Saturday, 06 July 2013 16:48 |
नागपुर । खाद्य सुरक्षा विधेयक के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लाए गए अध्यादेश लोकतंत्र पर ''क्रूर मजाक'' है। खाद्य सुरक्षा विधेयक के कार्यान्वयन के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लाए गए अध्यादेश को लोकतंत्र पर ''क्रूर मजाक'' करार देते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि उनकी पार्टी संसद में विधेयक को पारित किए जाने का विरोध नहीं करेगी, लेकिन इसमें संशोधनों की मांग करेगी । राजनाथ ने कहा, ''जब मानसून सत्र नजदीक है तो विधेयक पर अध्यादेश लाने की क्या जल्दबाजी थी...अध्यादेश का रास्ता अपनाना और कुछ नहीं, बल्कि लोकतंत्र के साथ क्रूर मजाक है ।'' इस सवाल पर कि क्या भाजपा मानसून सत्र को बाधित करेगी, राजनाथ ने यह कहकर जवाब दिया, ''हमने इसे बाधित नहीं किया था ।'' उन्होंने कहा, ''संसदीय कार्यवाही में बाधा के लिए सिर्फ कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए ।'' राजनाथ ने संघ मुख्यालय का दौरा ऐसे समय किया है जब उनसे पहले वरिष्ठ पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी यहां का दौरा कर चुके हैं । अपने इस दौरे को ज्यादा महत्व न देते हुए राजनाथ ने कहा कि उन्होंने मोहन भागवत से सामान्य चर्चा की और इसमें ज्यादा कुछ नहीं देखा जाना चाहिए । (भाषा) |
Sunday, July 7, 2013
खाद्य विधेयक एक ‘क्रूर मजाक’, लेकिन भाजपा नहीं करेगी विरोध
खाद्य विधेयक एक 'क्रूर मजाक', लेकिन भाजपा नहीं करेगी विरोध
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment