेर दिया। मैच समाप्ति के बाद धौनी ने कहा, "हमें अपने खेल पर नियंत्रण रखने की जरूरत थी और हम सफलतापूर्वक ऐसा करने में सफल रहे। हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व है।" धौनी के मुताबिक बाकी बचे दो मुकाबलों को देखते हुए इस ...

कोड़ा के सहायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎2 घंटे पहले‎
प्रवर्तन निदेशालय के हाथ मजबूत करते हुए यहां की एक अदालत ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के सहायक विनोद सिन्हा के खिलाफ करोड़ों रुपये के अवैध निवेश और हवाला मामले में गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है । आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के आवेदन के बाद अदालत ने मनी लांड्रिंग निरोधक कानून के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कई बार समन जारी होने के बावजूद सिन्हा और कोड़ा का अन्य सहायक संजय चौधरी ...

नौसेना में पहली बार शामिल हुईं दो महिला अधिकारी

एनडीटीवी खबर - ‎4 घंटे पहले‎
देश की सशस्त्र सेनाओं के इतिहास में पहली बार दो महिला विमान चालकों को शुक्रवार को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। आईएनएस गरुड़ में आयोजित भव्य समारोह में रीयर एडमिरल सुधीर पिल्लई ने सब लेफ्टिनेंट सीमा रानी शर्मा तथा अम्बिका हुड्डा को 'विंग्स' प्रदान किए। नौसैनिक विमानन के 56 वर्ष के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब महिला अधिकारियों को मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट :एमपीए: के बेड़े में पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल किया गया है ...

पूर्व केंद्रीय मंत्री बी. शंकरानंद का निधन

That's Hindi - ‎3 घंटे पहले‎
परिवार के सदस्यों के मुताबिक शंकरानंद का निधन बेलगाम स्थित एक निजी अस्पताल में हुआ। किडनी में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें 18 नवम्बर को अस्पताल में दाखिल कराया गया था। शंकरानंद आठ बार लोकसभा के लिए चुने गए थे। लोकसभा में वह चिक्कोडी संसदीय क्षेत्र प्रतिनिधित्व करते थे। वर्ष 1996 के लोकसभा चुनाव में वह हार गए थे और तभी से वह सक्रिय राजनीति से दूर हो गए थे। शंकरानंद बहुचर्चित बोफोर्स कांड की जांच के लिए गठित की गई संसदीय ...


--
Palash Biswas
Pl Read:
http://nandigramunited.blogspot.com/

No comments: