Follow palashbiswaskl on Twitter

ArundhatiRay speaks

PalahBiswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity No2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Jyoti basu is dead

Dr.B.R.Ambedkar

Saturday, April 28, 2012

आतंकवाद के नाम हौव्‍वा खड़ा करके मुस्लिमों को बदनाम किया जा रहा है

http://www.news.bhadas4media.com/index.php/yeduniya/1242-2012-04-27-10-25-27

[LARGE][LINK=/index.php/yeduniya/1242-2012-04-27-10-25-27]आतंकवाद के नाम हौव्‍वा खड़ा करके मुस्लिमों को बदनाम किया जा रहा है [/LINK] [/LARGE]
Written by राजीव यादव   Category: [LINK=/index.php/yeduniya]सियासत-ताकत-राजकाज-देश-प्रदेश-दुनिया-समाज-सरोकार[/LINK] Published on 27 April 2012 [LINK=/index.php/component/mailto/?tmpl=component&template=youmagazine&link=2dc79e0dfbc0f2b10673db4ec2ef7c647ba466ed][IMG]/templates/youmagazine/images/system/emailButton.png[/IMG][/LINK] [LINK=/index.php/yeduniya/1242-2012-04-27-10-25-27?tmpl=component&print=1&layout=default&page=][IMG]/templates/youmagazine/images/system/printButton.png[/IMG][/LINK]
21 अप्रैल, दिन के ढाई बजे, दिल्ली की गहमा-गहमी भरी तीस हजारी अदालत, जहां पत्रकार एसएमए काजमी को पेश करना था। पर एकाएक पता चलता है कि आज उनकी तारीख नहीं है पर थोड़ी ही देर में पता चलता है उन्हें दिन के बारह बजे वीडियो लिंक के जरिए पेश कर दिया गया, जिसका कोई स्पष्‍ट उत्तर उस वक्त नहीं मिला। पत्रकार काजमी के वकील ने चीफ मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट विनोद यादव से इसका विरोध करते हुए उनकी गैरहाजिरी में हुई प्रोसीडिंग की मांग की। पर दूसरे दिन के अखबारों में रहा कि ऐसा 'सुरक्षा करणों से' हुआ? आखिर वो कौन से 'सुरक्षा कारण' हैं, जो हमारे न्यायिक तंत्र को इतना मजबूर कर दे रहे हैं कि वो एक लोकतांत्रिक ढांचे के अंदर एक पुलिस तंत्र के डंडे से राष्‍ट्रहित के नाम पर हमे हांक रही है। पत्रकार काजमी के बेटे तोराब और शोजेब अपने पिता के न्यायालय आने के इंतजार में अपने वकील महमूद पारचा के साथ न्यायालय परिसर में मौजूद थे। बारह बजे जिस तरह से वीडियो लिंक द्वारा काजमी को न्यायालय में पेश किया उसके पीछे कई बड़े और अहम सवाल थे, इसीलिए उनके एडवोकेट महमूद पारचा को भी कोई सूचना नहीं दी गई।

दरअसल, आतंकवाद के नाम पर निर्दोर्षों को झूठ के सहारे फंसाए रखने के साथ ही एक ऐसा जनमत भी लम्बे समय से तैयार करने की कोशिश हो रही है कि आतंकवाद के आरोपियों को न्यायालय लाना खतरे से खाली नहीं है। इसके लिए दो तरीके इजाद किए हैं या तो विडियो लिंक द्वारा या फिर जेल में ही न्यायिक कार्रवाई को करने की कोशिश की जा रही है। इसकी शुरुआत संकट मोचन के धमाकों के आरोपी वलीउल्ला से हुई। जिस पर न्यायाल में वकीलों द्वारा हमला करवाया गया और एक जनमत तैयार किया गया कि वो एक खतरनाक आतंकवादी है। जबकि वलीउल्ला पर लगाए गए सभी आरोप झूठे साबित हुए और उस पर मात्र आर्म्‍स एक्ट का मुकदमा है, 'न्यायालय की भाषा में सुबूत के अभाव में'।

यह सिलसिला यहीं नहीं रुका 23 नवम्बर को यूपी की लखनऊ, फैजाबाद और वाराणसी की कचहरियों में हुए धमाकों के बाद बार एसोसिएशनों ने फतवे जारी कर दिए कि हम केस नहीं लड़ने देंगे। इन कठिन परिस्थितियों में लखनऊ के वकील मो. शोएब ने केस लड़ने का निर्णय लिया और मात्र 22 दिनों में कचहरी धमाकों का जिसे पुलिस मास्टर माइंड बता रही थी उसे बरी करवाया। इसके बाद क्या था जैसे ही मो. शोएब ने तारिक कासमी, खालिद, सज्जादुर्रहमान और अख्तर का मुकदमा लड़ने लगे उन पर कचहरियों में हमले होने लगे। लखनऊ कचहरी में उन्हें चेम्बर से घसीटते हुए पूरे कपड़े फाड़कर पूरी कचहरी में 'हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद' का नारा लगवाया गया और उसके ऊपर से उन पर मुकदमा भी किया गया, जो आज भी है।

