Thursday, 29 March 2012 12:33 |
नयी दिल्ली, 29 मार्च (एजेंसी) प्रख्यात रंगकर्मी और बॉलीवुड अभिनेता एम के रैना ने थियेटर के प्रति दिल्ली में बढ़ती बेदिली पर चिंता जताई है और उन्हें इस बात का मलाल है कि दिल्ली में अब नाटक का आयोजन मुश्किल होता जा रहा है। गौरतलब है कि रैना ने अपने 40 साल के करियर में न सिर्फ 150 से अधिक नाटकों में बतौर अभिनेता और निर्देशक काम किया है बल्कि आयशा, तारे जमीं पर जैसी बॉलीवुड फिल्मों में दमदार अभिनय भी किया। वैसे निराशा में भी आशा के दीप जलाने वाले समुदाय की अगुवाई करने वाले रैना ने उम्मीद जतायी कि जिस तरह देश के हर छोटे बड़े शहर के नौजवान क्रिकेट की दुनिया में कदम रख रहे हैं उसी तरह ऐसा भी दिन आएगा जब हर शहर से थिएटर कलाकार सामने आएंगे। |
Thursday, March 29, 2012
मुश्किल हो चला है दिल्ली में नाटक का आयोजन
मुश्किल हो चला है दिल्ली में नाटक का आयोजन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment