Follow palashbiswaskl on Twitter

ArundhatiRay speaks

PalahBiswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity No2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Jyoti basu is dead

Dr.B.R.Ambedkar

Wednesday, June 26, 2013

रंगभेद के खिलाफ ऑस्कर ठुकराने वाले मार्लोन को सलाम

रंगभेद के खिलाफ ऑस्कर ठुकराने वाले मार्लोन को सलाम

5 JUNE 2013 NO COMMENT

♦ अश्विनी कुमार पंकज

आदिवासियों-दलितों को मारा जा रहा है
स्त्रियों को फ्रेम दर फ्रेम उघाड़ा जा रहा है
फिर भी भारतीय सिनेमा आत्ममुग्ध है
फिल्मी इतिहासकार और लेखक गदगदाये हुए हैं
सौ साल से फिल्मी दुनिया ऑस्कर के लिए तड़प रहा है

सौसाल के सिनेमा को भारत के दलित, आदिवासी और स्त्री उसी तरह से खारिज करते हैं, जिस तरह से मार्लोन ब्रांडो ने अमेरिकन आदिवासियों के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ ऑस्कर अवार्ड ठुकराते हुए रंगभेदी हॉलीवुड को खारिज किया था। 'द गॉडफादर' (1972) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीतने वाले मार्लोन ब्रांडो ने यह कहते हुए ऑस्कर ठुकरा दिया था कि अमेरिका में आदिवासियों के साथ जो व्यवहार हो रहा है, वह अमानवीय है। उसने कहा कि हॉलीवुड में अमेरिकन आदिवासियों को गलत ढंग से चित्रित किया जा रहा है, जिसका वे विरोध करते हैं। 27 मार्च 1973 को आयोजित 45वें ऑस्कर अवार्ड समारोह में मार्लोन का यह संदेश आदिवासी अभिनेत्री और 'नेशनल नेटिव अमेरिकन एफरमेटिव इमेज कमिटी' की अध्यक्षा साशीन लिटिलफेदर ने पढ़ा था।

सुनिए इस विडियो में साशीन लिटिलफेदर को जिसने मार्लोन ब्रांडो का प्रतिनिधित्व करते हुए ऑस्कर समारोह में साहसपूर्वक क्या कहा था। उसके वक्तव्य का मूल अंग्रेजी टेक्सट भी आपकी सुविधा के लिए ये रहा -

Hello. My name is Sasheen Littlefeather. I'm Apache and I am president of the National Native American Affirmative Image Committee.

I'm representing Marlin Brando this evening, and he has asked me to tell you in a very long speech which I cannot share with you presently, because of time, but I will be glad to share with the press afterwards, that he very regretfully cannot accept this very generous award.

And the reasons for this being are the treatment of American Indians today by the film industry — excuse me — and on television in movie re-runs, and also with recent happenings at Wounded Knee.

I beg at this time that I have not intruded upon this evening, and that we will in the future, our hearts and our understandings will meet with love and generosity.

Thank you on behalf of Marlon Brando.

marlon brando

That Unfinished Oscar Speech By MARLON BRANDO

http://mohallalive.com/2013/06/05/marlon-brando-declines-oscar/

No comments: