Follow palashbiswaskl on Twitter

ArundhatiRay speaks

PalahBiswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity No2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Jyoti basu is dead

Dr.B.R.Ambedkar

Sunday, June 23, 2013

2014 चुनाव के लिए मोदी ने पार्टी के अभियान की शुरूआत की

2014 चुनाव के लिए मोदी ने पार्टी के अभियान की शुरूआत की

Sunday, 23 June 2013 16:45

पठानकोट :पंजाब: । नरेंद्र मोदी ने कश्मीरियों के जख्मों को भरने और राज्य के विकास के लिए युवाओं को मुख्यधारा में लाने की जरूरत बतायी।

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए एक तरह से पार्टी के अभियान की शुरूआत करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्रद मोदी ने आज कश्मीरियों के जख्मों को भरने और राज्य के विकास के लिए युवाओं को राष्ट्रीय मुख्यधारा में लाने की जरूरत बतायी।

 

अपने आलोचकों की ओर से अक्सर विभाजनकारी व्यक्तित्व बताये जाने वाले मोदी ने अपने आप को ऐसा नेता बताने की कोशिश की जो लोगों को जोड़ता हो। उन्होंने कहा कि वह दलों को साथ लाने और दिलों को जोड़ने के लिए काम करेंगे। 
यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो उनके अधूरे कार्य को पूरा किया जायेगा। 
कश्मीर नीति, अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा पर संप्रग सरकार को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार सभी मोर्चो पर विफल रही है। 
मोदी ने कहा, ''वाजपेयी ने कश्मीर का दिल प्यार, मोहब्बत और बातचीत के जरिये जीतने का प्रयास किया था... अगर वह 2004 में सत्ता में आते तो वह अपनी कश्मीर नीति में सफल होते।''

मोदी ने कहा कि कश्मीरी युवा विकास और प्रगति करना चाहता है और उन्हें राष्ट्रीय मुख्यधारा में लाने की जरूरत है। 
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, ''कश्मीर घाटी के युवा विकास का हिस्सा बनना चाहते हैं। बंदूक खून बहा सकती है लेकिन यह किसी का भला नहीं कर सकती।

उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि एक देश में दो निशान, दो प्रधान और दो विधान, नहीं चल सकते। 
मोदी ने कहा कि आज भी देश में यही स्थिति है। ''देश में दो बॉस है और हम नहीं जानते कि इनमें वास्तविक कौन है।'' उनका इशारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर था। 
रूपये के गिरते मूल्य का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मुकाबला गिरते रूपये से है कि पहले कौन अधिक गिरेगा। 
उन्होंने कहा, ''आपका भविष्य उनके :कांग्रेस नीत संप्रग: हाथों में सुरक्षित नहीं है... हम युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं कर सकते।'' 
मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश को बतायें कि दो मई को पाकिस्तान की जेल में सरबजीत सिंह की मौत के बाद उन्होंने क्या किया। 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यह बतायें कि नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय सैनिकों का सिर काटे जाने के कुछ दिन बाद जयपुर में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को शानदार भोज क्यों दिया गया। 
मोदी ने कहा कि वह उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों की त्रासदी से काफी दुखी है। 
गुजरात के मुख्यमंत्री ने कल उत्तराखंड के प्रभावित इलाकों का दौरा किया था।

No comments: