Tuesday, 31 January 2012 16:05 |
नयी दिल्ली, 31 जनवरी (एजेंसी) केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में आज दावा किया कि मीडिया में प्रसारित किए गए 'राडिया टेप' में जोड़ तोड़ की गयी थी और रिकार्ड की गयी इन टेलीफोन वार्ताओं के टेप के लीक के लिए काई सरकारी एजेंसी जिम्मेदार नहीं है।
रिपोर्ट का हवाला देते हुए न्यायमूर्ति सिंघवी ने कहा कि बातचीत के शुरूआती और अंतिम अंश मूल टेप से मेल नहीं खाते हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि जो सरकारी अधिकारी मामले की जांच से जुड़े थे उन्हेंं जानकारी नहीं है कि ये टेप किसने लीक किए। खंडपीठ ने कहा, ''यह संभव है कि ऐसा किसी और ने किया हो।''
|
Tuesday, January 31, 2012
प्रसारित राड़िया टेप में छेड़छाड़ की गई थी: केंद्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment