Follow palashbiswaskl on Twitter

ArundhatiRay speaks

PalahBiswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity No2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Jyoti basu is dead

Dr.B.R.Ambedkar

Sunday, June 9, 2013

Rihai manch won't let the Nimesh Commision report have the same fate as Maliyana. Indefinite Dharna demanding Justice for khalid mujahid completes 19th day.




RIHAI MANCH
(Forum for the Release of Innocent Muslims imprisoned in the name of Terrorism)
----------------------------------------------------------------------------------

मलियाना के जांच आयोगों जैसा हश्र नहीं होने देगे निमेष आयोग का- रिहाई मंच
उन्नीसवें दिन भी जारी रहा खालिद मुजाहिद के हत्यारे पुलिस व आईबी
अधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए रिहाई मंच का अनिश्चित कालीन धरना

लखनऊ 9 जून 2013/ खालिद मुजाहिद के हत्यारे पुलिस व आईबी अधिकारियों की
गिरफ्तारी, आरडी निमेष आयोग की रिपोर्ट पर सरकार एक्शन टेकन रिपोर्ट जारी
कर दोषी पुलिस व आईबी के अधिकारियों को गिरफ्तार करने और आतंकवाद के नाम
पर कैद बेगुनाहों को तत्काल रिहा करने की मांग को लेकर रिहाई मंच का
अनिश्चित कालीन धरना उन्नीसवें दिन भी जारी रहा। आज क्रमिक उपवास पर
रिहाई मंच के इलाहाबाद के प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह बैठे।

दिल्ली से आईं पीपुल्स यूनियन फाॅर डेमोक्रेटिक राइट्स की मेघा बहल ने
कहा कि आज जिस तरह से निमेष कमीशन को लेकर पूरे देश में बहस हो रही है
ठीक इसी तरह 1987 में मलियाना दंगों के बाद कई कमीशन और इन्क्यारियां
बैठाई गईं जैसे सीबीआई जांच गंगा कैनाल अपहरण और हत्या कांड, श्रीवास्तव
कमीशन, ज्ञान प्रकाश पैनल, सीबीसीआईडी इन्क्वारी जंगी सिंह डीआईजी पुलिस,
आई प्रीजेन्स यूपी द्वारा विभागीय जांच, मजिस्टीरियल जांच एडीएम फतेहगढ़
श्री कृष्णा इन 6 जांचों के साथ भी राज्य सरकारों ने निमेष आयोग जैसा
बर्ताव किया। जिन पुलिस वालों को बर्खास्त किया गया उनको बाद में प्रमोशन
दे दिया गया। ऐसे में जब निमेष कमीशन ने दोषियों को दंडित करने की बात
कहीं है और जिनमें कुछ पुलिस वालों को प्रमोशन भी मिल चुका है, तब यह
स्थिति बहुत भयावह हो जाती है। इससे पूरे राज्य के तंत्र द्वारा
मुसलमानों के प्रति भेद-भाव को संस्थागत रुप में देखा जा सकता है।

इलाहाबाद से आए हाईकोर्ट के अधिवक्ता फरमान नकवी ने कहा कि अखिलेश यादव
यह कहकर कि वो तो छोडना चाहते हैं लेकिन अदालत उनके अपील को खारिज कर दे
रही है, मुसलमानों को गुमराह करने वाला है। क्योंकि जिस आधे-अधूरे मन से
सपा सरकार ने बेगुनाहों की रिहाई की अपील बिना किसी ठोस और तार्किक दलील
के दाखिल की उसमें कोर्ट को ऐसा ही फैसला सुनाना था, और यही अखिलेश सरकार
चाहती भी थी।

धरने के समर्थन में बस्ती से आए सामाजिक कार्यकर्ता मज़हर आज़ाद ने कहा
कि जब किसी मुसलमान या आदिवासी को पुलिस पकड़ती है तो कुछ मिनटों में ही
आतंकवादी और माओवादी कह कर उसके विदेशी आतंकियों के साथ क्या सम्बंध थे
के पुख्ता प्रमाण कह कर ढोल पीटने लगती है पर जब वही बेगुनाह छूटता है तो
क्यों नहीं सरकार बताती की इन पुलिस वालों के किन आतंकी संगठनों से संबंध
थे। आखिर जिस गोला-बारुद की बरामदगी का दावा पुलिस वालों ने किया वो कहा
से आया था।

इंडियन नेशनल लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो0 सुलेमान और रिहाई मंच के
अध्यक्ष मो0 शुऐब ने कहा कि सपा सरकार ने आरडी निमेष जांच आयोग पर अपनी
एक्सन टेकन रिपोर्ट कैबिनेट में नहीं लाकर सरकार ने पूरे देश को
असुरक्षित कर दिया है। क्योंकि खालिद के हत्यारोपी विक्रम सिंह, बृजलाल,
अमिताभ यश, मनोज कुमार झा जैसे दोषी पुलिस अधिकारियों पर निमेष अयोग जिस
गंभीरता से सवाल उठाया है, वो साफ करता है कि इन पुलिस अधिकारियों ने किस
तरह तारिक-खालिद के पास से आरडीएक्स और दूसरे विस्फोटक पदार्थ जो
आतंकवादी इस्तेमाल करते हैं बरामद दिखाया। इससे साफ हो जाता है कि ऐसे
तमाम विस्फोटकों तक पहुंच इन अधिकारियों की है, लिहाजा इनका खुले घूमने
राष्ट्र की सुरक्षा को खतरे में डालना और आतंकवाद को बढ़ावा देना होगा।
नेताओं ने कहा कि सपा सरकार जकब तक आतंकवाद में संलिप्त पुलिस अधिकारियों
को गिरफ्तार नहीं करती तब तक यह अनिश्चित कालीन धरना चलता रहेगा। क्योंकि
यह राष्ट्र की सुरक्षा का सवाल है, जिसे हमे हर कीमत पर बचाना ही होगा।

घरने का संचालन अनिल आजमी ने किया। धरने को रिहाई मंच के इलाहाबाद के
प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय पिछडा समाज महासभा के
राष्ट्रीय सचिव शिव नारायण कुशवाहा, कानपुर के मो0 आसिम, मकबूल अख्तर,
मसूद अख्तर, सोशलिस्ट फ्रंट के मो0 आफाक,, शिवदास प्रजापति, शीब्ली बेग,
अहसानुलहक मलिक, पीसी कुरील, सैयद मोईद, मो0 आरिफ, देवेस यादव, मो0 शकीम,
रामधनि, गुलाम रसूल, मो0 अब्बास, अनीस अहमद, वेलफेयर पार्टी आॅफ इंडिया
के इलियास, मेराज अहमद, जैबैर जौनपुरी, शाहनवाज आलम और राजीव यादव ने
संबोधित किया।

द्वारा जारी-
शाहनवाज आलम, राजीव यादव
प्रवक्ता रिहाई मंच
09415254919, 09452800752
--------------------------------------------------------------------------------
Office - 110/60, Harinath Banerjee Street, Naya Gaaon Poorv, Laatoosh
Road, Lucknow
Forum for the Release of Innocent Muslims imprisoned in the name of Terrorism
        Email- rihaimanchindia@gmail.com

No comments: