Monday, 27 February 2012 18:27 |
बरेली....बदायूं, 27 फरवरी (एजेंसी) मायावती ने आज कांग्रेस पर राज्य में अपना 'बचा-खुचा' जनाधार बचाने के लिए जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। मायावती ने बरेली तथा बदायूं में आयोजित विभिन्न चुनावी जनसभाओं में कहा कि कांग्रेस राज्य में अपना 'बचा-खुचा' जनाधार बचाने के लिये जनता को गुमराह कर रही है और बटला हाउस मुठभेड़ मामले पर 'घडियाली आंसू' बहाकर तरह-तरह की 'नाटकबाजी' करने से बाज नहीं आ रही है। ''खुला हाथी लाख का तो ढका हाथी सवा लाख का'' का नारा दोहराते हुए उन्होंने कहा कि झूठे आरोप लगाकर बसपा की छवि खराब करने का प्रयास करने वाली कांग्रेस के 60 वर्षों का कार्यकाल में हजारों करोड रूपये के घोटाले कर कांग्रेसियों ने विदेशी बैंकों में काला धन जमा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भी केन््रद की सत्ता में रहते हुए विदेशी बैंकों में जमा भारतीयों के काला धन लाने के लिए कोई कदम नही उठाया। मायावती ने कहा कि महंगाई को चरम सीमा तक पहुंचाकर आम आदमी का जीना मुहाल करने वाली केन््रद की संप्रग सरकार ने उनके द्वारा भेजे गये उत्तर प्रदेश विभाजन के प्रस्ताव पर ध्यान नहीं दिया। अगर सूबे का बंटवारा हो जाता तो यहां के लोगों को बेहतर भविष्य मिलता। उन्होंने कहा ''बाकी सभी पार्टियां आरक्षण के नाम पर धोखा दे रही हैं, लेकिन हम गरीब और आर्थिक रूप से अक्षम लोगों को आरक्षण दिये जाने के पक्षधर हैं। विरासत में मिली खराब आर्थिक नीति के बावजूद हमने प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं होने दी।'' |
Monday, February 27, 2012
घड़ियाली आंसू बहाकर नाटक कर रही है कांग्रेस: माया
घड़ियाली आंसू बहाकर नाटक कर रही है कांग्रेस: माया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment