Follow palashbiswaskl on Twitter

ArundhatiRay speaks

PalahBiswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity No2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Jyoti basu is dead

Dr.B.R.Ambedkar

Sunday, March 1, 2015

# हो हो होलक रे मां की अस्मत के सौदागरों जी रौ लाख बरीस! बहरहाल अर्थशास्त्र बाजार का है।हम बाजार से बाहर खड़े लोग हैं। अर्थशास्त्र धन पैदा करने का मुनाफे का शास्त्र है। जो धन पैदा कर रहे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं,जाहिर हैं, वे अर्थशास्त्र बेहतर समझते होंगे। यह अर्थशास्त्र न जनता का है और न हमारा है।यह बजट न जनता का है और न हमारा है। #कारपोरेट द्वारा #कारपोरेट के लिए# कारपोरेट का यह बजट है।

# हो हो होलक रे

मां की अस्मत के सौदागरों जी रौ लाख बरीस!

बहरहाल अर्थशास्त्र बाजार का है।हम बाजार से बाहर खड़े लोग हैं।

अर्थशास्त्र धन पैदा करने का मुनाफे का शास्त्र है।

जो धन पैदा कर रहे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं,जाहिर हैं, वे अर्थशास्त्र बेहतर समझते होंगे।

यह अर्थशास्त्र न जनता का है और न हमारा है।यह बजट न जनता का है और न हमारा है।

#कारपोरेट द्वारा #कारपोरेट के लिए# कारपोरेट का यह बजट है।


पलाश विश्वास

# हो हो होलक रे

मां की अस्मत के सौदागरों जी रौ लाख बरीस!

नैनीताल समाचार का होली अंक आ गया है।

हमारे फिल्मकार मित्र जोशी जोसेफ ने अपनी ताजा फिल्मों की सीडी भेज दी है।

समांतर और समकालीन तीसरी दुनिया के अंक आ चुके हैं।


पढ़ने देखने का वक्त निकालना मुश्किल हो रहा है।

पहाड़ों में हामेर तमाम मित्र अभी से छलड़ी के मूड में हैं।नैनीताल में राजीवदाज्यू ने अपना होलियार प्रोफाइल जारी कर दिया है।एक से बढ़कर होली के गीत शेयर हो रहे हैं।

सफेद टोपी और सफेद कुर्ता पाजामा में रंग के छींटे और मालरोड होकर तल्ली मल्ली तक गिरदा के हुड़के की थाप पर मस्त होलियारों के जुलूस का वह नजारा फिर आंखों में दर्ज हो रहा है।


वृंदावन में लट्ठमार होली की तस्वीरें अखबारों में छपने लगी हैं।

वसंत बहार है।जंगल जंगल खिले पलाश,बुरांश हैं।


धनबाद में हम होली के दिन भंग छानने वाले मित्रों की सोहबत में रहे हैं तो मेरठ में तो बाकायदा भंग छानकर अखबार तब तक निकालते रहे हैं,जबतक न एक होली ऐसी आय़ी कि मसीनमैन रातभर हंसता रहा और रोता रहा।बाहर से किसीको बुलाकर अखबार छापना पड़ा।


बिन होली भंग का मजा बनारस के घाटों में हिंदी के दिग्गज कवि ज्ञानेंद्रपति और उनकी टोली के साथ गंगाघाट पर गंगा आरती के मध्य बीच गंगा में उन्ही के तब ताजा गंगाघाट की कविताओं को उनकी जुबानी सुनकर लिया है।


अब सारा देश होली के मोड में है।

हकीकत यह है कि असली होली तो विदेशी निवेशकों की है।होली से पहले होली और दिवाली से पहले होली।होली बाजार के तेज सरपट दौड़ते सांढ़ों की है या अश्वमेधी घोड़ों की है।बुलरन से भंग का रंग निराला है।भारत जागा है आठ की विकास दर पर।मेकिंग इन टनाटन है।रस्सी जिनकी हो गयी,वे इस टनटनाहट को साझा कर लें तो ययाति कायाकल्प हो जाये शर्तिया।


# हो हो होलक रे

मां की अस्मत के सौदागरों जी रौ लाख बरीस!

बहरहाल अर्थशास्त्र बाजार का है।हम बाजार से बाहर खड़े लोग हैं।

अर्थशास्त्र धन पैदा करने का मुनाफे का शास्त्र है।

जो धन पैदा कर रहे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं,जाहिर हैं, वे अर्थशास्त्र बेहतर समझते होंगे।

यह अर्थशास्त्र न जनता का है और न हमारा है।यह बजट न जनता का है और न हमारा है।

#कारपोरेट द्वारा#कारपोरेट के लिए# कारपोरेट का यह बजट है।



आज सुबह सुबह वित्त विधेयक और डाउ कैमिक्लस का बहले से लीक हो गया  बजट भाषण पाठ किया।


इस डाउ कैमिकल्स बजट और मनसेंटो अर्थव्यवस्था से देश निर्माण का जो कार्निवाल विविध भाषाओं में प्रिंट मीडिया में दर्ज है,उसकी झांकियां अपने ब्लागों पर जारी करता रहा दिनभर ताकि सनद रहे कि हमउ बजट पढ़त रहे।


बीबीसी ने एक सर्वे कराया है,जिसमें सारे आर्थिक मामलों के विशेषज्ञों ने इस बजट के सर्जक को दस में से नौ से लेकर सात अंक दिये हैं।इतनी कवायद के बावजूद दस में दस क्यों नहीं है,इसपर ताज्जुब हुआ।


दिन में रवीश कुमार का एक ट्वीट शेयर हुआ फेसबुक पर कि कारपोरेट के कंधे कमजोर है ,इसलिए उनको कारपोरेट टैक्स में एक मुश्त पांच फीसद छूट है।कि कारपोरेट पर बोझ भारी है ,इसलिए वेल्थ टैक्स की जगह एक करोड़ की आय पर दो फीसद सरचार्ज। मध्यवर्ग की रीढ़ मजबूत है,इसलिए इनकाम टैक्स में छूट है।


भाई रवीश दो टुक मंतव्य और सीधे सवाल करने के विशेषज्ञ है और हमें हैरत हुई नहीं।

शाम तलक एक रवीश हितैशी ने सूचना दी है कि यह ट्वीट फर्जी है और रवीश के नाम का एकाउंट भी फर्जी है।


# हो हो होलक रे

मां की अस्मत के सौदागरों जी रौ लाख बरीस!

बहरहाल अर्थशास्त्र बाजार का है।हम बाजार से बाहर खड़े लोग हैं।

अर्थशास्त्र धन पैदा करने का मुनाफे का शास्त्र है।

जो धन पैदा कर रहे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं,जाहिर हैं, वे अर्थशास्त्र बेहतर समझते होंगे।

यह अर्थशास्त्र न जनता का है और न हमारा है।यह बजट न जनता का है और न हमारा है।

#कारपोरेट द्वारा#कारपोरेट के लिए# कारपोरेट का यह बजट है।


सुबह सुबह नींद खुली मुंबई से कर्नल साहेब के फोन पर।वे बोले कि बजट कुछ समझ में नहीं आ रहा है


हमने कहा ,समझने की क्या बात है,इंफ्रास्ट्रकक्चर बूम बूम है। साढ़े आठ फीसद विकास दर है।राजस्व घाटा वित्तीयघाटा कम है।मंहगाई शून्य है।उत्पादन के आंकड़े बढ़त पर है।गरीबी हॉा दी गयी है।अब बजट सोच है।अफसोस नहीं है।कि विकास का हीकर राजमार्ग पर दनादन चल निकला है देश।


हमने उनसे पूछा कि कर्नल साहेब,हमने हाई स्कूल के बाद कभी हिसाब किया नहीं है।जोड़ तोड़ घटत बढ़त में समझिये,कच्चे हैं।अब हमें आप समझाइये कि ट्रिलियन डालर की इकोनामी में यह जो च्रिलियन डालर है,वह किस किस बंदे के एकाउंट में है,बाकी जो आधी जनता है ,उनका तो खाता ही मोदी महाराजज्यू ने खुलवाया है।बाकी जो मध्यव्रग के लोग हैं,निम्नमध्य वर्ग के कर्मचारी कारोबारी किसान इत्यादि हैं,जो सब्सिडी खातिर निराधार से आधार बनने को बेताब कतारबद्ध है,उनका कितना फीसद हिस्सा है इस ट्रिलियन डालर में।


