Follow palashbiswaskl on Twitter

ArundhatiRay speaks

PalahBiswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity No2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Jyoti basu is dead

Dr.B.R.Ambedkar

Monday, July 13, 2009

सामूहिक विवाह में कौमार्य परीक्षण, 14 दुल्हन गर्भवती!

सामूहिक विवाह में कौमार्य परीक्षण, 14 दुल्हन गर्भवती!
एजेंसी Monday, July 13, 2009 18:28 [IST]  

test भोपाल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में हुए सामूहिक विवाह समाहोर में वहां मौदूद सभी दुल्हनों के कौमार्य परीक्षण का आदेश दिया गया था जिसमें भाग ले रही 152 दुल्हनों का वर्जीनिटी और प्रेगनेंसी टेस्ट किया गया। इस टेस्ट में 14 लड़कियां ऐसी निकली जो गर्भवती थी।

गरीब लोगों की लड़कियों के विवाह में मदद के लिए मुख्यमंत्री कल्याण योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीब लोगों की लड़कियों की शादी के लिए यह योजना बनाकर सहायता कर रहे हैं। इस योजना के तहत विवाह समारोह में आ रहे सारे खर्चे को सरकार वहन करती है। सरकार विवाहित जोड़ों को 5 हजार रुपए की सामग्री भी भेंट स्वरुप देती है।

30 जून को हुए सामूहिक विवाह समारोह में दुल्हनों ने वरमाला पहनाकर अपने-2 जीवनसाथी का चुनाव किया लेकिन इसके पहले सामूहिक विवाह के आयोजकों ने समारोह को एकाएक रोक दिया था और विवाह में भाग ले रही 152 दुल्हनों के प्रेगनेंसी टेस्ट का आदेश दे डाला। शहडोल जिले के हॉस्पिटल की रीना गौतम ने बताया कि रिपोर्ट में 14 लड़कियां के गर्भवती होने के साफ संकेत मिले हैं। जिसके बाद यह मालूम पड़ता है कि ये लड़कियां उम्रदराज हैं।

सूत्रों के अनुसार घटना स्थल पर स्थानीय विधायक सुंदर सिंह और जिलाधिकारी भी मौजूद थे। जांच के बाद 152 लड़कियों में से 138 लड़कियों का विवाह संपन्न कराया गया।

एक स्थानीय व्यक्ति के मुताबकि, कुछ दलालों ने पैसा लेकर इन प्रेगनेंट लड़कियों को कम उम्र बताकर शादी समारोह में शामिल करवाया था। इन लड़कियों के परिवार वालों से दलाल अच्छा-खासा पैसा लेते थे और यह लालच देते थे कि डरने की कोई बात नहीं शादी बड़े आराम से हो जाएगी। जिसके बाद इस बात की भनक स्थानीय अधिकारियों को लग गई और फिर तुरंत कार्रवाई करते हुए विवाह समारोह में शामिल सभी लड़कियों का कौमार्य टेस्ट करने का आदेश दे दिया गया।

सामूहिक विवाह में भाग ले रही एक लड़की ने बताया कि सबसे पहले तो अधिकारियों के आदेश की उन्होंने आलोचना की लेकिन जब अधिकारियों ने बताया कि टेस्ट के बाद ही विवाह समारोह में प्रवेश हो पाएगा तो मजबूरन टेस्ट के दौर से गुजरना पड़ा।

शहड़ोल के जिलाधिकारी नीरज ने बताया कि इस जांच के लिए हमने योग्य अधिकारियों की टीम बनाई है, जिसके बाद दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

दैनिक हिन्दुस्तान

 
शीर्ष समाचार
अद्यतित10 मिनट पहले

श्रीधरन ने इस्तीफा वापस लिया

याहू! भारत - ‎2 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। डीएमआरसी के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि मेट्रो प्रमुख ई. श्रीधरन ने सोमवार को अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। श्रीधरन ने आज डीएमआरसी के मुख्यालय में रोज की तरह अपनी नियमित सेवाओं का निर्वहन किया। इससे एक दिन पहले दिल्ली मेट्रो के निर्माणस्थल पर हुए हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बाराखंबा रोड स्थित मेट्रो भवन पहुंचने से पहले श्रीधरन ने जमरूदपुर स्थित दुघर्टनास्थल का ...

कौमार्य परीक्षण, 14...

दैनिक भास्कर - ‎1 घंटा पहले‎
भोपाल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में हुए सामूहिक विवाह समाहोर में वहां मौदूद सभी दुल्हनों के कौमार्य परीक्षण का आदेश दिया गया था जिसमें भाग ले रही 152 दुल्हनों का वर्जीनिटी और प्रेगनेंसी टेस्ट किया गया। इस टेस्ट में 14 लड़कियां ऐसी निकली जो गर्भवती थी। गरीब लोगों की लड़कियों के विवाह में मदद के लिए मुख्यमंत्री कल्याण योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीब लोगों की ...

छत्तीसगढ़ नरसंहार: पुलिस पर पेड़ों से गोलीबारी

जोश 18 - ‎3 घंटे पहले‎
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के मदनवाड़ा के पास कल हुई नक्सली मुठभेड़ में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार चौबे के शहीद होने की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई और पुलिस के जवानों की लाशें देखकर पुलिस जवान एवं उनके परिजन अपने आंसू नहीं रोक पाए। जंगलों में नक्सलियों से लोहा ले रहे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों के लिए दोपहर में भेजा गया गोला बारुद जब कम पड़ने लगा तो आपात स्थिति में ...

नासा ने एंडेवर का प्रक्षेपण फिर टाला

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎4 घंटे पहले‎
अमेरिकी अंतरिक्ष एज्ोंसी नासा ने केनेडी अंतरिक्ष केंद्र के निकट हुई हल्की बारिश की वज्ाह से एंडेवर का प्रक्षेपण सोमवार तक के लिए टाल दिया है। पहले इस अंतरिक्ष शटल का प्रक्षेपण रविवार को होना था। समाचार एज्ोंसी सिन्हुआ के मुताबिक नासा के एक अधिकारी ने रविवार को बताया, ''हमारा दल प्रक्षेपण के लिए तैयार है लेकिन मौसम खराब है। इस समय हम प्रक्षेपण नहीं कर सकते।'' गौरतलब है कि अब एंडेवर का प्रक्षेपण सोमवार को स्थानीय ...

बेस्टाइल डे पर मनमोहन होंगे मुख्य अतिथि

दैनिक जागरण - ‎51 मिनट पहले‎
पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस [बेस्टाइल डे] के मौके पर मंगलवार को यहां होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। साथ ही भारतीय सैनिक फ्रांस के अपने समकक्षों के साथ परेड में भी शामिल होंगे। भारत के सैनिकों का इस परेड में भाग लेना देश के प्रति फ्रांस की ओर से दिए जाने वाले विशेष सम्मान का प्रतीक होगा। सिंह फ्रांस के इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने वाले पहले भारतीय नेता होंगे। ...

जापान में संसद भंग, मध्यावधि चुनाव

डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎39 मिनट पहले‎
जापान के प्रधानमंत्री तारो आसो ने सोमवार को अचानक ही देश की संसद को भंग कर अगले महीने चुनाव करने की घोषणा कर डाली. आसो 21 जुलाई को जापान संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा को भंग करेंगे, इससे पहले आसो की पार्टी राजधानी टोकियो शहर के महानगरीय चुनावों में हार गई थी. जापान के प्रधानमंत्री तारो आसो ने वहां की संसद को भंग कर अगले महीने चुनाव कराने की घोषणा की है. इससे पहले आसो की लिबरल डेमोक्रैटिक पार्टी को रविवार के टोकियो ...

प्रोफेसर सभरवाल हत्याकांड: छह आरोपी बरी

जोश 18 - ‎3 घंटे पहले‎
नागपुर। मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर के एक कॉलेज परिसर में वर्ष 2006 में छात्रों के हंगामे के दौरान मारे गए प्रोफेसर हरभजन सिंह सभरवाल की हत्या के आरोप से आज नागपुर की जिला अदालत ने छह आरोपी छात्रों को बरी कर दिया। प्रोफेसर सभरवाल के पुत्र हिमांशु सभरवाल ने बताया कि अदालत ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) से संबद्ध सभी छह आरोपी छात्रों को सबूतों के अभाव में उनके पिता की हत्या के आरोप से बरी कर दिया है। ...

ममता के खिलाफ पटना के पास छात्रों का विरोध

आज तक - ‎4 घंटे पहले‎
रेलवे की नौकरियों में स्थानीय लोगों को 50 फीसदी आरक्षण दिए जाने के रेलमंत्री ममता बनर्जी के एलान के खिलाफ सोमवार को बिहार में छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. पटना से 60 किलोमीटर दूर बाढ़ में सैकड़ों की तादाद में छात्र रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, और रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया. स्टेशन से आने जाने वाली तमाम गाड़ियां काफी देर तक स्टेशन से निकल ही नहीं पाईं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि रेलवे की भर्तियों में स्थानीय लोगों के ...

ईवीएम पर आडवाणी से सहमत नहीं नीतीश

याहू! भारत - ‎2 घंटे पहले‎
पटना [जागरण ब्यूरो]। जद [यू] और भाजपा भले ही राजग का हिस्सा हों, लेकिन अहम मसलों पर इन पार्टियों के नेताओं की राय नहीं मिलती। ताजा मामला ईवीएम [इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन] में गड़बड़ी के आरोप का है। एक तरफ जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी की हार के लिए ईवीएम मशीनों की गड़बड़ी को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं नीतीश कुमार का कहना है कि हार का ठीकरा इस मशीन पर नहीं फोड़ा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ...

ग्लोबल कमजोरी से दलाल स्ट्रीट हलाल

दैनिक जागरण - ‎37 मिनट पहले‎
मुंबई। ग्लोबल बाजार की कमजोरी और कंपनियों के तिमाही नतीजों को लेकर आशंका ने दलाल स्ट्रीट को लगातार चौथे दिन नीचे धकेल दिया। फंडों की बिकवाली के दबाव में बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स सोमवार को 103.90 अंक यानी 0.77 फीसदी गिरकर 13400.32 पर बंद हुआ। इस दिन नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 4000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया। यह 29.85 अंक के नुकसान के साथ 3974.05 पर बंद हुआ। एशियाई शेयर बाजारों में एक से 3.5 फीसदी तक की गिरावट देख ...

जेट एयरवेज ने की 150 की छुंट्टी

याहू! भारत - ‎2 घंटे पहले‎
मुंबई। एविएशन क्षेत्र पर मंदी की चोट से कंपनियों से ज्यादा कर्मचारी घायल हो रहे हैं। ताजा मामले में देश की दिग्गज एविएशन कंपनी जेट एयरवेज ने अपने देश भर के 150 ट्रेनी टेक्नीशियनों को निकाल बाहर किया है। हालांकि कंपनी ने केवल 43 प्रशिक्षुओं को हटाने की बात मानी है। बीते साल दिसंबर में कंपनी ने 1600 कर्मचारियों की छुंट्टी कर दी थी। इसके बाद मचे राजनीतिक बवाल के चलते कंपनी को इन्हें वापस लेना पड़ा था। छंटनी का शिकार बने एक ...

गैमन के शेयरों में गिरावट

दैनिक जागरण - ‎3 घंटे पहले‎
मुंबई। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन [डीएमआरसी] के लिए गैमन इंडिया द्वारा बनाए जा रहे पुल के एक हिस्से के गिरने के बाद कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के प्रस्ताव से निर्माण कंपनी के शेयरों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। गैमन के शेयर शुक्रवार को 161.20 रुपये पर बंद हुए थे और सोमवार सुबह 136.50 रुपये के स्तर पर खुले। इसके शीघ्र बाद उनमें और गिरावट दर्ज की गई और वे 133 रुपये पर पहुंच गए। समूह की एक अन्य लिस्टेड कंपनी गैमन इंफ्रास्ट्रक्चर ...

मुझे छोटे स्कर्ट पहनने की जरूरत नहीं : कैटरीना कैफ

वेबदुनिया हिंदी - ‎3 घंटे पहले‎
अभी ज्यादा दिन नही हुए जब कैटरीना कैफ ने करीना कपूर की आलोचना की थी, परंतु आज वे 'कमबख्त इश्क' की अदाकारा की बड़ी प्रशंसक होने का दावा कर रही हैं। कैटरीना ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा कि उन्हें दर्शकों को खींचने के लिए छोटे स्कर्ट पहनने और अपनी टाँगे दिखाने की जरूरत नहीं है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका इशारा 'कमबख्त इश्क' में छोटे कपड़े पहने करीना की ओर है। हालाँकि कैटरीना ने कहा है कि वे करीना के काम की ...

अमिताभ की अधूरी तमन्ना!

याहू! भारत - ‎1 घंटा पहले‎
नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने जीवन में यूं तो न जाने कितनी उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन एक ख्वाहिश उनकी भी ऐसी है जो अभी तक पूरी नहीं हो सकी। दरअसल, बिग बी फिल्मों से इतर मीडिया के कामकाज और इसकी बारीकियों को समझना चाहते हैं। वह जानना चाहते हैं कि मीडिया भला किस तरह खुद को लोगों की रुचि से हर रोज जोड़े रख पाता है। अमिताभ ने अपने ब्लाग लिखा है कि मैंने कई बार मीडिया हाउसों के प्रमुखों से निवेदन किया कि मैं ...

प्यार की खातिर ईसाई घर्म छोड यहूदी घर्म अपनाएंगी ब्रिटनी

खास खबर - ‎6 घंटे पहले‎
लंदन, 13 जुलाई। पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स अपने बॉयफ्रेंड जैसन ट्रॉविक के साथ प्रेम की सच्चाई जताने के लिए उसके यहूदी घर्म को अपनाने पर विचार कर रही है। सूत्रों के अनुसार 27 वर्षीय ब्रिटनी अपने एजेंट ट्राविक से शादी करने को लेकर बहुत बेताब है, और इसके लिए वह अपना ईसाई घर्म छोडने को भी तैयार है। ब्रिटनी पिछले चार माह से अपने 37 वर्षीय एजेंट ट्राविक के साथ डेटिंग कर रही है। इस रिश्ते के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाने के लिए अपना ...

एंडरसन ने कहा पोटिंग का फैसला गलत

खास खबर - ‎1 घंटा पहले‎
लंदन, 13 जुलाई। कार्डिफ टेस्ट मैच में इंग्लैड को हार के मुंह से निकालने वाले बल्लेबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि मैच के अंतिम क्षणों में मार्कस नार्थ जैसे अनियमित स्पिनर से गेंदबाजी कराने का आस्टे्रलियाई कप्तान रिकी पोटिंग का फैसला रणनीति के लिहाज से सही नहीं था। आस्टे्रलिया कप्तान हालांकि एंडरसन के इस बयान के सहमत नहीं दिखें। पोटिंग ने कहा कि उन्होंने अनियमित गेंदबाजों को इसलिए आक्रमण पर लगाया था क्योकि वह चाहते थे कि ...

वेस्टइंडीज के खिलाफ इकबाल का अर्द्धशतक

खास खबर - ‎1 घंटा पहले‎
किंग्सटन, 13 जुलाई। बांग्लादेश के युवा बल्लेबाज तामिम इकबाल के नाबाद अर्घशतक की मदद से बांग्लादेश ने वेस्टइडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट के चौथे दिन लंच तक एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाकर वापसी मेच में वापसी की है। तामिम ने 137 गेंद का सामना करते हुए आठ चौकों की मदद से नाबाद 66 रन की पारी खेली और जुनैद सिरदीकी 14 रन बनाकर खेल रहे है। बांग्लादेश ने पहली पारी में 238 रन बनाये थे। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 307 रन बनाकर 69 रन की ...

पूर्व कीवी क्रिकेटरों की नजर में सचिन सर्वश्रेष्ठ

दैनिक भास्कर - ‎2 घंटे पहले‎
वेलिंगटन. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भले ही सचिन तेंडुलकर को सर्वश्रेष्ठ न मानते हों, लेकिन न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों की निगाह में मास्टर ब्लास्टर का कोई सानी नहीं है। 'न्यूजीलैंड हेराल्ड' से बातचीत में ज्यादातर कीवी क्रिकेटरों ने सचिन को समकालीन क्रिकेटरों में सर्वश्रेष्ठ करार दिया। 'हर स्ट्रोक के साथ रिकॉर्ड' : न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जान मॉरिस ने कहा, 'हर स्ट्रोक के साथ रिकॉर्ड बनाने वाले सचिन समकालीन ...