बहरहाल, अन्ततः 'न्याय के पहरेदार' होने का दंभ भरने वाले अपने मंसूबे में कामयाब हो गए और कहा कि 'सुरक्षा करणों' से मुकदमा 'जेल की चहारदीवारी' में चलेगा। इस मुकदमें में आज जहां दो लड़कों की फर्जी गिरफ्तारी पर पिछली मायावती सरकार को जन आन्दोलनों के दबाव में आरडी निमेष जांच आयोग बैठाना पड़ा तो वहीं वर्तमान सपा सरकार ने इन्हीं दोनों को छोड़ने का विचार मीडिया माध्यमों के जरिए व्यक्त किया है। सज्जादुर्रहमान लखनऊ केस में बरी हो गया है। पर एक बड़ा और अहम सवाल है कि 'यह कैसा न्याय' जो जेल की चहरदीवारी में हो रहा है तर्क 'सुरक्षा करणों से'? यूपी में जेलों में हो रही सुनवाइयों का लंबे समय से विरोध हो रहा है। क्योंकि ऐसा करके पुलिस अपने पक्ष में दबाव व अनुकूल माहौल बना लेती है।

पत्रकार काजमी प्रकरण की गम्भीरता इसलिए भी बढ़ जाती है कि इसे ईरान से जोड़कार एक अन्तराष्‍ट्रीय आतंकवाद के नेटवर्क का हौव्वा खड़ा किया गया है। हमारे प्रधानमंत्री भी जब बड़े 'चिंतित भाव' में बोलने लगे हैं कि अब पढ़े-लिखे लोग भी ऐसा कर रहे हैं तो वहीं चिदम्बरम देश के सामने आतंकवाद-माओवाद के साथ धार्मिक कट्टरता को खतरा बताते हुए मानवाधिकार आंदोलनों पर निशाना साध रहे हों तो ऐसे में सतर्क होना लाजिमी हो जाता है। पत्रकार काजमी के अन्तराष्‍ट्रीय लिंक जोड़ने की जो मुहिम पुलिस ने चलाई वो फेल होती जा रही है, इसलिए वो वीडियो लिंक के जरिए इस पूरे मामले को चलाना चाहती है। जिस मीडिया को उसने काजमी के बैंक खाते में 'विदेशी रुपए', बाहरी खुफिया एजेंसियों से पूछताछ और ईरान से उनके संबन्धों के नाम पर एक हाई प्रोफाइल आतंकवादी होने का दावा किया था वो सभी दावे झूठे होते जा रहे हैं। इसीलिए पुलिस ने न्यायालय परिसर में इस झूठ के पुलिदें के चश्‍मदीद मीडिया वालों को भी वहां से हटाने की कोशिश की। मानवाधिकार नेता महताब आलम बताते हैं कि इससे पहले भी पुलिस वालों ने रिमांड की अवधि से तीन दिन पहले बिना बचाव पक्ष के वकील को सूचित किए पत्रकार काजमी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया था। जहां तक बाहरी खुफिया एजेंसियों द्वारा जो पूछताछ का सवाल था, उसके बारे में कहा गया है कि ऐसी कोई पूछताछ नहीं हुई। काजमी ने कोर्ट को लिखित शिकायत दी थी कि बिना पढ़े उनसे सादे कागजों पर दस्तखत करवाई गई और ऐसा न करने पर परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे कि धमकी दी गई। इस बात से दिल्ली पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ लिया कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया।

आज मीडिया पर भी सवाल है कि इसी तरह उसने इसके पहले पत्रकार इफ्तेखार गिलानी को लेकर जिस तरह रिपोर्टिंग कर दोषी ठहराया वो अपने बर्ताव को पुलिस के बर्ताव से अलग करे। आज भी पत्रकार काजमी से सम्बन्धित जो भी खबरें आ रही हैं, उसमें देखा जा रहा है कि कुछ मीडिया संस्थान उनकी पुलिस की गिरफ्त वाली मुंह पर कपड़ा बांधी गई तस्वीरें बराबर परोस रहे हैं। इसके पहले भी एक प्रचार तंत्र के बतौर पुलिस के पक्ष में प्रचार किया कि बैंकाक विस्फोटों में शामिल सईद मोरादी ने जिन लोगों से फोन पर बात की उनमें पत्रकार काजमी थे, पर बाद में बात झूठी साबित हुई। वहीं आज इजराइल की खुफिया एजेन्सी मोसाद व अन्य खुफिया एजेंसियों से पूछताछ के नाम पर जिस तरह से बदनाम करने का खेल किया गया, उसका सच भी सामने आ गया है। दरअसल, पुलिस ने पत्रकार काजमी की पत्नी के बैंक खाते में विदेश से जिस 18.78 लाख व काजमी के खाते में 3.8 लाख रुपए होने के नाम पर जो हो हल्ला मचाया उसकी भी असलियत सामने आ गई है। यह पैसा पत्रकार काजमी के बेटे ने चार वर्षों के दौरान दुबई से भेजा था। अब खुली अदालत में हो रही जिरह से पुलिस खुद को बचाने के लिए सुरक्षा के नाम पर वीडियो लिंक द्वारा पेशी करने की कोशिश कर रही है। अब आने वाली पांच मई को देखना होगा कि किस तरह वो नया पैतरा चलती है और क्या लोकतांत्रिक ढांचे के न्यायिक परिसर में ही न्याय की प्रक्रिया चलेगी?

[B]लेखक राजीव यादव स्वतंत्र पत्रकार तथा पीयूसीएल उत्‍तर प्रदेश के प्रदेश संगठन सचिव हैं.[/B]

No comments: