कब्रिस्तानों और श्मशानों की जमीन पर नाजायज कब्जों के लिये वक्फ मंत्री मोहम्मद जिम्मेदार -एसएफआई
सपा के गुंडे और मवाली ही इस सरकार को ले डूबेंगे-आफाक
कब्रिस्तानों और श्मशानों की जमीन पर नाजायज कब्जों के लिये वक्फ मंत्री आजम खान जिम्मेदार ठहराते हुये सोशलिस्ट फ्रंट ऑफ इंडिया ने विरोध स्वरूप वक्फ मंत्री मोहम्मद आजम खान के पुतले की शवयात्रा निकाली।सोशलिस्ट फ्रंट ऑफ इंडिया(एसएफआई) के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आफाक के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में राजनीतिक और गैर राजनैतिक संगठनों के लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। वक्फ मंत्री के पुतले की शव यात्रा नावेल्टी चौराहे से नगर निगम, दारूलशफा, जीपीओ, और विधानसभा के सामने से होते हुये धरना स्थल तक पहुँची जहाँ पिछले इक्कीस दिनों से लगातार अनिश्चितकालीन धरना दे रहे औरैया से आये हाजी मसीद कादरी के धरने में सम्मिलित होकर एक विशाल सभा में परिवर्तित हो गयी।
फ्रंट ने आरोप लगाया है कि इससे पहले दारूल शफा में तैनात पुलिस बल ने जुलूस निकालने से रोकने की कोशिश यह कहते हुये की कि मंत्री के पुतले की शव यात्रा नहीं निकालने दी जायेगी। पुलिस ने फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष मो, आफाक को घेर लिया और चौकी में बैठा दिया। इस पर सोशलिस्ट फ्रंट के कार्यकताओं और पुलिस के बीच बहस भी हुयी और वहाँ मौजूद बाकी लोगों ने भी पुलिस के रवैये को लोकतंत्र विरोधी करार दिया। इसके बाद पुलिस ने जनता के दबाव में मो. आफाक को छो़ड़ा।
इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुये मोहम्मद आफाक ने कहा कि सरकार जहाँ एक तरफ वादे कर रही है कि वह कब्रिस्तानों और श्मशानों पर अवैध कब्जे हटवाने को लेकर गंभीर है, वहीं दूसरी ओर सपा सरकार के गुंडे और मवाली ही सरकार के संरक्षण में इनजमीनों पर गुंडई और धमकी के बल पर अवैध कब्जे में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमानों और प्रदेश की जनता ने सपा सरकार को सिर्फ इसलिये सत्ता नही दी थी कि वो और उसके संरक्षण में पल रहे गुंडे माफिया ही कब्रगाहों, ईदगाहों ,श्मशानों, धर्मशालाओं पर नाजायज कब्जा जमा लें। उन्होने इन अवैध कब्जों के लिये वक्फ मंत्री मोहममद आजम खान को दोषी ठहराते हुये सरकार को चेतावनी दी और कहा कि सरकार की ओर से अलपसंख्यक मुसलमानों से की जा रही यह लफ्फाजी उसे आगामी लोक सभा चुनाव में काफी मंहगी साबित होगी। इस जनाजे के बाद इस सरकार का असली जनाजा आगामी लोक सभा चुनाव में निकलना तय है। ये गुंडे और मवाली ही इस सरकार को ले डूबेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुस्लिम संघर्ष मोर्चा के हाजी अहमद हसन, उत्तर प्रदेश राईनी पंचायत के सरपंच सलीम राईनी, भारतीय एकता पार्टी (म) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद मोईद अहमद, स्मार्ट पार्टी के राष्ट्रीय महा सचिव शहजादे मंसूर अहमद, इंडियन नेशनल लीगके राष्ट्रीय उपाध्यख हाजी फहीम सिद्दीकी, व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद समी एडवोकेट,मो आफताब, मुल्ला अबुजर, मों शुएब, उस्मान अली, शमीम वारसी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
- 07/07/2013 -- बोला रिहाई मंच- बोधगया आतंकी धमाकों में आईबी की भूमिका की हो जाँच (0)
आईबी मंदिर, मस्जिद के बाद अब बौद्ध मठों पर आतंकवाद के नाम पर हमले करवाकर मुसलमानों और बौद्धों के बीच नफरत फैलाना चाहती है।... - 07/07/2013 -- मौलाना खालिद को इंसाफ दिलाने कि लिए रिहाई मंच के धरने के 50वें दिन शामिल होने की अपील (0)
एक दर्दमंदाना अपील मौलाना खालिद को इंसाफ दिलाने कि लिए रिहाई मंच के धरने के पचासवें दिन बड़ी तादाद में शामिल हों बतारीख़- 10 जुलाई 2013, बुद्ध ब... - 07/07/2013 -- इधर आ सितमगर हुनर आजमाएं, तू तीर आजमा हम जिगर आजमाएं (0)
इंसाफ की जंग में शामिल हाने को 10 जुलाई को विधान सभा चलो हजरात, मौलाना खालिद मुजाहिद को इंसाफ दिलाने की जंग मिल्लत ने उनकी शहादत के बाद से ही छ... - 05/07/2013 -- खालिद से नाइंसाफी कर अमरीका घूमने वाले अखिलेश आधुनिक नीरो- मो0 शुऐब (0)
नूर महल मस्जिद का पुलिस द्वारा किया गया अपमान नाकाबिले बर्दाश्त गौतम नवलखा और आशीष गुप्ता 6 जुलाई को करेंगे शिरकत धरने के 45 वें दिन क्रमिक उपवास... - 06/07/2013 -- खालिद जैसे बेगुनाहों की हत्या साबित करती है कि भारत में जनतन्त्र नहीं है- गौतम नवलखा (0)
आईबी के अंदर आरएसएस की घुसपैठ है। इस लोकतन्त्र में मुसलमानों, आदिवासियों, दलितों के लिये सिवाए जनसंहार के और क्या है- गौतम नवलखा न्यायपालिका पर भ... - 06/07/2013 -- मायावती सरकार की राह पर अखिलेश सरकार (0)
भ्रष्ट अफसरों से सरकार चलायेंगे अखिलेश ! संजय शर्मा यह इस प्रदेश का दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस प्रदेश के भ्रष्... - 11/06/2013 -- जिंदल पर सीबीआई का शिकंजा (0)
नई दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला घोटाले में कुछ कम्पनियों के खिलाफ नये मामले दर्ज किये हैं। पूर्व कोयला राज्यमन्त्री दासरी नार... - 11/06/2013 -- दर्जनों संगठन मारुति मजदूरों के समर्थन में उतरे सड़कों पर (0)
झूठे केस वापिस लेने और साथियों की रिहाई की माँग राजकुमार अग्रवाल कैथल, 11 जून। मारुति के आन्दोलनरत मजदूरों के समर्थन में आज उनके परिवार, दर्जनों ... - 12/06/2013 -- अपहृत माँ की बरामदगी के लिये मासूमों का आमरण अनशन, इच्छा मृत्यु की माँगी इजाजत (0)
पढ़ने, खेलने और सपने सँजोने की उम्र में राजनंदिनी और उसके बहन-भाइयों का यह संघर्ष सत्ता के गलियारों में काबिज नुमाइन्दों को फर्ज की राह दिखा पायेगा... - 02/06/2013 -- देश का भविष्य अक्षय ऊर्जा पर निर्भर है, असुरक्षित नाभिकीय शक्ति पर नहीं (0)
नाभिकीय शक्ति, समस्या का त्वरित समाधान नहीं व असुरक्षित है : ग्रीनपीस बैनर लहराकर पवन खेतों में किया कुडानकुलम का विरोध बीते महीने (मई, 2013) क... - 30/06/2013 -- उत्तराखण्ड की त्रासदी को राष्ट्रीय शोक घोषित करने की उठी माँग, प्रधानमन्त्री को सौंपा ज्ञापन (0)
पहाड़ी क्षेत्रों के विकास की अविलम्ब हो समीक्षा पत्रकारों, बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर किया श्रद्धाञ्जलि सभा का आयोजन न... - 20/05/2013 -- खालिद हत्याकाण्ड : दोषी पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी की माँग ने पकड़ा जोर (0)
नई दिल्ली/ लखनऊ। कल तक जिन अखबारों के लिये खालिद मुजाहिद की हत्या मुख पृष्ठ की खबर नहीं थी अचानक आज उन अखबारों के पहले पन्ने पर न केवल 42 पुलिसकर्म...
No comments:
Post a Comment