मायावती की याचिका पर सुनवाई टली

बीबीसी हिन्दी - ‎7 घंटे पहले‎
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को मुख्यमंत्री मायावती की उस याचिका पर फिर सुनवाई आठ हफ़्तों के लिए टाल दी हैजिसमें उन्होंने अपने ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के मुक़दमे को ख़ारिज़ करने की मांग की है. मायावती का कहना है कि ये मुक़दमा उनके ख़िलाफ़ राजनीतिक विद्वेष की वजह से दायर किया गया था. मायावती ने ये याचिका पिछले साल दायर की थी और जस्टिस बालाकृष्णन की पीठ ने कहा था कि सीबीआई इस मामले में फ़िलहाल चार्जशीट दाखिल न करे. सीबीआई ने अदालत ...

असम में धमाका, कर्नल की मौत

बीबीसी हिन्दी - ‎3 घंटे पहले‎
पूर्वोत्तर राज्य असम मेंसोमवार एक बारूदी सुरंग में हुए धमाके से एक कर्नल की मौत हो गई है. धमाके मेंकर्नल के ड्राइवर की भी मौत हो गई है. रक्षा मंत्रालय केएक प्रवक्ता, विंग कमांडर महेश उपासनी ने कोलकाता में इस बाबत बीबीसी को जानकारी दीकि कर्नल एसएम थिरुमल का वाहन बालीपारा के संरक्षित जंगलों के पास एक बारूदी सुरंगकी चपेट में आ गया. उन्होंने बताया किधमाका इतना शक्तिशाली था कि कर्नल की जीप उछलकर दूर जा गिरी. ...

मैं आत्महत्या कर लूंगी: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

नवभारत टाइम्स - ‎9 घंटे पहले‎
मुंबई।। 2008 में महाराष्ट्र के मालेगांव में हुए ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक सनसनीखेज बयान में कहा है कि वह आत्महत्या कर लेंगी। साध्वी ने इस धमकी के पीछे जो वजह बताई है उसके मुताबिक उनके साथ जेल के अंदर अच्छा बर्ताव नहीं होता है। 11 जुलाई को मीडिया के नाम लिखी चिट्ठी में साध्वी ने कहा है कि जेल के अंदर पुलिस, अस्पताल कर्मियों और जेल अफसरों द्वारा उनके साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार से वह आजिज आ गई हैं ...

दुल्हा चुनने में प्रशंसकों की मदद लेंगी राखी

दैनिक भास्कर - ‎3 घंटे पहले‎
मुंबई जिंदगी में शादी जैसा अहम फैसला लेने में लोग परिवार और दोस्तों की सलाह लेते हैं लेकिन राखी सावंत इसमें अपने प्रशंसकों की मदद लेंगी। राखी 'राखी का स्वयंवर' रियलिटी शो के जरिए अपना 'मिस्टर राइट' ढूंढ रही हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैं जब इंडस्ट्री में आई थी, तो कुछ भी नहीं थी लेकिन आज मैं जो हूं अपने प्रशंसकों के कारण हूं। मैं चाहती हूं कि जिंदगी के इस अहम फैसले में वे मेरे साथ हों। हालांकि अंतिम फैसला तो मेरा ही ...

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद

खास खबर - ‎4 घंटे पहले‎
मुंबई, 13 जुलाई। हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में कारोबार गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि बाजार शुरूआती गिरावट से उबरने में कामयाब रहे। प्रॉविजनल आंकडों के अनुसार सेसेक्स 221 अंक नीचे 13282 अंक पर और एनएसई का निफ्टी सूचकांक भी 64 अंक नीचे 3939 अंक पर बंद हुआ। उपभोक्ता टिकाऊ, अचल सम्पत्ति क्षेत्र में सबसे ज्यादा बिकवाली आई, आईटी क्षेत्र ऊपर बंद हुआ। बाजार के मझोले और छोटे शेयर भी काफी नीचे रहे। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में ढाई ...

जेट एयरवेज ने की 150 की छुंट्टी

याहू! भारत - ‎2 घंटे पहले‎
मुंबई। एविएशन क्षेत्र पर मंदी की चोट से कंपनियों से ज्यादा कर्मचारी घायल हो रहे हैं। ताजा मामले में देश की दिग्गज एविएशन कंपनी जेट एयरवेज ने अपने देश भर के 150 ट्रेनी टेक्नीशियनों को निकाल बाहर किया है। हालांकि कंपनी ने केवल 43 प्रशिक्षुओं को हटाने की बात मानी है। बीते साल दिसंबर में कंपनी ने 1600 कर्मचारियों की छुंट्टी कर दी थी। इसके बाद मचे राजनीतिक बवाल के चलते कंपनी को इन्हें वापस लेना पड़ा था। छंटनी का शिकार बने एक ...

गैमन के शेयरों में गिरावट

दैनिक जागरण - ‎3 घंटे पहले‎
मुंबई। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन [डीएमआरसी] के लिए गैमन इंडिया द्वारा बनाए जा रहे पुल के एक हिस्से के गिरने के बाद कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के प्रस्ताव से निर्माण कंपनी के शेयरों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। गैमन के शेयर शुक्रवार को 161.20 रुपये पर बंद हुए थे और सोमवार सुबह 136.50 रुपये के स्तर पर खुले। इसके शीघ्र बाद उनमें और गिरावट दर्ज की गई और वे 133 रुपये पर पहुंच गए। समूह की एक अन्य लिस्टेड कंपनी गैमन इंफ्रास्ट्रक्चर ...

सूखे का खतरा, महंगाई को लगे पर

खास खबर - ‎6 घंटे पहले‎
जालंघर, 13 जुलाई। केंद्र व राज्य सरकार के बजट पारित होते ही आमजन का बजट बिगड गया है। मानसून में हो रही देरी ने प्रदेश में सूखे का खतरा तो पैदा कर ही दिया है, साथ ही महंगाई को भी पर लग गए है। दालों से लेकर सब्जियो तक के दाम आसमान छूने लगे है। खाद्य प्रदार्थो के दाम रोजाना बढ रहे है। पिछले 10 दिन में दालों-सब्जियों के दाम में 2 रूपए से 20 रूपए तक बढोतरी हुई है। अरहर की दाल दो दिन में 60 रूपए से 80 रूपए तक पहुंच गई है। सीजन में एक रूपए ...

नैनो की पहली खेप हैदराबाद के लिए रवाना

नवभारत टाइम्स - ‎41 मिनट पहले‎
हल्द्वानी ।। टाटा की बहुचर्चित लखटकिया कार नैनो की पहली खेप ग्राहकों के लिये रवाना कर दी गई है। इसमें 50 नैनो और 34 टाटा मैजिक कार शामिल हैं। रेलवे सूत्रों ने बताया कि पंतनगर स्थित टाटा की कंपनी से इन कारों को हल्दी रोड स्टेशन से हैदराबाद के लिए ट्रेन से कल रवाना किया गया। सूत्रों के अनुसार अपनी कारों को भेजने के लिए टाटा ने विशेष प्रकार की कोचों की मांग की थी जिसे रेलवे शब्दावली में एनएमजी कोच कहते हैं, लेकिन रेलवे ने नैनो ...

डेढ़ करोड़ की हेरोइन बरामद

प्रभात खबर - ‎2 घंटे पहले‎
गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की पुलिस ने डेढ़ किलो हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफ्लता प्राप्त की है. बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गयी है. एक सप्ताह के अंदर जिला पुलिस को हेरोइन तस्करी के मामले में यह दूसरी बड़ी सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक एल रवि कुमार ने आज पत्रकारों को बताया कि वहान चेकिंग के दौरान पुलिस ने जमानिया तिराहे से संदिग्ध अवस्था में बक्सर ...

दिवाली के बाद ब्याज दर बढ़ाएगा स्टेट बैंक

जोश 18 - ‎2 घंटे पहले‎
कोलकाता। देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) दिवाली के बाद ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत से एक प्रतिशत तक की वृद्धि करेगा। कम्पनी के अध्यक्ष ओ.पी.भट्ट ने सोमवार को यह जानकारी दी। भट्ट ने कहा, "यदि कर्ज की मात्रा में भारी वृद्धि हुई, जो कि मेरा मानना है कि आर्थिक वृद्धि के रफ्तार पकड़ने से होगी ही, तो ब्याज दर बढ़ेगी।" एक बैंकिंग सम्मेलन के दौरान भट्ट ने संवाददाताओं से कहा कि तरलता के प्रबंधन के अनुसार ब्याज दर ...

PAN बताओ या ज्यादा टैक्स दो

नवभारत टाइम्स - ‎13 मिनट पहले‎
नई दिल्ली ।। टैक्स पेयर्स को अब पर्मानेंट अकाउंट नंबर (पैन)का उल्लेख करना जरूरी होगा। अगर पैन का उल्लेख नहीं किया जाता तो, सैलरी को छोड़ अन्य सोर्सेज़ से प्राप्त अतिरिक्त इनकम पर 20 फीसद ज्यादा टैक्स अदा करना पड़ेगा। वित्त वर्ष 2009-10 के वित्त विधेयक के अनुसार टैक्स पेयर्स को अनिवार्य रूप से अपना पैन टीडीएस काटने वाले को बताना होगा। ऐसा नहीं करने पर सोर्स पर कर कटौती करने वाला ज्यादा दर से टैक्स काटेगा। यह प्रस्ताव वेतन के ...

3जी स्पेक्ट्रम के लिए मंत्रियों के समूह का गठन

नवभारत टाइम्स - ‎6 घंटे पहले‎
नई दिल्ली ।। सरकार ने 3जी प्रणाली के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी और इसके मूल्य के संबंध में मंत्रिमंडल समूह (GoM) का गठन किया है। इस प्रणाली से मोबाइल फोन पर डाटा भेजने और प्राप्त करने की प्रक्रिया में आमूल परिवर्तन हो जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी GoM की अध्यक्षता करेंगे जिसमें गृहमंत्री पी. चिदंबरम, कृषि और खाद्य मंत्री शरद पवार और आईटी मंत्री ए. राजा शामिल हैं। GoM के जिम्मे प्रत्येक टेलिकॉम ...

गिर सकते हैं पेट्रोल, डीजल के दाम

That's Hindi - ‎5 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने कहा है कि अगर कच्चे तेल के दाम चार से पांच हफ्तों तक साठ डॉलर से नीचे रहे बने रहे तो केंद्र सरकार पेट्रोल व डीजल के दाम घटा सकती है। ज्ञात हो कि पिछले एक सप्ताह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 60 डॉलर के आसपास बनी हुई है। हाल ही में जब कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर से ऊपर पहुंच गई थी, तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ा दिए थे। पेट्रोल में चार रुपए और डीजल में दो ...

दो साल बाद मिलेगी ऑन डिमांड बिजली : शिंदे

दैनिक भास्कर - ‎14 घंटे पहले‎
भिलाई. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि देश में बिजली की समस्या एक-दो साल तक और रहेगी। उसके बाद यह ऑन डिमांड मिलने लगेगी। छत्तीसगढ़ में भिलाई के पुरैना में रविवार को एनटीपीसी-सेल पॉवर कंपनी की 250 मेगावाट की दो इकाइयों का उद्घाटन करने आए शिंदे ने बताया कि ऑन डिमांड बिजली की सुविधा मोबाइल की तरह ही सर्वसुलभ होगी। तब इतनी बिजली रहेगी कि लोग जब चाहेंगे, उन्हें मिल सकेगी। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि राजीव ...

ब्याज दरों पर नजर रखें डेट फंड के निवेशक

Hindi- Economic times - ‎20 घंटे पहले‎
मुम्बई: डेट फंड इन दिनों सुर्खियों में हैं और इसकी वजह है बाजार की अस्थिरता। बजट प्रस्तावों से यह बात सामने आई है कि सरकार अनुमान से ज्यादा रकम उधार लेगी ताकि लगातार बढ़ते राजकोषीय घाटे को पाटा जा सके। जाहिर है कि यह देखते हुए बाजार के खिलाड़ी संभल कर आगे बढ़ रहे हैं। यह देखना रोचक होगा कि सरकार अपने उधारी कार्यक्रम को असली जामा कैसे पहनाती है इससे बॉन्ड से मिलने वाले फायदे पर कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि बॉन्ड यील्ड ...

10 में से 7 कंपनियों को नहीं चाहिए विंडोज 7: सर्वे

Hindi- Economic times - ‎3 घंटे पहले‎
सैन फ्रांसिस्को: माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 7 के बारे में कंपनियों में खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है। एक सर्वे के नतीजे इस बात की पुष्टि करते हैं। सर्वे के मुताबिक, 10 में से 7 कंपनियों ने कहा है कि उनका विंडोज 7 खरीदने का कोई इरादा नहीं है। माइक्रोसॉफ्ट 22 अक्टूबर को विंडोज 7 को रीलीज करने जा रही है। अब तक आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के मौजूदा ऑपरेटिंग सिस्टम 'विंडोज विस्टा' के मुकाबले विंडोज 7 को काफी बेहतर ...

ओमेक्स ने किया एडीए से करार

समय - ‎5 घंटे पहले‎
मुंबई। ओमेक्स ने कहा है कि उसकी सहयोगी कंपनी ने इलाहाबाद में टाउनशिप को विकसित करने के लिए इलाहाबाद विकास प्राधिकरण :एडीए: के साथ एक समझौता किया है। कंपनी ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को बताया कि पंचम रीयलकान ने इलाहाबाद विकास प्राधिकारण के साथ टाउनशिन विकसित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस टाउनशिप को 1535. 12 एकड़ के क्षेत्रफल में विकसित किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने इस परियोजना के विकास में लगने वाली पूंजी का ...

मोबाइल बैंकिंग सुविधा देगा बार्कलेज

दैनिक जागरण - ‎6 घंटे पहले‎
मुंबई। बार्कलेज बैंक पीएलसी ने अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इसके बाद अब क्रेडिट कार्ड के ग्राहक एसएमएस के जरिए अपने खातों को 'एक्सेस' कर सकेंगे। बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बार्कलेज बैंक के वर्तमान और नए दोनों ग्राहकों को यह सुविधा नि:शुल्क मुहैया कराई जाएगी। इस नई सुविधा से ग्राहक अपने खाते का बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और क्रेडिट कार्ड से किए गए भुगतान आदि ...

इंफोसिस आस्ट्रेलिया में करेगी नई नियुक्त

दैनिक जागरण - ‎6 घंटे पहले‎
मेलबर्न। भारत की सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस ने आस्ट्रेलिया में 100 और कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी। कंपनी को पिछले हफ्ते ही 45 करोड़ आस्ट्रेलियाई डालर के ऐप्लिकेशन डेवलपमेंट और रखरखाव का अनुबंध मिला है। इंफोसिस के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में कई स्तरों पर विशेष तौर पर शीर्ष और मध्यम स्तर पर कर्मचारी नियुक्ति करेगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि मुख्य तौर पर ...

जेएलआर ने बनाई छंटनी की योजना

दैनिक जागरण - ‎4 घंटे पहले‎
लंदन। टाटा समूह की कंपनी जगुआर लैंड रोवर [जेएलआर] ने ब्रिटेन स्थित अपने संयंत्रों की तालाबंदी की अवधि बढ़ाने और कर्मचारियों की छंटनी का एक और दौर चलाने की योजना बनाई है। ब्रिटेन के दैनिक संडे टाइम्स की रपट के मुताबिक, जगुआर लैंड रोवर के अधिकारी संयंत्रों की तालाबंदी की अवधि बढ़ाने और कर्मचारियों की छंटनी का एक और दौर चलाने के लिए योजना बना रहे हैं। ब्रिटेन में जेएलआर में करीब 15000 लोग कार्यरत हैं और कंपनी अधिक समय तक ...

स्टरलाइट टेक्नोलॉजिज को बीएसएनएल से मिला 372 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट

Business standard Hindi - ‎6 घंटे पहले‎
स्टरलाइट टेक्नोलॉजिज ने फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) नेटवकॆ आधारित गिगाबिट पैसिव ऑप्टिकल नेटवकॆ (जीपीओएन) तकनीक के लिए बीएसएनएल से 372 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है। यह प्रोजेक्ट वित्त वषॆ 2010.में शुरु होना है। बीएसएनएल 2012 तक देश के 25 शहरों में एफटीटीएच नेटवकॆ लगाने की योजना बना रही है, जिससे 20 लाख उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचेगा। इस तकनीके के जरिये हाई स्पीड डेफिनिशन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या हाई स्पीड गेमिंग के रेंज का ...

बजट ने बताया, यहां करें निवेश

Hindi- Economic times - ‎11 घंटे पहले‎
केंद्रीय बजट पर करीब से निगाह डालने के बाद, हम आपके सामने वे सेक्टर और शेयर पेश कर रहे हैं जो लंबी अवधि में फायदेमंद नजर आ रहे हैं। ये ऐसे सेक्टर हैं , जिन्हें इंफ्रास्ट्रक्चर और उपभोग पर खर्च बढ़ाने को प्रोत्साहित करने वाली सरकार की पहल से लाभ होने की काफी संभावनाएं हैं। आगे क्लिक करें और जानें कि वे कौन सी कंपनियां और सेक्टर हैं जहां निवेश करना लॉन्ग टर्म में फायदे का सौदा साबित हो सकता है...

पंजाब में कम जमीन के सेज को मंजूरी की मांग

Business standard Hindi - ‎20 घंटे पहले‎
पंजाब में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए पंजाब विशेष आर्थिक क्षेत्र विधेयक 2009 के लागू होने के बाद राज्य ने एसईजेड परियोजनाओं के लिए जरूरी न्यूनतम भूमि को कम किए जाने और परियोजना की व्यवहार्यता के अनुसार एसईजेड की अनुमति दिए जाने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी है। अधिकारियों के मुताबिक इस कदम से न सिर्फ मौजूदा प्रस्तावित एसईजेड को बढ़ावा मिलेगा बल्कि इससे राज्य में नए एसईजेड आकर्षित करने में भी मदद मिलेगी। ...
In English
 

कौमार्य परीक्षण पर विवाद बढ़ा

सामूहिक विवाह (फ़ाइल फ़ोटो)

कौमार्य परीक्षण को समाज का एक बड़ा वर्ग औरतों के सम्मान पर कुठाराघात मानता है

मध्य प्रदेश में सरकारी सामूहिक विवाह सम्मलेन के पहले कौमार्य परीक्षण कराए जाने का मसला तूल पकड़ता जा रहा है.

सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष गिरिजा व्यास ने राज्य सरकार से इस मामले में शाम छह बजे तक जवाब देने को कहा है. दूसरी तरफ राज्यसभा में भी इस मसले पर काफी हंगामा हुआ.

गिरिजा व्यास ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने राज्य सरकार से फ़ोन पर जवाब तलब किया है क्योंकि मसला संजीदा था. उन्होंने इस मामले में सरकार को चिट्ठी भी लिखी है.

उन्होंने कहा, "वो कह रहे हैं की ये कौमार्य परिक्षण नहीं था पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. आप शादी के लिए पैसा देना हो..दें या ना दें पर आप इस तरह से किसी औरत की बेइज्ज़ती नहीं कर सकते हैं".

राजस्थान से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य संतोष बगरोडिया ने संसद में शून्यकाल के दौरान ये मामला उठाते हुए कहा कि ये संपूर्ण नारी जाति का अपमान है.

अपमान पर विवाद

सामुहिक विवाह

मध्यप्रदेश में सामुहिक विवाह से पहले कुछ महिलाओं का कथित रूप से कौमार्य परीक्षण किया गया

संतोष बगरोडिया के इस बयान पर सोमवार को राज्यसभा में भी विवाद खड़ा हो गया. उनके ऐसा कहते ही राज्यसभा में मौजूद एसएस अहलुवालिया, प्रकाश जावडेकर समेत अन्य भाजपा सदस्यों ने इसका विरोध किया.

हालांकि बगरोडिया ने ये भी कहा की वैसे तो कन्यादान योजना बहुत अच्छी है पर ये घटना बहुत निंदनीय है.

उन्होंने ये भी कहा की ज़िले के कलेक्टर ने ये स्वीकार कर लिया है कि महिलाओं का परीक्षण किया. हालांकि वो इसे गर्भ परिक्षण बता रहे हैं. बगरोडिया ने यह भी सवाल उठाया कि जब कलेक्टर इस घटना में ख़ुद शामिल है तो इस बात की संभावना ख़त्म हो जाती है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके.

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता कैलाश विजयवर्गीय ने बीबीसी से बातचीत में पहले तो किसी तरह के कौमार्य परिक्षण की बात से इनकार किया.

जब उन्हें बताया गया कि शहडोल के जिलाधीश ने चिकित्सकीय जांच की पुष्टि की है तो उन्होंने कहा "अगर कुछ लोगों ने योजना का ग़लत लाभ लिया है तो उनका परीक्षण कराए जाने में कुछ ग़लत नहीं है."

कौमार्य परीक्षण पर विवाद बढ़ा

बीबीसी हिन्दी - ‎1 घंटा पहले‎
मध्य प्रदेश में सरकारी सामूहिक विवाह सम्मलेन के पहले कौमार्य परीक्षण कराए जाने का मसला तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष गिरिजा व्यास ने राज्य सरकार से इस मामले में शाम छह बजे तक जवाब देने को कहा है. दूसरी तरफ राज्यसभा में भी इस मसले पर काफी हंगामा हुआ. गिरिजा व्यास ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने राज्य सरकार से फ़ोन पर जवाब तलब किया है क्योंकि मसला संजीदा था. उन्होंने इस मामले में सरकार को ...

श्रीधरन ने इस्तीफा वापस लिया

याहू! भारत - ‎2 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। डीएमआरसी के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि मेट्रो प्रमुख ई. श्रीधरन ने सोमवार को अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। श्रीधरन ने आज डीएमआरसी के मुख्यालय में रोज की तरह अपनी नियमित सेवाओं का निर्वहन किया। इससे एक दिन पहले दिल्ली मेट्रो के निर्माणस्थल पर हुए हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बाराखंबा रोड स्थित मेट्रो भवन पहुंचने से पहले श्रीधरन ने जमरूदपुर स्थित दुघर्टनास्थल का ...

प्रोफेसर सभरवाल हत्याकांड: छह आरोपी बरी

जोश 18 - ‎3 घंटे पहले‎
नागपुर। मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर के एक कॉलेज परिसर में वर्ष 2006 में छात्रों के हंगामे के दौरान मारे गए प्रोफेसर हरभजन सिंह सभरवाल की हत्या के आरोप से आज नागपुर की जिला अदालत ने छह आरोपी छात्रों को बरी कर दिया। प्रोफेसर सभरवाल के पुत्र हिमांशु सभरवाल ने बताया कि अदालत ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) से संबद्ध सभी छह आरोपी छात्रों को सबूतों के अभाव में उनके पिता की हत्या के आरोप से बरी कर दिया है। ...

छत्तीसगढ़ नरसंहार: पुलिस पर पेड़ों से गोलीबारी

जोश 18 - ‎3 घंटे पहले‎
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के मदनवाड़ा के पास कल हुई नक्सली मुठभेड़ में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार चौबे के शहीद होने की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई और पुलिस के जवानों की लाशें देखकर पुलिस जवान एवं उनके परिजन अपने आंसू नहीं रोक पाए। जंगलों में नक्सलियों से लोहा ले रहे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों के लिए दोपहर में भेजा गया गोला बारुद जब कम पड़ने लगा तो आपात स्थिति में ...

रेल भर्ती में क्षेत्रीय आरक्षण पर बिहार में हंगामा

याहू! भारत - ‎1 घंटा पहले‎
पटना। रेलवे भर्ती में स्थानीय लोगों को 50 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा का विरोध शुरू हो गया है। रेल मंत्री ममता बनर्जी के इस प्रस्ताव से गुस्साए छात्रों ने सोमवार को बाढ़ स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया। आक्रोशित छात्र चार घंटे तक आरपीएएफ, जीआरपी व स्थानीय पुलिस पर रोड़ेबाजी करते रहे। छात्रों ने रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर चार घंटे तक रेल परिचालन ठप कर दिया। पटना के निकट बाढ़ स्टेशन पर रेलवे ट्रैक के पत्थरों को हथियार बनाकर ...

ईवीएम पर आडवाणी से सहमत नहीं नीतीश

याहू! भारत - ‎2 घंटे पहले‎
पटना [जागरण ब्यूरो]। जद [यू] और भाजपा भले ही राजग का हिस्सा हों, लेकिन अहम मसलों पर इन पार्टियों के नेताओं की राय नहीं मिलती। ताजा मामला ईवीएम [इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन] में गड़बड़ी के आरोप का है। एक तरफ जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी की हार के लिए ईवीएम मशीनों की गड़बड़ी को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं नीतीश कुमार का कहना है कि हार का ठीकरा इस मशीन पर नहीं फोड़ा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ...

असम में धमाका, कर्नल की मौत

बीबीसी हिन्दी - ‎3 घंटे पहले‎
पूर्वोत्तर राज्य असम मेंसोमवार एक बारूदी सुरंग में हुए धमाके से एक कर्नल की मौत हो गई है. धमाके मेंकर्नल के ड्राइवर की भी मौत हो गई है. रक्षा मंत्रालय केएक प्रवक्ता, विंग कमांडर महेश उपासनी ने कोलकाता में इस बाबत बीबीसी को जानकारी दीकि कर्नल एसएम थिरुमल का वाहन बालीपारा के संरक्षित जंगलों के पास एक बारूदी सुरंगकी चपेट में आ गया. उन्होंने बताया किधमाका इतना शक्तिशाली था कि कर्नल की जीप उछलकर दूर जा गिरी. ...

एयरफोर्स के प्लेन की सड़क पर इमरजंसी लैंडिंग

नवभारत टाइम्स - ‎3 घंटे पहले‎
मुक्तसर ।। भारतीय वायुसेना के एक माइक्रोलाइट विमान को कुछ तकनीकी समस्या के कारण मुक्तसर की भटिंडा रोड पर इमरजंसी लैंडिंग करनी पड़ी। एसएसपी गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि विमान का पायलट सुरक्षित है और विमान को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इस विमान का इस्तेमाल ट्रेनिंग में किया जाता है। विमान में तकनीकी खराबी के कारण पायलट वाई. एस. बराड़ को सड़क पर इमरजंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान ने भटिंडा स्थित वायु ...

साध्वी प्रज्ञा ने दी आत्महत्या की धमकी

याहू! भारत - ‎8 घंटे पहले‎
मुंबई। मालेगांव विस्फोट की प्रमुख आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने जेल में गलत व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की धमकी दी है। मीडिया को लिखे एक पत्र में साध्वी ने कहा है कि उनके साथ पुलिस, अस्पताल और जेल अधिकारियों द्वारा जो व्यवहार किया जा रहा है, उससे वह निराश हैं। इसलिए वह भाइकुला जेल में आत्महत्या कर लेंगी जहां वह बंद हैं। पत्र पर 11 जुलाई की तारीख है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खराब स्वास्थ्य के ...

दुल्हा चुनने में प्रशंसकों की मदद लेंगी राखी

दैनिक भास्कर - ‎3 घंटे पहले‎
मुंबई जिंदगी में शादी जैसा अहम फैसला लेने में लोग परिवार और दोस्तों की सलाह लेते हैं लेकिन राखी सावंत इसमें अपने प्रशंसकों की मदद लेंगी। राखी 'राखी का स्वयंवर' रियलिटी शो के जरिए अपना 'मिस्टर राइट' ढूंढ रही हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैं जब इंडस्ट्री में आई थी, तो कुछ भी नहीं थी लेकिन आज मैं जो हूं अपने प्रशंसकों के कारण हूं। मैं चाहती हूं कि जिंदगी के इस अहम फैसले में वे मेरे साथ हों। हालांकि अंतिम फैसला तो मेरा ही ...

भारत पर हमला कर सकता है चीन

दैनिक भास्कर - ‎19 घंटे पहले‎
नई दिल्ली. बढ़ती बेरोजगारी व खराब आर्थिक हालात से अपने नागरिकों का ध्यान हटाने के लिए चीन वर्ष 2012 तक भारत पर हमला बोल सकता है। वहां की कम्युनिस्ट सरकार मंदी के चलते अपने यहां फैल रहे असंतोष को खत्म करने के लिए यह कदम उठा सकती है।यह कहना है 'इंडियन डिफेंस रिव्यू' के संपादक भरत वर्मा का, जो मानते हैं कि चीन के पास भारत पर आक्रमण करने के कई कारण हैं। उनके अनुसार, एशिया पर अपना वर्चस्व कायम करने के लिए चीन भारत को निशाना बनाने ...

सरकार ने किया साफ, जी-8 के प्रस्ताव से भारत बेअसर

नवभारत टाइम्स - ‎24 मिनट पहले‎
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को साफ किया कि जी-8 ने एनपीटी पर दस्तखत नहीं करने वाले देशों को संवेदनशील परमाणु तकनीक ट्रांसफर नहीं करने की जो बात कही है, उससे भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बीजेपी और लेफ्ट सांसदों ने सदन में जी-8 के रुख पर चिंता जताते हुए सरकार को आड़े हाथ लिया और सदन में चर्चा कराने की मांग की। प्रणब ने राज्यसभा में स्पष्ट किया कि एटमी तकनीक ट्रांसफर मामले में जी-8 कोई निकाय नहीं है। ...

विधानसभा का बजट सत्र आज से

दैनिक जागरण - ‎17 घंटे पहले‎
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा। सत्र में सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच अनेक मुद्दों को लेकर खींचतान के आसार हैं। सत्र के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। बजट मंगलवार को पेश होगा। बतौर मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक का यह पहला सत्र होगा। सत्र में रणवीर मुठभेड़ प्रकरण, स्थायी राजधानी संबंधी दीक्षित आयोग की रिपोर्ट, वेतन के मसले तथा किसानों को राहत देने संबंधी विषय प्रमुखता से ...

तटबंध की सतत निगरानी का निर्देश

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎17 घंटे पहले‎
केन्द्रीय ज्ाल संसाधन मंत्री पव्ान कुमार बंसल ने रवि्ाव्ाार को कुसहा ब्रीच क्लोज्ार पहुंचकर स्थिति का ज्ाायज्ाा लिया तथा कोसी बराज्ा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ब्रीच क्लोज्ार के कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तटबंध की सतत निगरानी का निर्देश दिया। काम कोे संतोषप्रद बताते हुए उन्होंने बिहार को हरसंभव्ा सहयोग का आश्व्ाासन दिया। शनिव्ाार को व्ो काठमांडू आए थे और रवि्ाव्ाार को कुसहा तटबंध के निर्माण ...

फ्रांस में इतिहास बनाएंगे मनमोहन

याहू! भारत - ‎17 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को फ्रंास और मिस्र के पांच दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। यात्रा के पहले चरण में वह पेरिस पहुंचेंगे। वहां वह मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। फ्रांस ने पहली बार किसी भारतीय नेता को यह सम्मान दिया है। दौरे के दूसरे चरण में 16 जुलाई को मनमोहन सिंह का पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से मिस्र के शर्म एल शेख में मिलने का ...

ओशन थेरेपी से भगाइए तनाव

याहू! भारत - ‎1 घंटा पहले‎
नई दिल्ली [जागरण न्यूज नेटवर्क]। आज की भागमभाग जिंदगी में तनाव आम समस्या बन चुका है। घरेलू परेशानियां व आफिस का मुश्किल माहौल के कारण पैदा होने वाले नकारात्मक विचार तनाव का कारण बनते हैं। ऐसे में सांसों की एक्सरसाइज [गहरी सांस लेकर छोड़ना] तनाव कम करने में काफी हद तक मददगार साबित हो सकती है। दूसरे शब्दों में कहें तो एकाग्रचित्त होकर महज पांच मिनट सांसों पर नियंत्रण नकारात्मक विचारों को दूर कर देता है। हम आपको तनाव दूर ...

भारतीय सेना ने कहा, अब नहीं होगा कारगिल

मेरी खबर.कोम - ‎1 घंटा पहले‎
कारगिल: भारत के कारगिल सेक्टर में पर्वत शिखरों पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा कब्जा किए जाने की घटना को बीते 10 साल हो गए हैं। हालांकि, पाकिस्तान की ओर से आज भी घुसपैठ की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन भारतीय सेना को यकीन है कि अब दोबारा कारगिल जैसी घटना नहीं हो सकती। कारगिल मामले के '''फोरएवर इन आपरेशन्स' डिवीजन कमांडर मेजर जनरल एसके खजुरिया ने कहा कि उस समय पाकिस्तान ने हमारे भरोसे को तोड़कर गलत तरीके से पहाड़ो पर बनी हमारी ...

माकपा में मची महाभारत

दैनिक भास्कर - ‎17 घंटे पहले‎
चुनावी-हार के बाद सांगठनिक-सुधार में जुटी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने केरल में एसएनसी लवलिन-सौदे के आरोपी अपने प्रांतीय सचिव पिनरई विजयन का बचाव करते हुए बेदाग-छवि वाले अपने मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन को पार्टी पोलित ब्यूरो से हटाने का फैसला किया। मुख्यमंत्री पद पर वह बने रहेंगे। समझा जाता है कि आमलोगों में मुख्यमंत्री की लोकप्रियता के चलते नेतृत्व ने उन्हें सरकार में बनाए रखने का फैसला मजबूरी में किया। ...

देश में इस साल पड़ेंगे दो ही ग्रहण

याहू! भारत - ‎6 घंटे पहले‎
वाराणसी। इस साल पड़ने वाले सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण को लेकर देश के पंडितों और ज्योतिषाचार्य का कहना है कि इस वर्ष भारत में केवल दो ही ग्रहण दिखाई पडे़ंगे, इसलिए यह कहना गलत है कि इस वर्ष ग्रहणों की श्रृंखला पडे़गी। ग्रहण वही माने जाते हैं जो जहां दिखाई पड़ते हों, क्योंकि उनका प्रभाव भी वहीं पड़ता है जहां वे दिखाई पड़ते हैं। श्री काशी विश्वनाथ न्यास के अध्यक्ष पंडित हरिहर कृपालु त्रिपाठी ने कहा कि भारत में इस वर्ष ग्रहणों की ...

आतंकी निशाने पर है बगलिहार परियोजना

याहू! भारत - ‎22 घंटे पहले‎
श्रीनगर। लश्कर-ए-तैयबा के गिरफ्तार किए गए दो आतंकियों ने रविवार को खुलासा किया कि जम्मू-कश्मीर की 450 मेगावाट की क्षमता वाली बगलिहार ऊर्जा परियोजना को निशाना बनाने के लिए कम से कम 15 आतंकियों को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में प्रशिक्षित किया जा रहा है और सियालकोट को भारत की सीमा से सटे पाक अधिकृत कश्मीर से जोड़ने के लिए एक खुफिया सुरंग खोदी जा रही है। लश्कर के आतंकी मोहम्मद शफाकत और मोहम्मद अदनान को शनिवार को गिरफ्तार किया ...

नासा ने एंडेवर का प्रक्षेपण फिर टाला

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎4 घंटे पहले‎
अमेरिकी अंतरिक्ष एज्ोंसी नासा ने केनेडी अंतरिक्ष केंद्र के निकट हुई हल्की बारिश की वज्ाह से एंडेवर का प्रक्षेपण सोमवार तक के लिए टाल दिया है। पहले इस अंतरिक्ष शटल का प्रक्षेपण रविवार को होना था। समाचार एज्ोंसी सिन्हुआ के मुताबिक नासा के एक अधिकारी ने रविवार को बताया, ''हमारा दल प्रक्षेपण के लिए तैयार है लेकिन मौसम खराब है। इस समय हम प्रक्षेपण नहीं कर सकते।'' गौरतलब है कि अब एंडेवर का प्रक्षेपण सोमवार को स्थानीय ...

बेस्टाइल डे पर मनमोहन होंगे मुख्य अतिथि

दैनिक जागरण - ‎55 मिनट पहले‎
पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस [बेस्टाइल डे] के मौके पर मंगलवार को यहां होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। साथ ही भारतीय सैनिक फ्रांस के अपने समकक्षों के साथ परेड में भी शामिल होंगे। भारत के सैनिकों का इस परेड में भाग लेना देश के प्रति फ्रांस की ओर से दिए जाने वाले विशेष सम्मान का प्रतीक होगा। सिंह फ्रांस के इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने वाले पहले भारतीय नेता होंगे। ...

जापान में संसद भंग, मध्यावधि चुनाव

डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎43 मिनट पहले‎
जापान के प्रधानमंत्री तारो आसो ने सोमवार को अचानक ही देश की संसद को भंग कर अगले महीने चुनाव करने की घोषणा कर डाली. आसो 21 जुलाई को जापान संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा को भंग करेंगे, इससे पहले आसो की पार्टी राजधानी टोकियो शहर के महानगरीय चुनावों में हार गई थी. जापान के प्रधानमंत्री तारो आसो ने वहां की संसद को भंग कर अगले महीने चुनाव कराने की घोषणा की है. इससे पहले आसो की लिबरल डेमोक्रैटिक पार्टी को रविवार के टोकियो ...

दस लाख कुरान दस साल में

वेबदुनिया हिंदी - ‎4 घंटे पहले‎
अमेरिका में रहने वाले मुसलमानों ने आजकल इस्लाम धर्म और मुसलमानों के बारे में देश के लोगों में जानकारी बढ़ाने और गलतफहमी दूर करने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। अमेरिकी लोगों को इस्लाम धर्म और मुसलमानों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अब सीधे तौर पर इस्लामी स्रोत या पवित्र कुरान का सहारा लिया जा रहा है। 11 सितंबर के हमलों के बाद से बहुत से अमेरिकी लोगों में मुसलमानों और इस्लाम के बारे में जानकारी कम होने से कुछ ...

बढ़ते दमन से उपजा विद्रोह

दैनिक भास्कर - ‎4 घंटे पहले‎
सैन्य टुकड़ियों के सहारे चीन के शासकों ने तेल संपदा से भरपूर शिनजियांग में भले ही उइगुर के उस विद्रोह को दबा दिया हो जो इसकी क्षेत्रीय राजधानी उरुम्क्वी से शुरू हुआ था और कशगर जैसे अति सुरक्षित शहरों तक फैल गया, लेकिन पिछले दशकों में अल्पसंख्यकों के इस सबसे घातक दंगों के साथ-साथ समूचे तिब्बती पठार में वर्ष 2008 में उपजी बगावत बताती है कि जबरन किसी को अपने साथ मिलाने की कितनी भारी कीमत चुकानी पड़ती है। इसने चीन की कमजोरी को ...

सोमालिया में झड़प दज्ार्नों मरे, 150 घायल

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎9 घंटे पहले‎
सोमालिया में इस्लामी वि्ाद्रोहियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई झड़पों में दज्ार्नों लोग मारे गए हैं और 150 से अधिक घायल हुए हैं। झड़पें रवि्ाव्ाार को उस समय हुईं ज्ाब वि्ाद्रोही सोमालियाई राष्ट्रपति के आव्ाास की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे थे। दूसरी ओर, अफ्रीकी संघ के शांति सैनिकों ने पहली बार सरकारी बलों के समर्थन में इस लड़ाई में सीधे हस्तक्षेप किया। अग्रिम पंक्ति पर बहुत से शव्ा और अफ्रीकी संघ के दो टैंक देखे गए। ...

इस्राएल ने फलीस्तीन ने बातचीत की इच्छा जताई

डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎12 घंटे पहले‎
इस्राएल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने फलीस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के सामने तुरंत शांति वार्ता की पेशकश रखी है. इस्राएली कैबिनेट की बैठक में नेतन्याहू ने कहा कि वह इस्राएल में किसी भी जगह फलीस्तीनी राष्ट्रपति से मिलने के लिए तैयार हैं. इस पेशकश के बारे में महमूद अब्बास ने कहा कि अगर इस्राएल पश्चिमी तट पर बस्तियां बनाना बंद कर दे तो वह नेतन्याहू से मुलाकात के लिए तैयार हैं.

अल कायदा को मारने की योजना सीआईए की

दैनिक जागरण - ‎6 घंटे पहले‎
वाशिंगटन। अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए ने पूर्व उपराष्ट्रपति डिक चेनी के निर्देश पर अल कायदा के शीर्ष नेताओं को पकड़ने या मारने की योजना बनाई थी जिसके बारे में अमेरिकी कांग्रेस को कुछ नहीं बताया गया था। मीडिया की एक रिपोर्ट में सोमवार को कहा है कि इस योजना का ब्यौरा आधिकारिक तौर पर जाहिर नहीं किया गया था, लेकिन सीआईए के निदेशक लियोन पेनेट्टा ने इसे रद्द करने का आदेश दिया और बाद में एक गुप्त बैठक में सांसदों को इसके बारे ...

फामूर्ला वन में वेब्बर ने जीती जर्मन ग्रां प्री

खास खबर - ‎1 घंटा पहले‎
नुएरबरग्रिंग(जर्मनी), 13 जुलाई। रेड बुल के आस्टे्रलिया ड्राइवर मार्क वेब्बर ने 1:36:43:310 घंटा में रेस पूर कर जर्मन ग्रां प्री फामूर्ला वन रेस जीत ली है। उनके टीम साथ सेवेस्तियन वेटेल ने उनसे 9.2 सैकेंड ज्यादा लेते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। फरारी के फिलिपे मासा तीसरे स्थान पर रहे है। उन्होंने विजेता का तुलना में 15.9 सैकेंड ज्यादा लिए है। विलियम्स के निको रोजबर्ग चौथे स्थान पर रहे है। इस सत्र में शीर्ष पर चल रहे ब्राउन टीम ...

पूर्व चैम्पियन मुक्केबाज की संदिग्घ मौत

खास खबर - ‎2 घंटे पहले‎
रियो डी जनेरो, 13 जुलाई। कनाडा के पूर्ण विश्व चैम्पियन मुक्केबाज आर्तरो गटी की उतरी ब्राजील में समुद्र के किनारे स्थित एक रिसॉर्ट में संदिग्घ परिस्थितियों में मौत हो गई है। परनामबुको राज्य की पुलिस ने शनिवार का बताया कि 37 वर्षीय गटी सपरिवार छुियां मनाने ब्राजील आए हुए थे। उनका शव अर्द्धनग्न अवस्था में किराए के एक फ्लैट में उनकी पत्नी अमांडा को मिली। उनकी गर्दन और सिर पर चोटों के निशान थे। फ्लैट से खून से सना बैग का एक ...

धान की नहीं, ये है कला की फसल

प्रभात खबर - ‎5 घंटे पहले‎
तोक्यो : जापान में इन दिनों धान की फ़सल लगायी जाती हैं. वहां के लोगों ने खेती को कला के साथ जोड़ दिया है. जब फ़सल बढ़ती है, तो पूरे खेत में एक तसवीर उभर कर सामने आती है. इसके लिए वे लोग धान की चार किस्मों को प्लािनग के साथ बोते हैं.जापान में धान के खेतों में उभरी यह शानदार कलाकारी देख लोग हैरत में पड़ जाते हैं. रहस्यमयी क्रॉप सर्कल्स की तरह दिखने वाले ये कला के नमूने ऐलयंस का काम नहीं है. ये तो बस होशियारी से लगायी गयी फ़सल का नतीजा है. ...
कला की फसल दैनिक भास्कर

स्वात विस्थापितों की घर वापसी शुरू

बीबीसी हिन्दी - ‎2 घंटे पहले‎
पाकिस्तान में स्वात से विस्थापित हुए 20 लाख लोगों को सरकार ने वापस भेजना शुरु कर दिया है. स्वात में सेना और तालेबान के बीच संघर्ष के कारण बड़ी संख्या में नागरिक इलाक़ा छोड़ कर चले गए थे. सोमवार को अस्थाई शिविरों से विस्थापितों से भरा पहला काफ़िला स्वात की ओर निकला. सेना ने वहाँ सड़क मार्ग फिर से खोल दिया है. कई लोग स्वात वापस लौट चुके हैं. संवाददाताओं का कहना है कि अगले कई महीनों तक ये लोग मदद पर आश्रित रहेंगे. ...

उर्दू मीडिया : चीन के जुल्म पर चिंता

प्रातःकाल - ‎26 मिनट पहले‎
चीन में मारे जा रहे मुसलमानों पर 'हिन्दुस्तान एक्सप्रेस' ने 'बेचारे चीनी मुसलमान' के शीर्षक से अपने सम्पादकीय में लिखा है कि एक ऐसा देश जहां मुसलमानों की जनसंख्या ६-७ करोड़ से कम नहीं होगी लेकिन, ये वे अभागे और मजलूम मुसलमान हैं जो इस्लामी दुनिया से बिल्कुल ही कटे हुए हैं। बाहरी दुनिया को इनकी खबर ही नहीं होती कि बेचारे किस हाल में जी रहे हैं। इन पर कैसे-कैसे अत्याचार हो रहे हैं। चीन में लाल क्रांति के आने और कम्युनिस्ट ...

तुर्की में चीन के वि्ारोध में हज्ाारों सड़कों पर उतरे

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎8 घंटे पहले‎
चीन में उयैगर और हान समुदाय के बीच चल रहे संघर्ष का असर तुर्की में भी दिख रहा है। तुर्की में कल उयैगरों के समर्थन में हज्ाारों प्रदशर्नकारियों ने रैली निकाली। इस्तांबुल में हज्ाारों प्रदर्शनकारियों ने इस्लामिक सादत पार्टी द्वारा आयोजि्ात रैली में भाग लिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शिनच्यांग में चीनी अधिकारी उयैगरों के साथ बुरा बर्ताव्ा कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे हत्यारे चीन, पूव्ाीर् तुर्किस्तान ...

ओबामा की जीत पर बर्लुस्कोनी ने मनाई थीं रंगरलियां

IBNKhabar - ‎3 घंटे पहले‎
लंदन। इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी की रंगीनमिजाजी के किस्से एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। ताजा मामला एक आलीशान स्पा में मॉडल्स के साथ वीकेंड बिताने का है। बताया जाता है कि बर्लुस्कोनी ने ये वीकेंड चार मॉडल्स के साथ अम्ब्रिया में टोडी कस्बे के निकट स्थित 'हेल्थ सेंटर मार्क मेसेग्यू' में बिताया। ये पार्टी बराक ओबामा के अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीतने की खुशी में दी गई थी। पार्टी में शामिल महिलाओं में एक ...

इटली में भी नहीं बोली जाती अंग्रेजी

याहू! भारत - ‎6 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार को सपा नेता मुलायम सिंह ने अंग्रेजी भाषा के संबंध में टिप्पणी करते हुए कहा कि अंग्रेजी तो इटली तक में नहीं बोली जाती। इटली का नाम सुनकर सदन में मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पास बैठे कैबिनेट मंत्री आनंद शर्मा से कुछ सलाह मशविरा करती दिखीं। आनंद शर्मा ने उन्हें कुछ बताया जिस पर वह बेहद शांत मुद्रा में अपना सिर हिलाती रहीं। हुआ यूं कि प्रश्नकाल में सपा नेता ने देश में विदेशी ...

टाइम में मनमोहन की तारीफों के पुल

याहू! भारत - ‎8 घंटे पहले‎
वाशिंगटन। मशहूर पत्रिका 'टाइम' ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा है कि उन्होंने भारत को विश्व की तेजी से बढ़ती अर्थव्यस्थाओं में शामिल कर दिया है। पत्रिका में लेखक माइकल इलियट ने अपने लेख 'नो करिज्मा? डोन्ट वरी, यू कैन स्टिल बी ए लीडर' में कहा है कि मनमोहन सिंह ने भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की है। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह वर्ष 2004 से ही देश की अर्थव्यवस्था में सुधार ला रहे है। ...

बगदाद में बम हमले में 10 लोगों की मौत

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎१२-०७-२००९‎
उत्तरी इराक के एक गांव्ा में कार में बम वि्ास्फोट हो ज्ााने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, ज्ाबकि राज्ाधानी बगदाद में भी वि्ास्फोटों से छह अन्य मारे गये। निनेव्ााह प्रांत के एक पुलिस अधिकारी ने नाम ज्ााहिर नहीं करने की शर्त पर कहा कि कल उत्तरी गांव्ा कुगज्ोली में हुए धमाके से 38 लोग घायल हो गए तथा कई दुकानें तथा कारें क्षतिग्रस्त हो गयीं। पूव्ाीर् मोसुल शहर से पांच किलोमीटर दूर स्थित इस शिया बहुल इलाके के एक मुख्य ...

गे थे किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन?

नवभारत टाइम्स - ‎3 घंटे पहले‎
लंदन ।। किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन समलैंगिक थे और उनके कई पुरुष प्रेमी भी थे। यह दावा माइकल की बायोग्राफी लिखने वाले इयान हलपैरिन ने अपनी किताब 'अनमास्क्ड : द फाइनल इयर्स ऑफ माइकल जैक्सन' में किया है। इयान के मुताबिक, माइकल आधी रात को औरतों के वेश में इन लोगों से मिलने जाते थे। इयान का दावा है कि उन्होंने एमजे के कई करीबियों का इंटरव्यू लिया है, इन लोगों ने भी पॉप स्टार को होमोसेक्सुअल बताया। इसके बाद इयान ने माइकल के दो ...

न्यूयॉर्क में चलेगा आनंद पर मुकदमा

दैनिक जागरण - ‎6 घंटे पहले‎
वाशिंगटन। नई मॉडलों के यौन उत्पीड़न मामले में दोषी साबित भारत में जन्मे जाने माने फैशन डिजाइनर आनंद जॉन पर अब ऐसे ही अन्य आरोपों में न्यूयॉर्क की एक अदालत में भी मुकदमा चलेगा। कैलीफोर्निया की अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद जॉन [35] को न्यूयॉर्क लाए जाने की उम्मीद है जहां उन पर दर्जनों अन्य पीड़ितों के साथ बलात्कार करने का मुकदमा चलेगा। कैलीफोर्नया की अदालत यौन उत्पीड़न के मामलों में उन्हें पहले ही दोषी ठहरा चुकी है। ...

--
Palash Biswas
Pl Read:
http://nandigramunited.blogspot.com/

 

No comments: