Monday, July 1, 2013

बाढ़ से उत्तरकाशी में 500 करोड़ से अधिक का नुकसान

बाढ़ से उत्तरकाशी में 500 करोड़ से अधिक का नुकसान

उत्तराखंड में बाढ़ के कारण उत्तरकाशी को करीब 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। जिला अधिकारी आर राजेश ने आज यहां कहा कि 16 और 17 जून को आई दैवीय आपदा के कारण जिले में 37 विभागों की 1674 परिसंपत्तियों को क्षति हुई है। इस आपदा से हुई क्षति का प्रारंभिक अनुमान करीब 500 करोड़ रुपए है। 
        
उन्होंने कहा कि आपदा के कारण सरकारी संपत्ति का नुकसान तीन से साढ़े तीन सौ करोड रुपये और निजी संपत्ति का नुकसान डेढ से दो करोड रुपये का है। 
        
उन्होंने बताया कि इस आपदा के कारण 131 आवासीय घर क्षतिग्रसत हुए हैं और 317 अन्य घार आंषिक क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसी तरह से क्षतिग्रस्त व्यावसायिक भवनों की संख्या 12 बताई गई है। जिले में आपदाग्रस्त लोगों में करीब ढाई करोड रुपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में वितरित की गई है। 

No comments:

Post a Comment