Monday, April 15, 2013

कोयला घोटाला कांड मे एनजीओ पंहूचा सुप्रीम कोर्ट

कोयला घोटाला कांड मे एनजीओ पंहूचा सुप्रीम कोर्ट

Monday, 15 April 2013 17:17

नई दिल्ली । कोयला घोटाला कांड की सीबीआई जांच में सरकार के कथित हस्तक्षेप की एसआईटी से जांच के लिये गैर सरकारी संगठन उच्चतम न्यायालय पहुंचा।

हालांकि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कथित कोयला ब्लाक आबंटन घोटाले से सम्बन्धित सीबीआई जांच में प्रधानमंत्री कार्यालय :पीएमओ: तथा कानून मंत्री द्वारा हस्तक्षेप किये जाने के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है।
उन्होंने कहा कि कोयला ब्लाक आबंटन मामले की सीबीआई जांच में प्रधानमंत्री कार्यालय तथा कानून मंत्री अश्विनी कुमार के हस्तक्षेप के भाजपा के आरोप बिल्कुल निराधार हैं।

खुर्शीद ने कहा कि सीबीआई से जानकारी प्राप्त करना और सुझाव देना तथा हस्तक्षेप करना और दबाव डालना अलग-अलग बातें हैं।
गौरतलब है कि भाजपा नेता अरुण जेटली ने कानून मंत्री अश्विनी कुमार और प्रधानमंत्री कार्यालय पर कोयला ब्लाक आबंटन कथित घोटाले की सीबीआई को मामले के सभी तथ्यों से उच्चतम न्यायालय को अवगत कराने से रोकने का आरोप लगाया था।
खुर्शीद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार मुल्क की सुरक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है  और भारत परमाणु शक्ति के विस्तार के पक्ष में नहीं है।

No comments:

Post a Comment