हमने उनसे पूछा कि विदेशी निवेशक जो होलियार हैं,जिनका पिछला सारा चैक्स एक झटके से वोडाफोन हो गया,जिनके लिए हांगकांग और मारीशस अब गुजरात में है,जिन्हें अब स्विस खातों की जरुरत भी नहीं है,जिनका सारा कालाधन सफेद है और जनता के हर काते में पंद्रह लाख जमा करने का वादा एक मजाकिया जुमला है,कल फिर न कह दें कि बजट में कालाधन लाने का वादा भी मजरको ठैरा,वैसे जो पकड़े जाएंगे,वे कड़ी सजा के हकदार होंगे,उन होलियारों की जो निरंकुश विदेशी पूंजी अबाध प्रवाह है,जिसपर नाचै है सेनसैक्स साढ़ों तमाम और अश्वमेधी घोड़ों का दानापानी भी उनके जिम्मे है,उनन को कितना टैक्स लगा है।


हमने पूछा कि गार जो खत्म हो गया, लाखों करोड़ की जो लंबित परियोजनाों की हरी झंडी है,जो मेकिंग इन अमेरिका है,जो मनसेंटो डाउकैमिक्लस कायाकल्प है,जो डीटीसी खत्म है,जीएसटी लागू है,उसमें राजस्व प्रबंधन औरक संशोधित कर ढांचे के देश निर्माण प्रकल्प के तहत बिलियनर मिलियनर तबके पर किताना कितना टैक्स लगा है और टैक्स छूट कितना है।


अरबों की जिनकी परियोजनाएं हैं,तमाम संसाधन,जल जंगल जमीन जिवनके हवाले हैं और जो हर घर को रोजगार देंगे,रोटी देंगे,पांच फीसद कारपोरेट टैक्स में उनके खाते में जो बचत और मुनाफा है और बाकी जो चैक्स छूट है,वह सारी रकम राष्ट्रनिर्माण में कहां कहां लगेगी।


कर्मचारियों का जिनका वेतन औसत चालीस हजार है,वे आखिर कितना रकम बचा सकते हैं और बचत माध्यमे कितना जमा करके वे करमुक्त बचत योजना का लाभ कमा सकते हैं.यह सवाल लेकिन अपने चैनल में लाइव कर विशेषज्ञों से रवीश कुमार ने ही पूछा था। न चैनल फर्जी था और रवीश फर्जी थे और न सवाल फर्जी है।


मीडिया वालों को अभी अभी आधा अधूरा मजीठिया मिला है।एरीयर मिला नहीं है।दो दो प्रमोशन बी नहीं मिला है।कैटेगरी मालिकान की मर्जी मुताबिक है।चंद महीने में पुराना कर्जा निबटाकर हमारे गुरुजी जो कुंवारे हैं,वे भी टैक्स बचाने के लिए काफी बचत नहीं कर पा रहे हैं।


हम तो अलग पागल हैं जो मानते हैं कि बचत से हम जो बचाते हैं,मुद्रास्फीति से वह बचत जब बाजार की सुनामी के पार हमारे खाते में आय़ेगी ,तब उसका मूल्याज से कम ही होगा।फिर जो बचत का शारदा फर्जीवाड़ा है,जो बीमा ,पेंशन पीएफ तक बाजार में झोंकने की तैयारी है,बेहतर है कि हम चैक्स का नकद भुगतान कर दें।


हमने कर्नल साहेब से पूछा कि जब सबकुछ निजीकरण है,जब सबकुछ एफडीआई है,जब सारा खेल विनिवेश और नीलामी का है,सारा विकास पीपीपी और विदेशी पूंजी की बहार है,जब सबकुछ विनियंत्रित है,जब सबकुछ क्रयशक्ति निर्भर है और निरंकुश बाजार है,तब आयकर जस का तस,सीमाशुल्क में कटौती और सर्विस टैक्स में इजाफा,जीएसटी के तहत बिक्रीकर में इजाफा, उपभोक्ता बाजार में आग है और जनपद देहात श्मशान है, ऐसे में लीक हुए बजट पर कारपोेरेट जश्न के बावजूद हमें समझना पड़ेगा कि यह देश की आम जनता का कल्याणकारी बजट है।


पांच फीसद कारपोरेट टैक्स में छूट और वेल्थ टैक्स के बदले दे फीसद सरचार्ज और सालाना चैक्स फोरगन का कोई हिसाब न बजट भाषण में है और न वित्त विधेयक में।


किन्हीं अर्थ विशेषज्ञ जोशी जी ने हमारे लिखे पर मंतव्य किया हैःअबे मूरक,इकोनामिक्स पढ़ा भी है जो बकवास किये जा रहा है।


इकोनामिक्स जो पढ़े हैं,वे बाग बाग हैं।कि देश का कायाकल्पहो गया और देश को पहला रियल बजट डाउ कैमिक्लस और मनसैंटो का मिल गया है।


बंगाल और बिहार को स्पेशल पैकेज से साफ है कि डील हो चुकी है संसदीय सहमति की,साझा तस्वीरें हुलियार हैं और घाटी पर जम्मू से केसरिया राजकाज है।प्रधानमंत्री विपक्ष का सम्मान करते हुए संशोधन को तैयार हैं। सारे अध्यादेश अब कानून बनकर लहलहायेंगे।फिर विकास ही विकास।


संसद में सारे फैसले होते नहीं हैं।सारा राजकाज कानून मुताबिक होता नहीं है।सारा कानून संविधान के दायरे में भी होता नहीं है।कानून का राज सीबीआई तिलिस्म है।

बजट में जो हुआ नहीं है,जिसकी शिकायत की वजह से किसी अर्थ विशेषज्ञ ने डाउ कैमिकल्स के मनसैंटो बजट को दस में पूरे दस नंबर दिये नहीं हैं,वह गुंजाइश बाकी है।


बहरहाल अर्थशास्त्र बाजार का है।हम बाजार से बाहर खड़े लोग हैं।

अर्थशास्त्र धन पैदा करने का मुनाफे का शास्त्र है।

जो धन पैदा कर रहे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं,जाहिर हैं, वे अर्थशास्त्र बेहतर समझते होंगे।


यह अर्थशास्त्र न जनता का है और न हमारा है।यह बजट न जनता का है और न हमारा है।

कारपोरेट द्वारा,कारपोरेट के लिए, कारपोरेट का यह बजट है। बाकी कुछ हम समझ नहीं रहे हैं।


जैसे पहाड़ों में छलड़ी के मूड में सफेद टोपी झकाझक हैं,वैसे ही कारपोरेट राज की राजधानी में भी सफेद टोपियों की बहार है।बहरहाल कारपोरेट राज के मामले में कारपोरेच घरानों के खिलाफ इन टोपियों के मोर्चे पर सन्नाटा बटा दो है।बजच पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी मिली नहीं है।भूमि अधिग्रहण के खिलाफ अन्ना के सत्यग्रह के मोर्चे में शामिल चेहर न सांप्रदायिकता के खिलाफ बोल रहे हैं, न बोल रहे हैं जनसंहारी नीतियों और आर्थिक मुद्दों पर।हिंदू साम्राज्यावद का यही विकल्प है बहरहाल।


कारपोरेट कर कटौती घोषणा के बाद सेंसेक्स 340 अंक ऊपर

Sahara Samay - ‎Feb 28, 2015‎

वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट में कारपोरेट कर में कटौती के प्रस्ताव के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सकारात्मक दायरे में आ गया और मध्य सत्र तक यह 340 अंक ऊपर चल रहा था. का बजट भाषण जारी है. दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 340.20 अंक या 1.16 प्रतिशत चढ़कर 29,560.32 अंक पर चल रहा था. एक समय यह 29,201.88 अंक के निचले स्तर तक चला गया था. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 86.05 अंक या 0.97 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 8,930.65 अंक पर था. एक समय यह 8,834.65 अंक के निचले स्तर पर आ गया था. ब्रोकरों ने कहा कि कारपोरेट कर को 30 प्रतिशत से घटाकर 25 फीसद करने के प्रस्ताव से धारणा मजबूत हुई.

कारपोरेट कर कटौती प्रस्ताव के बाद सेंसेक्स 340 अंक ऊपर

Mahanagar Times - ‎Feb 28, 2015‎

मुंबई। वैसे तो शेयर बाजार कारोबार शनिवार को बंद रहता है। लेकिन देश में आज वित्त मंत्री जेटली बजट के मौके पर आज बाजार में कारोबार हो रहा है। आज सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट में कारपोरेट कर में कटौती के प्रस्ताव के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सकारात्मक दायरे में आ गया और मध्य सत्र तक यह 340 अंक ऊपर चल रहा था। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 340.20 अंक या 1.16 प्रतिशत चढ़कर 29,560.32 अंक पर चल रहा था। एक समय यह 29,201.88 अंक के निचले स्तर तक चला गया था। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 86.05 अंक या 0.97 प्रतिशत की बढ़ोतरी ...


  1. जेटली के बजट के हैं कई सियासी मायने

  2. एनडीटीवी खबर-28-Feb-2015

  3. वित्तमंत्री अरुण जेटली के इस बजट ने आने वाले चार साल के लिए सरकार के चाल, चरित्र और चेहरे को तय कर दिया है। भूमि अधिग्रहण ... लिए ये ज़रूरी है। विपक्ष के मुताबिक़ इससे साबित होता है कि सरकार सिर्फ कारपोरेट के लिए काम कर रही है।

  4. सर्विस टैक्स बढ़ाएगी महंगाई

  5. दैनिक जागरण-16 hours ago

  6. मगर, चार साल का समय लिए जाने और एक्साइज व सर्विस टैक्स में बढ़ोतरी नेकारपोरेट सेक्टर की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया है। पंजाब कारपोरेट ने इसबजट को अपेक्षाओं के विपरीत बताया है। पंजाब कारोपेरट सेक्टर को इस बार पंजाब की ...

  7. बजट से बढ़ेगा महंगाई का बोझ

  8. दैनिक जागरण-10 hours ago

  9. ऐसे में इस बजट से आम लोग निराश हैं। सर्विस टैक्स में की गई बढ़ोतरी से महंगाई ही बढ़ेगी। साफ पानी पीने से लेकर खाने-पीने के सामान तक पर टैक्स बढ़ाया गया है। सिर्फ कारपोरेट जगत को सुविधाएं देने के मकसद से ही ऐसाबजट पेश किया गया ...

  10. केंद्र सरकार का बजट किसान विरोधी

  11. दैनिक जागरण-1 hour ago

  12. मैनपुरी : कांग्रेस की बैठक में केंद्र सरकार के बजट को लेकर रोष व्यक्त किया गया। ... पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल कुलश्रेष्ठ के आवास पर हुई बैठक में प्रदेश सचिव प्रकाश प्रधान ने कहा कि भाजपा हमेशा से कारपोरेट जगत को राहत देती रही है।

  13. स्वास्थ्य बजट में कटौती

  14. दैनिक जागरण-17 hours ago

  15. राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : केंद्रीय बजट से स्वास्थ्य जगत नाखुश है। ... डॉक्टर का कहना है कि बजट निराश करने वाला है। ... हालांकि, डॉक्टरों ने कारपोरेट टैक्स में कमी को सही फैसला बताते हुए कहा कि इससे निजी अस्पतालों में इलाज कराने ...

  16. जेटली ने रखी अच्छे दिनों की बुनियाद, बढ़ी ...

  17. दैनिक जागरण-12 hours ago

  18. मध्य वर्ग को अरुण जेटली का यह बजट कुछ कसैला लगेगा, लेकिन वंचित तबके को ताकत का टॉनिक देने की कोशिश जरूर है। ... कारपोरेट टैक्स में पांच फीसद की कमी का ऐलान कर उद्योग जगत की मन की मुराद पूरी कर दी है, जबकि देश में घरों की ...

  19. बजट से उद्योग जगत में निराशा

  20. दैनिक जागरण-28-Feb-2015

  21. बेहद आशा भरी नजरों से केंद्रीय बजट का इंतजार कर रहे उद्योग जगत को निराशा हाथ लगी है। कारपोरेट व हायर इंडस्ट्री को तमाम छूट देते हुए आम उद्योग का गला घोंटने वाले बजट को लेकर युवा उद्योगपतियों का कहना है कि लोगों को मोदी ...

  22. आम बजट 2015-16 : सर्विस टैक्स में बढ़ोतरी, GDP ...

  23. प्रभात खबर-14 hours ago

  24. नयी दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पूर्ण बहुमत प्राप्त एनडीए सरकार का पहला आम बजट आज पेश किया. चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ ... -कारपोरेट कर की दर चार साल में 30 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत लायी जायेगी. -डाकघर भुगतान बैंक का ...

  25. आम बजट 2015-16 की मुख्य विशेषताएं

  26. Zee News हिन्दी-28-Feb-2015

  27. Explore in depth (7 more articles)

  28. बचत का यह फंडा फर्जीवाड़ा है, यह बजट शारदा ...

  29. hastakshep-28-Feb-2015

  30. कल हमने लिखा कि अफसोस के साथ लिखना पढ़ रहा है कि चूंकि बजट सीधे तौर पर कारपोरेटदस्तावेज हैं जिसे कारपोरेट के सबसे विशेषज्ञ दक्ष लोगों ने तैयार किया है तो या तो लोग बजट समझ नहीं रहे हैं या फिर जानबूझकर असलियत बताने के ...

  31. सही इरादे का प्रदर्शन

  32. दैनिक जागरण-15 hours ago

  33. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मोदी सरकार के लिए जो पहला पूर्ण बजट लोकसभा में प्रस्तुत किया वह कई मायनों में ... मोटे तौर पर जो सबसे बड़ी बात बजट में उभरकर आती है वह यह है कि सरकार ने केवल उद्योगपतियों और कारपोरेटजगत का साथी होने ...

  34. जनविरोधी मोदी सरकार का बजट मोदी सरकार के चरित्र ...

  35. hastakshep-9 hours ago

  36. एस0 आर0 दारापुरी ने कहा कि बजट में कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए टैक्स में पांच प्रतिशत की छूट और उन पर लगने वाले वेल्थ टैक्स को समाप्त कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें 6 लाख करोड़ रुपए का इन्सेन्टिव सब्सिडी के ...

  37. उद्योगों की रफ्तार बढ़ाने को कारपोरेट टैक्स की दर ...

  38. दैनिक जागरण-28-Feb-2015

  39. यही वजह है कि अपने बजट भाषण में ही वित्त मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि दरों में कमी अगले चार साल में होगी। वित्त मंत्री के मुताबिक अपने देश में कारपोरेटटैक्स की मौजूदा दर दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले अधिक है। इसके चलते ...

  40. एनडीटीवी खबर

  41. बाजार विशेषज्ञांs ने बजट को सराहा

  42. Veer Arjun-20 hours ago

  43. शेयर बाजार के भागीदारें ने वित्त वर्ष 2015-16 के बजट की सराहना की है। कुछेक ने तो इसे `स्वप्निल बजट' बताया है। बजट में कारपोरेट कर में कटौती व गार को टालने का प्रस्ताव किया गया है। कैपिटलविया ग्लोबल रिसर्च के संस्थापक एवं सीईओ ...

  44. बजट में ''निवेश'', ''कारोबार में सुगमता'' शब्‍दों का हुआ ...

  45. प्रभात खबर-28-Feb-2015

  46. वित्त वर्ष 2015-16 के बजट भाषण में रोजगार (जॉब्स), कौशल (स्किल), युवा (यूथ), कारपोरेट तथा गरीब (पूअर) आदि शब्‍दों का भी कई बार उल्लेख हुआ. लेकिन संकट (क्राइसिस) शब्द का एक बार भी प्रयोग नहीं किया गया. हालांकि, पूर्व के बजट भाषणों ...

  47. नया आर्थिक अध्याय

  48. दैनिक जागरण-15 hours agoShare

  49. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मोदी सरकार के पहले पूर्ण आम बजट के जरिये देश की अर्थव्यवस्था में नए अध्याय की शुरुआत की है। ... बजट की एक बड़ी बातकारपोरेट टैक्स को अगले चार वषरें में 30 से घटाकर 25 प्रतिशत किया जाना है। फिर यह दर दूसरे ...



10 करोड़ की कमाई पर लगेगा ढाई करोड़ का टैक्स यानी 50 लाख का फायदा. हालांकि इसे ...

नमो सरकार के पहले बजट में सब कुछ मंहगा

अमर उजाला - ‎12 hours ago‎

कास्मेटिक, इलेक्ट्रिानिक्स के सामान में छूट की उम्मीद भी पूरी नहीं हुई। विपक्षियों ने कहा निकलेगी जनता की आह तो फर्रुखाबाद। आमबजट को विपक्षियों ने बेहद खराब करार दिया है। उनका कहना है कि आम बजट में किए गए प्रावधानों से हर व्यक्ति दुखी होगा। सरकार मुद्री स्फीर्ति बढ़ाने का दावा कर रही है, लेकिन महंगाई की चोट गहरी होगी। जनता की यह आह भाजपा के पतन का कारण बनेगी। दूसरी तरफ भाजपा ने आम बजट को दूरगामी करार दिया है। � बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनरेश गौतम का कहना है कि इस बजट में केवल सपने दिखाए गए हैं। इसमें आम व निम्न तबके के लिए कुछ नहीं है। केवल कारपोरेट जगत को राहत ...

UnionBudget2015 बजट में कंपनियों और अमीरों के लिए अरबों डालर का वारा न्यारा

hastakshep - ‎Feb 28, 2015‎

बजट समझने से पहले, आयकर दरों में नया छूट न मिलने और बचत के नये छूट के मुताबिक जरुरी बचत का हिसाब जोड़ने से पहले हिसाब लगायें कि जो आर्थिक समीक्षा के बाद शेयर सूचकांक तीस हजारी दौड़ लगा रहा है, जो कारपोरेट कहे मुताबिक विकास का फंडा है, जो पीपीपी माध्यमें विकास के लिए जनता की जमा पूंजी बाजार में झोकने की तैयारी है, जो जीएसटी डीटीसी लागू है, जो नया टैक्स स्ट्रक्चर है, उसके मद्दे नजर सीमा शुल्क में कमी, पांच फीसदकारपोरेट टैक्स में कमी, विदेशी निवेश का सरलीकरण, पीएफ न जमा करने का विकल्प, स्वच्छता फंड के जरिये कालाधन सफेद करने का राजमार्ग, कुड़ंनकुलम में एक और ...

सर्विस टैक्स बढ़ाएगी महंगाई

दैनिक जागरण - ‎16 hours ago‎

कारपोरेट सेक्टर को लुभाने के लिए भले ही केंद्र सरकार की ओर से कारपोरेट टैक्स को आगामी चार साल में पांच फीसद कम करने का दांव फेंका हो। मगर, चार साल का समय लिए जाने और एक्साइज व सर्विस टैक्स में बढ़ोतरी ने कारपोरेट सेक्टर की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया है। पंजाब कारपोरेट ने इस बजट को अपेक्षाओं के विपरीत बताया है। पंजाब कारोपेरट सेक्टर को इस बार पंजाब की पोर्ट से दूरी और प्रदेश व केंद्र सरकार एक होने से अच्छे लाभ मिलने की उम्मीद थी। इस बार बजट में कारपोरेट टैक्स को चार साल में पांच फीसद कम किए जाने की बात कही गई है। मगर, दूसरी ओर सुपर रिच टैक्स को एक से बढ़ाकर दो फीसद कर ...

  1. बजट- पेश होना है जनसंहार की नीतियों का कारपोरेट ...

  2. hastakshep-27-Feb-2015

  3. ऐसा भी लग रहा है कि जैसे बगुला जमात कारपोरेट है, उसीतरह कारपोरेट प्रबंधन के लोग अपनी पूरी विशेषज्ञता और दक्षता के साथ नीति निर्धारण के साथ साथ बजट भी बना रहे हैं, जिसे हमारे बिलियनर मिलियनर जन प्रतिनिधि या तो सिरे से समझ ...

  4. बजट गरीब विरोधी, कर्मचारी विरोधी और कारपोरेट ...

  5. आर्यावर्त-2 hours ago

  6. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने केन्द्रीय सरकार के 2015-16 के बजट की आलोचना करते हुए कहा है कि यह बजट गरीब विरोधी, कर्मचारी विरोधी और कारपोरेट पक्षी बजट है। वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली द्वारा ...

  7. आम बजट जनविरोधी और कारपोरेट के हित में : भाकपा ...

  8. Instant khabar-28-Feb-2015

  9. लखनऊ। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने नरेंद्र मोदी सरकार के पहले आम बजट को जनविरोधी और कारपोरेट के हित में बताया है। बजट महंगाई बढ़ाने वाला है। राज्य सचिव रामजी राय ने कहा कि वित्त मंत्री जेटली ने बजट में सेवा कर जैसे ...

  10. आम आदमी को नहीं पचा आम बजट

  11. दैनिक जागरण-11 hours agoShare

  12. दिन भर टीवी देखकर बजट की समीक्षा करने वाले आम औ खास को बजट ने निराश किया। यह तो माना कि इससे दीर्घगामी सुधार होंगे, लेकिन तात्कालिक लाभ न मिलने से निराश व्यक्त की। वहीं महंगाई और बढ़ने की आशंका जताई।बजट में कारपोरेट ...

  13. कारपोरेट टैक्स में कमी से बढ़ेगा विकास

  14. दैनिक जागरण-28-Feb-2015

  15. मोदी सरकार के वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा प्रस्तुत आम बजट पर शनिवार को जिले के उद्यमी वर्ग की नजरें भी टिकी रही। बजट में कारपोरेट टैक्स में पांच प्रतिशत कमी करने की घोषणा से उद्योग धंधों को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही ...

  16. बजट 2015 : जानें किसने कहा खराब और किसने की सराहना

  17. Inext Live-28-Feb-2015

  18. लोस चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद मोदी सरकार का पहला आम बजट आज पेश हो गया. ... एक ओर जहां अरुण जेटली संसद में बजट पेश कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर शेयर मार्केट में उछाल जारी रही. ... यह पूरी तरह सेकारपोरेट बजट है. इसमें ...

  19. किसी ने बजट को सराहा तो किसी ने नकारा

  20. दैनिक जागरण-20 hours ago

  21. मुजफ्फरनगर : आम बजट को हर वर्ग ने अपने-अपने नजरिये से देखा है। आमबजट को किसी ने सराहा तो कुछ ने नकारा। आम बजट पेश होने के बाद दोनों तरह के पहलू सामने आए। हालांकि ज्यादातर जनता ने आम बजट को कारपोरेटव उच्च श्रेणी के लोगों का ...



BUDGET 2015: कारपोरेट जगत के लिए राहत भरा बजट!

By  एबीपी न्यूज

Saturday, 28 February 2015 08:10 PM


फिलहाल 10 करोड़ की कमाई पर लगता है 3 करोड़ का टैक्स और मौजूदा दर है 30 फीसदी लेकिन अब अगले चार साल में ये घटकर 25 फीसदी हो जाएगा यानी 10 करोड़ की कमाई पर लगेगा ढाई करोड़ का टैक्स यानी 50 लाख का फायदा

हालांकि इसे 4 साल में धीरे धीरे कम किया जाएगा लेकिन विपक्ष इस ऐलान को लेकर हमलावर हो गया है, लेकिन कार्पोरेट जगत इस ऐलान से बेहद खुश है

दरअसल वित्त मंत्री का दावा है कि इससे जो विदेशी निवेश ज्यादा कार्पोरेट टैक्स होने की वजह से दूसरे देशों में जा रहा था वो अब भारत में होगा और नौकरियां बढ़ेंगी.

कार्पोरेट टैक्स तो कम किया गया है लेकिन भारत में कारोबार करने वाली घरेलू कंपनियों के मुनाफे पर ज्यादा टैक्स वसूलने वाली है सरकार.

घरेलू कंपनियों के लिए 1 से 10 करोड़ की कमाई पर सरचार्ज 5 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया गया है लेकिन विदेशी कंपनियों के लिए ये सरचार्ज सिर्फ 2 फीसदी ही है,  वहीं 10 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली कपंनियों पर सरचार्ज 10 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया है जबकि विदेशी कंपनियों के लिए सिर्फ 5 फीसदी साफ है कि यहां भी वित्त मंत्री को आमदनी बढ़ाने की तो चिंता है लेकिन वो विदेशी कंपनियों को भारत आने का खुल न्योता देने से नहीं चूके हैं.

ये भी पढ़ें

BUDGET 2015: मिडिल क्लास को अपना खयाल खुद करना होगा- जेटली

BUDGET 2015: नहीं आए 'अच्छे दिन', इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं, होटल में खाना और बिल होगा महंगा

आम बजट की 20 मुख्य बातें 'अच्छे दिन का बजट' पेश होने के बाद सेंसेक्स में गिरावट

जानें- बजट पर अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया

BUDGET 2015: अच्छे दिन के बजट में जानें वह एक चीज़ जो हुई सस्ती

BUDGET 2015: अच्छे दिन के बजट में ये 15 चीज़ें हुई महंगी

अच्छे दिन के बजट की 70 बड़ी बातें  

http://abpnews.abplive.in/ind/2015/02/28/article514571.ece/BUDGET-2015-WHAT-BRING-FOR-CORPORATE-WORLD


कारपोरेट सेक्टर की लंबी पारी के लिए पिच तैयार

नई दिल्ली, पंकज कुमार पाण्डेयFirst Published:28-02-15 05:34 PMLast Updated:28-02-15 05:34 PM

एनडीए सरकार का पहला पूर्ण बजट यूपीए सरकार की सोच से कई मायनों में अलग है। यूपीए का सबसे ज्यादा फोकस सोशल सेक्टर, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि व ग्रामीण क्षेत्र पर होता था। प्रो कारपोरेट छवि से दूर रहने की ललक में यूपीए सरकार प्रमुख सुधारों को चाहकर भी लागू नहीं कर पाई थी। दूसरी ओर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अपने पहले पूर्ण बजट में ही करपोरेट सेक्टर की लंबी पारी की लिहाज से पिच तैयार कर दी है। कारपोरेट टैक्स में छूट को औद्योगिक निवेश के लिहाज से बड़ा कदम माना जा रहा है। जबकि आम आदमी को छूट की गुगली में उलझाकर महंगाई से हिट विकेट करने का प्लान भी सरकार ने पेश कर दिया है। सेवा कर में वूद्धि और स्वच्छता सेस लोगों को उस वक्त हिट विकेट करेगा जब वे अपनी खरीदारी व अर्जित की गई सेवाओं की देनदारी करते वक्त पहले से ज्यादा बिल चुकता करेंगे। चतुराई भरा बजट विशेषज्ञों का मानना है कि यह चतुराई भरा बजट है। कारपोरेट कर में दी गई छूट का सीधा असर निवेश पर दिखेगा। बजट में सुधारों का आधार तो बनाया गया है लेकिन इसकी रफ्तार काफी धीमी होगी। कारपोरेट कर में छूट को लागू करने में ही चार साल लग जाएंगे। यूपीए सरकार के दौरान शुरू की गई अहम योजनाओं को इस सरकार ने भी जारी रखा है। मनरेगा का बजट बढ़ाया है, लेकिन इसका फोकस बदल दिया है। मनरेगा के तहत अब मजदूरों को काम के बदले पारिश्रमिक देने से ज्यादा ध्यान स्थाई किस्म की आधारभूत ढांचा का निर्माण व सिंचाई आदि योजनाओं पर दिया जाएगा। अदलाबदली या बाजीगरी स्वास्थ्य व शिक्षा में हर साल होने वाली बढमेत्तरी से अलग एनडीए सरकार ने चुपके से कैंची चला दी है। यूपीए कार्यकाल में लगातार एसएसए, मिड डे मील जैसी योजनाओं का पैसा बड़े पैमाने पर बढ़ता था। सामाजिक सुरक्षा का दायरा यूपीए जैसा ही है। गरीबों के लिए कई ऐलान ने विपक्ष को बहुत बोलने का मौका नहीं दिया।  इस बार बीमा व पेंशन योजनाओं को थोड़ा बेहतर बनाकर नए नाम व आकार के साथ विस्तारित कर दिया गया है। केंद्र से राज्यों की ओर रुख यूपीए सरकार की केंद्र पोषित व्यवस्था का शिफ्ट एनडीए सरकार में राज्य केंद्रित व्यवस्था की ओर करने की योजना पर बजट में मुहर लगा दी गई है। आर्थिक मामलों के जानकारों की मानें तो यह यूपीए की तुलना में व्यापक सोच वाला बजट है। इसमें गरीब,अमीर,और मध्यमवर्ग के बीच संतुलन साधने का प्रयास किया गया है। योजनाओं के लिहाज से बहुत नयापन न होते हुए भी नए तरीके से रंग भरने का प्रयास किया गया है। - See more at: http://www.livehindustan.com/news/business/businessnews/article1-finance-minister-arun-jaitley-manmohan-singh-budget-planning--45-45-472679.html#sthash.cyiNaVHk.dpuf

बड़ी खबरें

पी चिदंबरम का कहना है कि बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और रूरल प्रोग्राम में आवंटन घटा है।

क्या बेचें, क्या खरीदें इस खास पेशकश में हम जानेंगे ऐसे शेयर जो देंगे आपको बंपर रिटर्न।

क्या ये बजट इन्वेस्टमेंट साइकिल को फिर से शुरू कर पाएगा, क्या वित्त मंत्री कॉरपोरेट इंडिया की उम्मीदों पर खरे उतरे...

बजट सुर्खियां

28 Feb 2015, 13:52

10 से ज्यादा लोगों की सीट वाले मोटर गाड़ियों पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 40% की गई

28 Feb 2015, 13:51

आयरन और स्टील पर कस्टम ड्युटी 10% से बढ़ाकर 15% की गई

28 Feb 2015, 13:51

एक्सपोर्ट गुड्स के ट्रांसपोर्ट पर सर्विस टैक्स हटाया गया

28 Feb 2015, 13:51

रिटेल पैकेजिंग, फल और सब्जियों की लेबलिंग पर सर्विस टैक्स हटा

28 Feb 2015, 13:50

स्वच्छ भारत सेस लगाने की तारीख सरकार बाद में तय करेगी

28 Feb 2015, 13:50

एजुकेशन सेस के अलावा सर्विस टैक्स पर 2% का स्वच्छ भारत सेस लगेगा

28 Feb 2015, 13:48

पेट्रोल, डीजल पर रोड सेस 2 रुपये से बढ़कर 8 रुपये प्रति लीटर हुआ

28 Feb 2015, 13:48

पानी की बोतल महंगी होगी, एक्साइज ड्यूटी 12% से बढ़ाकर 18% की गई

28 Feb 2015, 13:47

हाई स्पीड डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रु प्रति लीटर बढ़ाई गई

28 Feb 2015, 13:47

प्लास्टिक बैग पर एक्साइज ड्यूटी 12% से बढ़ाकर 18% हुई

28 Feb 2015, 13:06

लॉटरी टिकट की बिक्री करने पर कोई सर्विस टैक्स नहीं लगेगा

28 Feb 2015, 13:05

इलेक्ट्रिकल, हाइब्रिड गाड़ियों के कंपोनेंट पर एक्साइज ड्यूटी खत्म की गई

28 Feb 2015, 13:05

एंबुलेंस की चेसी पर एक्साइज ड्यूटी 24% से घटाकर 12.5% की गई

28 Feb 2015, 13:05

म्युचुअल फंड, एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एजेंट पर सर्विस टैक्स नहीं लगेगा

28 Feb 2015, 13:05

एलईडी के कंपोनेंट पर एक्साइज ड्यूटी 12% से घटाकर 6% की गई

28 Feb 2015, 13:02

वित्तवर्ष-16 में विनिवेश से 41000 करोड़ जुटाने का लक्ष्यः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 13:02

वित्तवर्ष-16 में सरकारी उधारी 6 लाख करोड़ रु रहने का अनुमानः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 13:02

वित्तवर्ष-16 में कुल सब्सिडी 2.27 लाख करोड़ रु रहने का अनुमानः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 13:01

वित्तवर्ष-16 में इंपोर्टेड यूरिया सब्सिडी 12300 करोड़ रु रहने का अनुमानः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 13:01

वित्तवर्ष-16 में कुल यूरिया सब्सिडी 73000 करोड़ रु रहने का अनुमानः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 13:01

वित्तवर्ष-16 में फूड सब्सिडी 1.24 लाख करोड़ रु रहने का अनुमानः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 13:01

वित्तवर्ष-16 में पेट्रोलियम सब्सिडी 40000 करोड़ रु रहने का अनुमानः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 13:01

65 एमएम की सिगरेट पर एक्साइज ड्यूटी 25 फीसदी तक बढ़ाई गई

28 Feb 2015, 13:01

अन्य सिगरेटों पर एक्साइज ड्यूटी 15 फीसदी तक बढ़ाई गई

28 Feb 2015, 13:01

तंबाकू पर एक्साइज ड्यूटी 60 रुपये प्रति किलो से बढ़ाकर 70 रुपये प्रति किलो किया गया

28 Feb 2015, 13:01

वित्तवर्ष-15 में विनिवेश से 26353 करोड़ रुपये की रकम मिलने का अनुमानः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:45

80सीसीडी के तहत पेंशन फंड के लिए अलग से छूट मिलेगी

28 Feb 2015, 12:37

एनपीएस में 50000 रुपये तक के निवेश पर छूटः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:36

एनपीएस के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट मिलेगीः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:34

डायरेक्ट टैक्स प्रस्तावों से 8315 करोड़ रुपये का नुकसान होगाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:33

सर्विस टैक्स की निगेटिव लिस्ट में बदलाव किया जाएगाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:32

इंडिविजुअल टैक्स पेयर को 4.44 लाख रुपये तक का फायदा

28 Feb 2015, 12:30

ट्रांसपोर्ट अलाउंस छूट 800 रुपये से बढ़ाकर 1600 रुपये की गई

28 Feb 2015, 12:30

वरिष्ठ नागरिकों को हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर टैक्स छूट 20000 रुपये से बढ़ाकर 30000 रुपये की गई

28 Feb 2015, 12:28

हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम की टैक्स छूट 15000 रुपये से बढ़ाकर 25000 रुपये की गई

28 Feb 2015, 12:26

सर्विस टैक्स 12.36% से बढ़ाकर 14% किया गयाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:25

तंबाकू, सिगरेट पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 12.5% की गई

28 Feb 2015, 12:24

तंबाकू, सिगरेट पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई

28 Feb 2015, 12:24

रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट पर कैपिटल गेन्स कम किया जाएगाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:23

2% सरचार्ज से 9000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त टैक्स कलेक्शन होगाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:23

1 करोड़ रुपये से ज्यादा आय वालों पर 2% का सरचार्ज लगेगाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:22

वेल्थ टैक्स की जगह अमीरों पर 2% का सरचार्ज लगेगाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:21

चुनिंदा बेसिक गुड्स पर कस्टम ड्यूटी घटाईः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:20

जीएएआर 1 अप्रैल 2017 के बाद लागू करेंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:19

जीएएआर को 2 साल के लिए टालने का फैसलाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:18

रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट में रेंटल इनकम टैक्स फ्री होगीः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:18

1 लाख रुपये से ऊपर की खरीदारी पर पैन नंबर देना जरूरी होगा

28 Feb 2015, 12:18

1 लाख रुपये से ऊपर की खरीदारी पर पैन नंबर देना जरूरी होगा

28 Feb 2015, 12:15

कैपिटल फ्लो पर नियंत्रण के लिए फेमा कानून में बदलावः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:14

टैक्स चोरी पर 10 साल तक की सजा होगीः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:14

नए कानून में टैक्स चोरी पर कड़ी सजा का प्रावधान होगाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:13

काला धन वापस लाने के लिए नया कानून लाया जाएगाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:12

डीएमआईसी प्रोजेक्ट्स के लिए 1200 करोड़ रुपये का फंडः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:10

कॉरपोरेट टैक्स 4 साल में कम किया जाएगाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:09

काफी सारी रियायतें खत्म की जाएंगीः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:08

कॉरपोरेट टैक्स की दर 30% से घटाकर 25% करने का ऐलान

28 Feb 2015, 12:06

योजनागत खर्च 4.16 लाख करोड़ रुपये का अनुमानः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:05

गैर योजनागत खर्च 13.12 लाख करोड़ रुपये का अनुमानः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:04

रक्षा बजट 2.22 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2.46 लाख करोड़ रुपये कियाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:02

सरकारी पोर्ट्स को कॉरपोरेशन बनाएंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:00

बिहार, पश्चिम बंगाल को वित्त आयोग की सिफारिशों का सबसे ज्यादा फायदाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 12:00

7.5 लाख किमी नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाएंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:59

महाराष्ट्र में 3 नेशनल फार्मा इंस्टीट्यूटः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:59

कर्नाटक में आईआईटी खुलेगा, जम्मू और आंध्र प्रदेश में आईआईएमः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:58

बिहार में भी एम्स जैसा संस्थान बनाया जाएगाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:58

जम्मू-कश्मीर, असम, पंजाब और तमिलनाडू में एम्स खुलेंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:57

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए 75 करोड़ रुपये का आवंटनः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:55

नेशनल स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम लॉन्च करेंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:55

वीजा ऑन अराइवल 43 देशों से बढ़ाकर 150 देशों के लिए किया गयाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:53

विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए एफपीआई और एफडीआई का अंतर खत्म करेंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:53

ईपीएफ में तय इनकम सीमा के नीचे कर्मचारियों का योगदान वैकल्पिक करने का प्रस्तावः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:52

निर्भया फंड के लिए 1000 करोड़ रुपये का फंडः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:52

क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के लेनदेन पर इंसेंटिव देंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:50

सभी तरह के विदेशी निवेश को एक करेंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:50

प्लास्टिक मनी को बढ़ावा देंगे, कई स्कीमें लाएंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:50

अशोक चक्र वाले सोने के सिक्के जारी होंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:49

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड लॉन्च करेंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:49

सोना जमा करने की नई स्कीम शुरू करेंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:47

डायरेक्ट टैक्स कोड जल्द लाएंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:46

फाइनेंशियल सेक्टर की दिक्कतों के लिए टास्क फोर्स बनाएंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:45

एफएसएलआरसी जल्द ही मंजूरी के लिए पेश करेंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:44

4000 मेगावॉट के 5 यूएमपीपी बनाए जाएंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:44

बिजनेस शुरू करने की मंजूरियों के लिए अलग कमिटी बनाईः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:43

एफएमसी का सेबी में विलय में होगाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:42

स्टार्ट अप्स के लिए 1000 करोड़ रुपये का इनक्यूबेशन फंडः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:41

इंफ्रा सेक्टर में 70000 करोड़ रुपये तक का निवेश करेंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:41

इंफ्रा के लिए 14031 करोड़ रुपये बजट बढ़ायाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:40

रेलवे के लिए 10000 करोड़ रुपये की बजटीय सहायताः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:40

बुजुर्गों के लिए पीपीएफ स्कीम का ऐलान मार्च में किया जाएगाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:39

वित्त वर्ष 2016 में 8 लाख करोड़ रुपये के कृषि लोन देंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:39

रूरल क्रेडिट फंड के लिए 15000 करोड़ रुपये देंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:38

माइक्रो इरिगेशन के लिए 5300 करोड़ रुपये देंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:38

विनिवेश से पैसा जुटाएंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:37

रेल, रोड, इरिगेशन के लिए टैक्स फ्री बॉन्ड जारी किए जाएंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:36

युवाओं के लिए बेहतर शिक्षा और जीवनयापन के लिए नई मंजिल स्कीमः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:36

अल्पसंख्यक युवाओं को बेहतर रोजगार दिलाने में मददः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:35

सीनियर बीपीएल नागरिकों के लिए नई फिजिकल एड स्कीमः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:35

अटल पेंशन योजना में सरकार 50% योगदान देगीः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:34

60 साल के ऊपर के लोगों को पेंशन मिलेगाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:34

वित्त मंत्री ने अटल पेंशन योजना का ऐलान किया

28 Feb 2015, 11:33

12 रुपये के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का कवर मिलेगाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:32

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना लॉन्च करेंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:32

500 करोड़ रु से ज्यादा की एनबीएफसी को फाइनेंशियल कंपनी माना जाएगाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:30

वित्त वर्ष 2016 में 1.25 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:30

अगले वित्त वर्ष में बैकों के लिए दिवालिया कोड आएगाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:28

मुद्रा बैंक एससी/एसटी एंटरप्राइज को लोन देगाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:28

मुद्रा बैंक के लिए 20000 करोड़ रुपयेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:28

मनरेगा के लिए 34699 करोड़ रुपयेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:28

रूरल इंफ्रा फंड के लिए 250002 करोड़ रुपयेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:25

मनरेगा के तहत रोजगार के लिए सरकार प्रतिबद्धः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:24

सब्सिडी घटाने की बजाय लीकेज कम करेंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:22

वित्त वर्ष 2017 में वित्तीय घाटा 3.5% रहेगाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:21

वित्त वर्ष 2016 में वित्तीय घाटा 3.9% रहेगाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:21

3 साल में वित्तीय घाटा 3% तक लाने का लक्ष्यः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:20

4.1% के वित्तीय घाटे के लक्ष्य को हासिल करेंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:19

कुल राजस्व का 62 फीसदी राज्यों को मिलेगाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:18

वित्त वर्ष 2015 में जीडीपी ग्रोथ 7.4% रहेगीः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:18

मेक इन इंडिया से रोजगार बढ़ाएंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:17

आजादी के 75वें सालगिरह तक सभी लक्ष्य हासिल करने की कोशिशः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:16

कृषि स्कीमों को और बढ़ाना होगाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:16

हर गांव में स्वास्थ्य सेवा पहुंचाएंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:15

1 लाख किमी सड़क बनाने का काम चल रहा हैः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:15

सरकार की सभी योजनाएं गरीबों को ध्यान में रखकर बनाई जाएंगीः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:14

गांवों के लिए 4 करोड़ घर बनाएंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:14

2020 तक हर गांव में बिजली होगीः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:13

शहरी गरीबों के लिए 2 करोड़ घर बनाएंगेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:12

वित्त वर्ष 2016 में जीडीपी ग्रोथ 8-8.5% रहेगीः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:11

जन धन योजना के तहत 12.5 करोड़ परिवार जुड़ेः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:10

जीएसटी 1 अप्रैल 2016 से लागू होगाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:09

कोल ब्लॉक की सफल नीलामी सबसे बड़ी उपलब्धिः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:09

आने वाले दिनों में दहाई अंकों में रहेगी ग्रोथः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:08

घरेलू और विदेशी निवेशकों का भारत पर भरोसा बढ़ाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:07

वित्त वर्ष 2015 के लिए करेंट अकाउंट घाटा जीडीपी के 1.3% रहने का अनुमानः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:07

रियल जीडीपी 7.4% रहने का अनुमानः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:06

इकोनॉमी पर भरोसा वापस लौटा हैः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:06

9 महीनों में रिटेल मंहगाई और करेंट अकाउंट घाटे में भारी कमीः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:05

ग्रोथ का फायदा गरीबों तक पहुंचेगाः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:04

भारत तेज ग्रोथ के लिए तैयारः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:04

पीएम ने ग्रोथ के लिए 9 महीने में काफी उपाय किएः वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 11:03

दुनिया के सभी देशों ने माना भारत की अर्थव्यवस्था का लोहा

28 Feb 2015, 11:03

आर्थिक विकास में राज्यों को भी किया शामिल

28 Feb 2015, 11:02

वित मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में बजट 2015 पेश किया

28 Feb 2015, 11:01

संसद में कार्यवाही शुरू, थोड़ी देर में पेश होगा बजट

28 Feb 2015, 10:54

कैबिनेट की बैठक खत्म, आम बजट को मिली मंजूरी

28 Feb 2015, 10:49

वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद भवन पहुंचे

28 Feb 2015, 09:07

संसद भवन के लिए निकले वित्त मंत्री

28 Feb 2015, 08:48

वित्त मंत्री अरुण जेटली वित्त मंत्रालय पहुंचे

28 Feb 2015, 08:23

बजट के दिन आज खुले रहेंगे शेयर बाजार, कमोडिटी बाजार

28 Feb 2015, 08:17

लोकसभा में सुबह 11 बजे पेश होगा बजट

28 Feb 2015, 08:16

आज वित्त मंत्री लोकसभा में पेश करेंगे बजट

12:41 PM
वित्त मंत्रीः एनपीएस में 50000 रुपये तक के निवेश पर छूट
12:40 PM
वित्त मंत्रीः एनपीएस के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट मिलेगी
12:39 PM
वित्त मंत्रीः ट्रांसपोर्ट अलाउंस छूट 800 रुपये से बढ़ाकर 1600 रुपये की गई
12:31 PM
वित्त मंत्रीः हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम की टैक्स छूट 15000 रु से बढ़ाकर 25000 रुपये की गई
12:31 PM
वित्त मंत्रीः सर्विस टैक्स 12.36% से बढ़ाकर 14% किया गया
12:30 PM
वित्त मंत्रीः तंबाकू, सिगरेट पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 12.5%
12:26 PM
वित्त मंत्रीः 1 करोड़ रुपये से ज्यादा आय वालों पर 2% का सरचार्ज
12:25 PM
वित्त मंत्रीः वेल्थ टैक्स की जगह अमीरों पर 2% का सरचार्ज लगेगा
12:25 PM
वित्त मंत्रीः रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट में रेंटल इनकम टैक्स फ्री होगी
12:24 PM
वित्त मंत्रीः जीएएआर 1 अप्रैल 2017 के बाद लागू करेंगे
12:23 PM
वित्त मंत्रीः टैक्स चोरी पर 10 साल तक की सजा होगी
12:23 PM
वित्त मंत्रीः डीएमआईसी प्रोजेक्ट्स के लिए 1200 करोड़ रुपये का फंड
12:23 PM
वित्त मंत्रीः कॉरपोरेट टैक्स 4 साल में कम किया जाएगा
12:13 PM
वित्त मंत्रीः बिहार में भी एम्स जैसा संस्थान बनाया जाएगा
12:12 PM
वित्त मंत्रीः कर्नाटक में आईआईटी खुलेगा, जम्मू और आंध्र प्रदेश में आईआईेएम
12:10 PM
महाराष्ट्र में 3 नेशनल फार्मा इंस्टीट्यूट से फार्मा सेक्टर को फायदा
12:09 PM
वित्त मंत्रीः कॉर्पोरेट टैक्स की दर 30 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी की
12:08 PM
वित्त मंत्रीः सरकारी पोर्ट्स को कॉरपोरेशन बनाएंगे
12:05 PM
वित्त मंत्रीः रक्षा बजट 2.22 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2.46 लाख करोड़ रुपये किया
12:05 PM
वित्त मंत्रीः रेल, रोड, इरिगेशन के लिए टैक्स फ्री बॉन्ड जारी किए जाएंगे
12:04 PM
वित्त मंत्रीः 7.5 लाख किमी नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाएंगे
12:03 PM
वित्त मंत्रीः महाराष्ट्र में 3 नेशनल फार्मा इंस्टीट्यूट
12:02 PM
वित्त मंत्रीः जम्मू-कश्मीर, असम, पंजाब और तमिलनाडू में एम्स खुलेंगे
12:01 PM
वित्त मंत्रीः नेशनल स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम लॉन्च करेंगे
12:00 PM
वित्त मंत्रीः इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए 75 करोड़ रुपये का आवंटन
11:59 AM
वित्त मंत्रीः निर्भया फंड के लिए 1000 करोड़ रुपये का फंडृ
11:58 AM
वित्त मंत्रीः अशोक चक्र वाले सोने के सिक्के जारी होंगे
11:56 AM
वित्त मंत्रीः वीजा ऑन अराइवल 150 देशों में बढ़ाया गया
11:55 AM
वित्त मंत्रीः स्टार्ट अप्स के लिए 1000 करोड़ रुपये का इनक्यूबेशन फंड
11:54 AM
वित्त मंत्रीः सोना जमा करने की नई स्कीम शुरू करेंगे

01:22 PM
सर्विस टैक्स की निगेटिव लिस्ट में बदलाव किया जाएगा
01:19 PM
वित्तवर्ष-16 में सरकारी उधारी 6 लाख करोड़ रु रहने का अनुमान
01:18 PM
म्युचुअल फंड, एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एजेंट पर सर्विस टैक्स नहीं लगेगा
01:17 PM
वित्तवर्ष-16 में विनिवेश से 41000 करोड़ जुटाने का लक्ष्य
01:16 PM
वित्तवर्ष-16 में इंपोर्टेड यूरिया सब्सिडी 12300 करोड़ रु रहने का अनुमान
01:16 PM
वित्तवर्ष-16 में इंपोर्टेड यूरिया सब्सिडी 12300 करोड़ रु रहने का अनुमान
01:15 PM
वित्तवर्ष-16 में पेट्रोलियम सब्सिडी 40000 करोड़ रु रहने का अनुमान
01:15 PM
वित्तवर्ष-16 में कुल यूरिया सब्सिडी 73000 करोड़ रु रहने का अनुमान
01:15 PM
वित्तवर्ष-16 में फूड सब्सिडी 1.24 लाख करोड़ रु रहने का अनुमान
01:14 PM
65 एमएम की सिगरेट पर एक्साइज ड्यूटी 25 फीसदी तक बढ़ाई गई
01:14 PM
एलईडी के कंपोनेंट पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर 6% करने से सूर्या रोशनी को फायदा
01:13 PM
एनपीएस के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट मिलने से बैंकों, फाइनेंस कंपनियों को फायदा
12:35 PM
डायरेक्ट टैक्स प्रस्तावों से 8315 करोड़ रुपये का नुकसान होगा
12:33 PM
तंबाकू, सिगरेट पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने से एफएमसीजी कंपनियों को नुकसान
12:32 PM
2% सरचार्ज से 9000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त टैक्स कलेक्शन होगा
12:30 PM
हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर छूट 15,000 से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने से इंश्योरेंस कंपनियों को फायदा
12:25 PM
रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट में रेंटल इनकम टैक्स फ्री होने से रियल्टी कंपनियों को फायदा
12:24 PM
1 लाख रुपये से ऊपर की खरीदारी पर पैन नंबर देना जरूरी होगा
12:11 PM
सरकारी पोर्ट्स को कॉरपोरेशन बनााने से पोर्ट कपंनियों को फायदा
12:06 PM
रक्षा बजट बढ़ाकर 2.46 लाख करोड़ रुपये करने से डिफेंस कंपनियों को फायदा
12:02 PM
नेशनल स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम लॉन्च करने से एजूकेशन सेक्टर को फायदा
11:55 AM
सोना जमा करने की नई स्कीम से गोल्ड लोन कंपनियों को फायदा होगा
11:47 AM
रोड, पोर्ट, इंफ्रा पर निवेश के ऐलान कैपिटल गुड्स कंपनियों को फायदा
11:42 AM
60 साल के ऊपर के लोगों को पेंशन देने से इंश्योरेंस कंपनियों को फायदा
11:21 AM
1 लाख किलोमीटर सड़क बनाने के लक्ष्य से कंस्ट्रक्शन, रोड कंपनियों को फायदा
11:19 AM
हर गांव में स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने से हेल्थकेयर कंपनियों को फायदा
11:14 AM
शहरी गरीबों के लिए 2 करोड़ घर बनाने के ऐलान से हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को फायदा
11:14 AM
2020 तक हर गांव में बिजली पहुंचाने के लक्ष्य से पावर कंपनियों को फायदा
11:12 AM
जीडीपी ग्रोथ बढ़ने से सभी सेक्टर को फायदा होगा

चीनी मिट्टी की चीज़ें / ग्रेनाइट »

ग्रामीण ओर शहरी हाउसिंग के ऐलान से कजारिया सिरामिक्स, सेरा सेनेटरीवेयर को फायदा

इंजीनियरिंग »

रोड, रेल, इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए टैक्स फ्री बॉन्ड लाने से शांति गियर्स, एलजी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज को फायदा

हीरा कटिंग / बहुमूल्य धातु / आभूषण »

देश में बने सोने के सिक्कों को बढ़ावा देने के ऐलान से पीसी ज्वेलर, राजेश एक्सपोर्ट्स को फायदा

बैंक - निजी क्षेत्र »

क्रेडिट, डेबिट कार्ड के ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने से निजी बैंको को फायदा

वित्त - सामान्य »

एनपीएस के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट मिलने से बैंकों, फाइनेंस कंपनियों को फायदा

मीडिया और मनोरंजन »

सर्विस टैक्स 12.36% से बढ़ाकर 14% करने से पीवीआर को नुकसान

कंप्यूटर - सॉफ्टवेयर - प्रशिक्षण »

नेशनल स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम लॉन्च करने से ट्री हाउस, जी लर्न को फायदा

केबल - टेलीफोन »

नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाने से फिनोलैक्स केबल्स, स्टरलाइट टेक्नो को फायदा

वित्त - सामान्य »

हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम की टैक्स छूट 15000 रुपये से बढ़ाकर 25000 रुपये करने से मैक्स इंडिया को फायदा.

सिगरेट »

तंबाकू, सिगरेट पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 12.5 फीसदी करने से आईटीसी, गाडफ्रे फिलिप्स को नुकसान.

कास्टिंग और फोर्जिंग »

वित्त वर्ष 2016 में डिफेंस इक्विपमेंट के लिए 2,47 लाख करोड़ रु एलॉट करने से भारत फोर्ज, महिंद्रा सीआईए को फायदा

मीडिया और मनोरंजन »

अगले साल से जीएसटी लागू करने से मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनियों को नुकसान

विविध »

माइक्रो इरिगेशन के लिए 5300 करोड़ रुपये देने से जैन इरीगेशन को फायदा

बैंक - सार्वजनिक क्षेत्र »

वित्त वर्ष 2016 में 8.5 लाख करोड़ रुपये के फार्म क्रेडिट के ऐलान से पीएनबी, एसबीआई को फायदा

मुद्रण और स्टेशनरी »

नेशनल स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम लॉन्च से एवरॉन एज्यूकेशन, नवनीत एज्यूकेशन को फायदा

वित्त - अवधि ऋण संस्थानों »

500 करोड़ रु से ज्यादा की एनबीएफसी को फाइनेंस कंपनी मानने से आईएडीफसी, आईएफसीआई को फायदा

फ़ार्मास्युटिकल्स »

महाराष्ट्र में 3 नेशनल फार्मा इंस्टीट्यूट बनाए जाने से फार्मा सेक्टर को फायदा

निर्माण व करार - नागर »

नेशनल इंफ्रा फंड बनाने और 20,000 करोड़ रु अलॉट करने से यूनिटेक, एनसीसी को फायदा

इंजीनियरिंग - भारी »

रक्षा बजट 2.22 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2.46 लाख करोड़ रुपये करने से बीईएल, एलएंडटी को फायदा

दूरसंचार - उपकरण »

7.5 लाख किमी नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाने से टेलीकॉम कंपनियों को फायदा

विविध »

नेशनल स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम लॉन्च करेंने से एमटी एजूकेयर, एजुकॉम्प सोल्यूशन को फायदा

ऑटो - कार और जीप »

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए 75 करोड़ रुपये के आवंटन से बजाज ऑटो, एमएंडएम को फायदा

विविध »

वीजा ऑन अराइवल 150 देशों में बढ़ाने से थॉमस कुक, कॉक्स एंड किंग्स को फायदा

विविध »

सोना जमा करने की नई स्कीम शुरू करेने से मुथूट फाइनेंस, मन्नापुरम फाइनेंस को फायदा

»

4000 मेगावॉट के 5 यूएमपीपी बनाए जाने के निर्णय से पावर सेक्टर की अदानी पावर, जीवीके पावर को फायदा.

इंजीनियरिंग - भारी »

रोड, पोर्ट, इंफ्रा पर निवेश के ऐलान एलएंडटी, अदानी पोर्ट, बीचईएल को फायदा

इंजीनियरिंग - भारी »

इंफ्रा सेक्टर में 70000 करोड़ रुपये तक का निवेश के निर्णय से गैमन इंडिया, आईआरबीएल जैसी कंपनियों को फायदा

इंजीनियरिंग - भारी »

रेलवे के लिए 10000 करोड़ रुपये की सहायता से कालिंदी रेल, टीटागढ़ वैगन्स को फायदा

इंजीनियरिंग - भारी »

रेलवे के लिए 10000 करोड़ रुपये की बजटीय सहायता से रेल कंपनियों को फायदा

निर्माण व करार - नागर »

मनरेगा के लिए 34699 करोड़ रुपये से कंस्ट्रक्शन कंपनियों को फायदा

कीटनाशकों / कृषि रसायन »

कृषि स्कीमों को बढ़ाने के निर्णय से दीपक फर्टीलाइजर, चंबल फर्टीलाइजर, धानुका जैसी कंपनियों को फायदा

विविध »

ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 25,000 करोड़ रुपये के ऐलान से जैन इरीगेशन, सुप्रीम इंडस्ट्रीज को फायदा

वित्त - आवास »

शहरी गरीबों के लिएघर बनाने के ऐलान से एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस

उर्वरक »

सब्सिडी को तर्कसंगत बनाए जाने से फर्टिलाइजर कंपनियों को फायदा

तेल की ड्रिलिंग और अन्वेषण »

सब्सिडी को तर्क संगत बनाने से बीपीसीएल, एचपीसीएल को फायदा

बिजली - उत्पादन / वितरण »

2020 तक सबको बिजली देने के लक्ष्य से एचएनपीसी, एनटीपीसी, पावर ग्रिड को फायदा

बैंक - सार्वजनिक क्षेत्र »

बैंको में पूंजी निवेश बढ़ने से एसबीआई, पीएनबी को फायदा

निर्माण व करार - रियल एस्टेट »

सबको घर देने के ऐलान से इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचडीआईएल को फायदा

विविध »

मेक इन इंडिया पर जोर से मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को फायदा

निर्माण व करार - नागर »

1 लाख किलोमीटर सड़क बनाने के लक्ष्य से आईआरबी इंफ्रा, जीएमआर इंफ्रा को फायदा

निर्माण व करार - आवास »

सबके लिए घर की योजना पर फोकस से डीएलएफ और पार्श्वनाथ डेवलपर्स को फायदा

फ़ार्मास्युटिकल्स »

हर गांव में स्वास्थ्य सेवा पहुचाने के निर्णय से हेल्थ केयर कंपनियों को फायदा

वित्त - आवास »

घर बनाने केे ऐलान से एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, एनबीसीसी को फायदा

वित्त - आवास »

शहरी गरीबों के लिए 2 करोड़ घर बनाने के ऐलान से हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को फायदा

विविध »

जीएसटी लागू होने के ऐलान से सभी सेक्टरों को फायदा होगा

बजट की खास खबरें

No comments: