Saturday, April 13, 2013

निजी निवेश आकर्षित करने में गुजरात अव्वल, ओडीशा दूसरे स्थान पर

निजी निवेश आकर्षित करने में गुजरात अव्वल, ओडीशा दूसरे स्थान पर

Saturday, 13 April 2013 17:01

मुंबई। निजी निवेश आकर्षित करने में गुजरात अन्य राज्यों से काफी आगे रहा। दिसंबर, 2012 तक देश में निजी क्षेत्र के कुल 75 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों में गुजरात 14 प्रतिशत आकर्षित करने में सफल रहा। 
उद्योग मंडल एसोचैम के मुताबिक, दिसंबर, 2012 तक भारत ने करीब 122 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया जिसमें से 62 प्रतिशत निवेश प्रस्ताव निजी क्षेत्र से प्राप्त हुये।
उद्योग मंडल ने कहा कि निजी क्षेत्र के कुल 75 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश में घरेलू कंपनियों का योगदान करीब 58 प्रतिशत रहा।

एसोचैम ने कहा कि दिसंबर, 2012 तक गुजरात द्वारा 14 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित किया गया जिसमें विदेशी एवं घरेलू निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक रही।
वहीं, 8 लाख करोड़ रुपये के निजी निवेश की प्रतिबद्धता के साथ ओड़िशा दूसरे पायदान पर रहा, जबकि आंध्र प्रदेश तीसरे, महाराष्ट्र चौथे और कर्नाटक पांचवे पायदान पर रहा।
देश में निजी क्षेत्र के कुल निवेश प्रस्तावों में हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड और असम का हिस्सा एक प्रतिशत से भी कम रहा।

No comments:

Post a Comment