| Wednesday, 02 May 2012 16:28 |
योग गुरु बाबा रामदेव ने सांसदों पर निशाना साधकर विवाद को जन्म दिया है। योग गुरु ने उन्हें ''डकैत और हत्यारे'' कहा है । सिन्हा ने कहा कि सांसदों और संसद का अपमान और वास्तव में संविधान का अपमान अब सामान्य बात हो गई है । उन्होंने कहा कि जो लोग इसका अपमान करते हैं वे अब बड़े नायक हो गए हैं । उन्होंने कहा, ''यह पूरी तरह गलत है । किसी को यह अधिकार नहीं है, भले ही वह कितना भी बड़ा आदमी हो... इससे लोकतांत्रिक संस्थानों का अपमान होता है ।'' केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने कहा कि रामदेव पूरी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं । भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने कहा, ''इस देश में स्थिति ऐसी हो गई है कि कोई भी कुछ भी बोल सकता है और बच सकता है ।'' उन्होंने कहा, ''किसी पर भी कोई नियंत्रण नहीं है । बहरहाल मैं आश्चर्यचकित हूं कि रामदेव ने ऐसी टिप्पणी की । बिजली में कटौती के खिलाफ मैंने भी सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन किया इसलिए मुझे भी अपराधी बताया जा सकता है । लेकिन मैं उनसे ऐसी टिप्पणी की उम्मीद नहीं कर रहा था ।'' कांग्रेस सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि संसद और सांसदों का चरित्र हनन स्वीकार्य नहीं है । |
Wednesday, May 2, 2012
‘‘डकैत और हत्यारे’’ हैं सांसदः रामदेव
''डकैत और हत्यारे'' हैं सांसदः रामदेव
No comments:
Post a Comment